Chhath Pooja Jhumka Designs
इंडियन वेयर को स्टाइलिश और खूबसूरत लुक देने के लिए हम आपके लिए कुछ झुमका का डिजाइन ( Chhath Pooja Jhumka Designs ) लेकर आए हैं जो कि हर ड्रेस के साथ आसानी से मैच हो जाएगी और ही इस छठ पूजा के लिए आप कुछ बेहतरीन डिजाइन खोज रहे है जिसे आप पहन सके तो यह काफी सुंदर डिजाइन है |
Jhumka Designs:
झुमका भारतीय आभूषण का अभिन्न हिस्सा है जो कि किसी भी पारंपरिक लुक को आकर्षक बनाने का काम करते हैं चाहे आप सूट पहने या फिर साड़ी झुमका हर तरह के आउटफिट के साथ पहने जाते हैं और अगर आप भी इस छठ पूजा पर ट्रेडिशनल आउटफिट पहन रहे हैं और उसे खूबसूरत और स्टाइलिश बनाने के लिए झुमको को वेयर करना चाहती है तो यहां पर हम आपको कुछ बेहतरीन डिजाइन के बारे में बताएंगे जो कि आपको फैशनेबल और एलिगेंट रखेंगे साथ ही अगर आप इस तरह के झुमके को पहनते हैं तो हर कोई आपकी तारीफ करेंगे क्योंकि यह काफी सुंदर झुमके हैं |
पर्ल झुमके
पर्ल झुमका का फैशन हमेशा बना रहता है क्योंकि यह महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय है और इस झुमके को सिंपल सूट या फिर साड़ी किसी के साथ पहना जा सकता है और यह झुमके खास कर पार्टी वियर लुक और ब्राइडल लुक के लिए परफेक्ट होते हैं और पहन कर अपने लुक को और एनहांस कर सकते हैं यह सफेद मोतियों से सजे और झुमका क्लासिक और हल्के होते हैं जो की अनारकली सूट हो या फिर साड़ी हर आउटफिट के साथ बेहतरीन लगते हैं |
कुंदन झुमके
खास तौर पर कुंदन झुमके को खूबसूरती और चमक के लिए जाने जाते हैं और यह झुमका शादी पार्टी या फिर त्यौहार पर पहने जाते हैं और इस झुमका को खास कर साड़ी के साथ पहना जाता है जो की काफी शानदार लगते हैं और आप किसी पारंपरिक समारोह के लिए झुमके को सेलेक्ट कर सकते हैं और यह झुमका की शानदार और स्टाइलिश डिजाइन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा |
चांदबाली झुमके
चांद वाली झुमका खास तौर पर लड़कियों को काफी पसंद होता है यह झुमके चांद की तरह गोल होते हैं और यह एक राजस्थानी डिजाइन है जो कि भारत के हर कोने में पहनती है और खासकर इन्हें किसी शादी या फिर फेस्टिवल के मौके पहना जाता है और इन मौके पर अच्छी भी लगते हैं लहंगे साड़ी के साथ भी चांद वाली झुमका आपको रॉयल लुक देते हैं और इसमें आपको कुंदन गोल्ड प्लेटेड और मीनाकारी झुमके जैसे कई सारे शानदार ऑप्शन मिल जाएंगे जो कि आपको एक रॉयल लुक देते हैं |
Read more…..
- Bangles Design Fancy: ये 7 बैंगल्स की अट्रैक्टिव डिज़ाइन आपके लुक की रौनक में चार चाँद ला देगी।
- Stylish mehndi design: करवा चौथ के लिए 7 सरल मेहंदी डिजाइन,अपने खास दिन को बनाएं और भी खास
ओक्सिडाइज्ड झुमके
अभी ऑक्सिडाइज्ड झुमके का काफी फैशन चल रहा है, और खास तौर इन्हें कुर्ता सेट साड़ी या फिर कुर्ती के साथ पहना जा रहा है और यह झुमके ऑफिस और कॉलेज लुक के लिए बेहतरीन होते हैं और साथ ही ने कैजुअल से लेकर ट्रेडिशनल कपड़े पर और हर ओकेजन में पहना जा सकता है और आप किसी भी ड्रेस के साथ पहनते हैं झुमके सुंदर लगते हैं और अभी इस ज्वेलरी का भी काफी फैशन चल रहा है |
झूमर झुमके
यह झूमर स्टाइल झुमका क्लासिक डिजाइन है जो कि आसानी से किसी भी ट्रेडिशनल कपड़े के साथ मैच हो जाते हैं और साथ ही खूब बिकता है यह झुमके फैशनेबल होते हैं और साथ ही इनका जो डिटेल वर्क किया होता है वह की एक भव्य रूप देता है और खासकर आप इसे अनारकली घाघरा-चोली सिल्क साड़ी के साथ पहन सकते हैं इसके साथ पहनने से आपको ग्लैमरस लुक मिलते हैं और साथ ही आप इसके साथ बालों को हल्का बांध कर रख सकते हैं जिससे आपका लुक और भी निखरता है |
सारांश
यह थी कुछ झुमका की लेटेस्ट और फैशनेबल डिजाइन ( Chhath Pooja Jhumka Designs ) जिसे आप इस छठ पूजा पर जरूर ट्राई करें अगर आपको यह झुमका डिजाइन पसंद आए तो अपने फैमिली और फ्रेंड में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिखकर अवश्य बताएं इस तरह के और सारे झुमका के डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||
( Image credit pinterest )