Chhath Puja Hairstyle Ideas
छठ पूजा पर अगर आप भी अपने हेयर स्टाइल ( Chhath Puja Hairstyle Ideas ) को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो यहां पर पांच ऐसे हेयर स्टाइल दिखाएंगे जो की बेहद खूबसूरत और आकर्षक है और अगर आप इस तरह के हेयर स्टाइल बनाते हैं तो आपके लुक बहुत ही रॉयल लगेंगे साथ ही यह हेयर स्टाइल काफी प्रचलित है लड़कियों को इस तरह की हेयर स्टाइल काफी पसंद भी आती है तो इस छठ पूजा पर ट्राई कर सकते हैं इस हेयर स्टाइल को |
Hairstyle Ideas
छठ पूजा महत्वपूर्ण त्योहार में से एक है और इस पर्व को बड़े ही आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है और छठ पूजा के अवसर पर महिलाएं ट्रेडिशनल कपड़े पहनती है और साथ ही अपने बालों को खूबसूरत तरीके से भी सजाना चाहती है तो अगर आप भी छठ पूजा ट्रेडिशनल आउटफिट और आप कुछ ऐसे खोज करें जो की खूबसूरत लगे तो यहां पर हम आपके लिए छठ पूजा स्पेशल हेयर स्टाइल आइडिया बताएंगे और साथ ही जिसे आप आसानी से बना सकती है और यह काफी अच्छे स्टाइल है |
क्लासिक बन
क्लासिक बन हेयरस्टाइल हमेशा चलन में रहता है और हेयर को ऊपर की तरह बांधकर गजरे और फूलों से सजा सकते हैं, इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले एक ऊंची पोनीटेल बनाए और फिर इसे गोल करके बांध दे और ब्रेड से इसे बंद और साथ ही इसे हेयर पिन से सपोर्ट कर सकते हैं |
डच ब्रैड
यह एक ट्रेंडी और खूबसूरत हेयर स्टाइल ( Hairstyle Ideas ) है जिससे खास तौर पर शादी पार्टी में तैयार हो होती है तो महिलाएं बनवाती है और इसे बनाने के लिए बालों को पीछे करके आप किसी भी क्लच की मदद से सजा सकते हैं और यह काफी इजी हेयर स्टाइल है खासकर अगर आप गाऊन पहन रही है तो आप ट्राई कर सकते हैं काफी शानदार लगते हैं |
फिशटेल ब्रैड
छोटी बच्ची पर यह हेयर साल काफी आकर्षक लगते हैं फिस्टल ब्रेड हेयर स्टाइल आपको एक आकर्षक और खास लुक प्रोवाइड करती है और खास तौर पर इसे विशेष अवसर पर बनाए जाते हैं जो की बेहद सुंदर लगती है और इस हेयर स्टाइल बनाने के लिए बालों को सबसे पहले बालों को दो हिस्सों में ले फिर एक दूसरे के ऊपर से छोटी-छोटी हिस्से लेते हुए इसका चोटी बना ले और यह काफी अच्छे लगते हैं |
Read more…..
- hair style for girls: इस दिवाली पर बनाए यह 5 हेयर स्टाइल हर कोई आपकी तारीफ करेंगे
-
Mehandi ka design simple: इस छठ पूजा पर लगाएं लड़कियां यह 7 सिंपल एंड स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन
हाफ-अप, हाफ-डाउन स्टाइल
यदि आपको एक मिनिमम लुक चाहिए तो आप इस हेयर स्टाइल को बना सकते हैं और यह काफी सिंपल है इसे बनाने के लिए सबसे पहले बालों को आधा हिस्सा ऊपर बांध ले और बालों को हल्का पोनीटेल करके बांधे और फिर आधा नीचे का हिस्सा खुला रखें और इसे आप रिबन या फिर हेयर पिन से सजा सकते हैं ताकि और भी खूबसूरत लगे और इसे बनाने में आपको बिल्कुल भी अधिक समय नहीं लगेगा |
प्लेन सीधा बाल
अगर आप ज्यादा डिजाइन वाले हेयर स्टाइल ( Hairstyle Ideas ) पसंद नहीं करते हैं तो आप इस तरीके से प्लेन हेयर स्टाइल बनाकर भी लुक को आकर्षक बना सकते हैं और इसे सीधे आपको बैक में पिन या फिर क्लच को लगा ले और बालों को आप हेयर एसेसरी से सजा सकते हैं, ताकि और भी सुंदर लगे और अगर आप चाहते हैं इसमें कुछ नया लुक तो आप इसमें कुछ हेयर एसेसरी को ऐड कर सकते हैं जिससे और भी सुंदर लगे और इसे आप हेयर बैंड के साथ सजा सकते हैं यह भी अच्छी लगती है |
सारांश
छठ पूजा लुक को चार चांद लगाने के लिए यह हेयर स्टाइल ( Chhath Puja Hairstyle Ideas ) न केवल आपको निखरेगी साथ ही इस पर्व की रौनक भी बढ़ाएंगे और हेयर स्टाइल को ट्राई करते हैं तो इस पवन अवसर को और भी खास बना सकते हैं इस तरह को ट्राई करके और अगर आप इस तरह के हेयर स्टाइल को बनाते हैं तो इस छठ पूजा में सभी का ध्यान आकर्षित आपकी तरफ रहेगी और एक काफी सुंदर है और देखने वाले भी तारीफ करेंगे तो
अगर आपको यह हेयर स्टाइल ( Chhath Puja Hairstyle Ideas ) पसंद आए तो अपने दोस्तों और फैमिली में शेयर कर दे साथ ही आप कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर साझा कर सकते हैं यह हेयर स्टाइल कैसी लगी इसी तरह के और सारे फैशन से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||
( Image credit pinterest )