easy hair care tips
खराब लाइफस्टाइल और प्रदूषण की वजह से बालों में काफी नुकसान होता है और इसलिए जरूरी है कि आपके बालों को अच्छे से देखभाल की जाए साथ ही बालों को हेल्दी और चमकदार बनाने के लिए ऑयलिंग करना बहुत ही जरूरी होता है और कुछ ऐसे तेल होते हैं जो की बालों के लिए ( easy hair care tips ) काफी फायदेमंद माने जाते हैं और साथ ही बालों को पोषण देने काम करता है और बाल को हेल्दी और मजबूत बनाते हैं तो अगर आपको नहीं पता है कौन सा तेल है जिसे आपके बालों में लगाना चाहिए तो इसके बारे में हम आपको बताएंगे ?
hair care tips
बिजी लाइफस्टाइल के कारण बाल झड़ना और बाल धीमी गति से बढ़ाना यह समस्या सभी के साथ हो रही है और कई लोगों का बाल आधे हो चुके हैं और साथ ही तनाव और गलत देखभाल के कारण भी यह समस्या होती है लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है प्रकृति तेल में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो कि हमारे बालों को मजबूत और स्वस्थ रखने के काम करता है तो आईए जानते हैं कौन से ऐसे तेल है जो की बालों को तेजी से बढ़ते हैं और साथ ही बालों को अंदर से मजबूत करने का काम करते हैं |
नारियल का तेल
नारियल तेल ( easy hair care tips ) हम बचपन से इस्तेमाल करते आ रहे हैं और यह तेल काफी लोकप्रिय है और सबसे फायदेमंदों में से यह एक तेल है और साथ ही इसमें एंटी ऑक्सीडेंट और लिरिक एसिड पाए जाते हैं जो की बालों को अंदर से नमी देते हैं और साथ ही बालों को मजबूत करता है तो नारियल तेल भी बालों के लिए काफी फायदेमंद है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं |
नारियल तेल के कुछ फायदे
- बालों में रुशी को कम करता है |
- बालों को हेल्दी बनाए रखते हैं साथ ही बालों को टूटने से भी रोकते हैं ए
- बालों को चमकदार और मुलायम यानी कि शाइनी बनता है नारियल तेल |
- बालों में अंदर से नमी प्रदान करता है जिससे बालों को ग्रोथ होती है |
तेल का कैसे इस्तेमाल करें
- नारियल तेल का इस्तेमाल करने से पहले सबसे पहले नारियल तेल को गर्म कर ले और एक कोई सा भी पतीला ले और पानी को गर्म करें जब पानी गर्म हो जाए तो कोई भी कटोरी में तेल के रखकर पानी के ऊपर से कटोरी को रखें और थोड़ा गर्म करके इसे स्कैल्प और बालों पर लगाएं|
- 30 मिनट तक लगा कर रखें और फिर बाद में हल्के शैंपू से बालों को धो ले और इसे आप हफ्ता में दो से तीन बार इस्तेमाल करे|
Read more….
- Skin Care Tips at Home in hindi: दिवाली पर दिखना है सबसे अलग? फॉलो करें 1टिप्स करें हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज़
-
Papaya & Honey Face Pack: पपीता और शहद से बनायें 1 फेस पैक, बेजान त्वचा भी करने लगेंगी ग्लो
बादाम का तेल
बालों के लिए बदाम का तेल भी काफी फायदेमंद होती है क्योंकि इस ऑयल में विटामिन ए और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो की बालों को पोषण देता है और साथ ही बालों को मजबूत बनाने का काम करता है और अगर आपके बालों को विकास रुक गई है तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं और साथ ही डैंड्रफ से लड़ने में मदद करता है तो नारियल तेल के अलावा बादाम तेल भी बालों में लगाया जा सकता है |
बादाम तेल बाल में लगाने के कुछ फायदे
- बाल अधिक टूटने की समस्या है तो यह बालों को टूटने से रोकता है |
- डैंड्रफ से लड़ने में बादाम तेल मदद करता है |
- बालों को हेल्दी और चमकदार साथ ही मुलायम बनाता है और बालों को पोषण देते हैं|
बादाम तेल का इस्तेमाल कैसे करें
- बादाम तेल को भी गर्म करके लगाने से बाल अधिक ग्रो होते हैं और इसे गर्म करने के लिए सबसे पहले कोई सभी बर्तन में पानी को गर्म कर ले और पानी के ऊपर से कोई कटोरी में रखकर तेल को रखें और थोड़ा गर्म करके इस तेल को स्कैल्प और बालों पर लगाएं|
- तेल को बालों 30 से 40 मिनट तक लगा कर रखें और तय समय के बाद इसे हल्के शैंपू बालों को धो ले |
- और इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में दो बार जरूर करें चाहे तो एक बार कर सकते हैं लेकिन दो बार करते हैं तो आपको अधिक फायदे होंगे साथ ही कई सारी समस्या से आपको छुटकारा दिलाएंगे |
सारांश
तो यह थी दो तेल जिसका इस्तेमाल आप बालों के लिए कर सकते हैं साथ ही यह तेल बालों को अंदर से ग्रो करने में मदद करते हैं और अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपने फैमिली और फ्रेंड में शेयर कर दे हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और साथ ही आप कमेंट सेक्शन में लिखकर अवश्य बताएं अपनी राय की आर्टिकल कैसी लगी इसी तरीके की और सारे ब्यूटी और लाइफस्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद ||
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। zindagisuhana.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।