Birthday gift ideas for kids: 5 साल की लड़कियों के लिए 15 बेस्ट गिफ्ट आइडियाज ||

Birthday gift ideas for kids

बच्चों के जन्मदिन के साथ ढेर सारी खुशियां आती है, और बच्चे के जन्मदिन को सभी रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करते हैं, पेरेंट्स और पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोग कोई ना कोई गिफ्ट जरूर लेकर आते हैं, अगर आप भी किसी बच्चे के पार्टी में जा रहे हैं, और सोच रहे हैं कौन सा गिफ्ट ( Birthday gift ideas for kids ) दे तो आप कोन सा गिफ्ट्स को दे सकते हैं, यह ऑप्शन आपके लिए एक अच्छी विकल्प है |

Birthday gift ideas for kids

gift ideas for kids

हर जन्मदिन पर बच्चों के न सिर्फ उम्र बढ़ती है, बल्कि परिवार और माता-पिता की खुशियां ही बढ़ जाती है, बच्चों का जन्मदिन हर पेरेंट्स सेलिब्रेट करते हैं, किसी पेरेंट्स के लिए बच्चों का जन्मदिन मनाना बहुत ही खुशी का पल होता है, और बच्चे के जन्मदिन के मौके पर बर्थडे पार्टी रखते हैं, जिस पर अपने दोस्तों और रिश्तेदार हो को भी बुलाते हैं,

जैसा कि बच्चों को तोहफा बहुत ही पसंद होती है, और बच्चों ही नही बरकी सभी उम्र के लोगो को भी तोहफा ( Birthday gift ideas for kids ) बहुत ही पसंद आते हैं, बच्चे अपने बर्थडे पर यह उम्मीद करते हैं, कि बर्थडे पार्टी में आने वाले सभी मेहमान और रिश्तेदार हो उनके लिए उनके पसंद के गिफ्ट लेकर आएंगे अगर आप भी किसी के बर्थडे पर जाते हैं, तो आप इन गिफ्ट्स को दे सकते हैं, 5 साल के उनके लड़कियों के लिए यह गिफ्ट ऑप्शन आपके लिए अच्छी होगी तो चलिए आपको बताते हैं|

gift ideas for kids

Smart mini pocket printer

जैसा की 5 साल की लड़कियां पढ़ना स्टार्ट कर देती है, और इस उम्र में अलग-अलग तरह के पेंटिंग भी बनती है, तो उनके लिए आप स्मार्ट मिनी पॉकेट प्रिंटर ( Birthday gift ideas for kids ) दे सकते हैं, जिसे कोई सा भी पेंटिंग को प्रिंट कर सकती है, और इस टाइप की चीजे बहुत ही पसंद हो जाती है |

Smart watch gift for kid

आज के फैशन के दौर में सभी उम्र के लोगों को स्मार्ट वॉच पहनना बहुत ही पसंद है, चाहे बच्चा हो या फिर जवान आप स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें कोई सा भी कार्टून का प्रिंट उसमें हो ताकि बच्चों को पसंद आए

Small bag

इस उम्र के बच्चे स्कूल जाना भी शुरू कर देते हैं, तो आप उनके लिए स्मॉल बैग गिफ्ट कर सकते हैं, चाहे वह सीलिंग बैग हो या फिर स्कूल बैग आप कोई सा भी अच्छा बैग दे सकते हैं, आप इनमें पिंक कलर का सेलेक्ट कर सकते हैं, या फिर कोई सा भी कार्टून का प्रिंट हो बैक पर जैसे कि आजकल कछुआ का प्रिंट वाली बैग काफी ज्यादा प्रचलित है, तो आप इन डिजाइन में बैग को दे सकते हैं |

Reas also..

Butter slime kit

बर्थडे उपहार के लिए आप बटर स्लाइम किट को गिफ्ट कर सकते हैं, इसे खेलना बच्चे बहुत ही पसंद करते हैं, और बच्चे के साथ-साथ बड़े भी इसे खेलते हैं, बटर सलाइन हाथ में नहीं चिपकती है, आप उसका सेट गिफ्ट को सकते हैं, यह गिफ्ट भी बच्चों को बहुत ही पसंद आएगी |

Lcd writing tablet ( Birthday gift ideas for kids ) 

5 साल की लड़कियों का आप राइटिंग टेबलेट गिफ्ट कर सकते हैं, जिस पर वह पढ़ सके या गिफ्ट भी बच्चों को पसंद आएगी और आजकल आपने देखा होगा बच्चों को इस तरह गिफ्ट बहुत ही मिलते हैं, तो आप भी उन्हें ये गिफ्ट दे सकते हैं |

Deck organizer set ( Birthday gift ideas for kids ) 

इस उम्र में बच्चों के पास बहुत सारे खिलौने होते हैं, तो उन्हें आप ऑर्गेनाइज करने के लिए ऑर्गेनाइज सेट दे सकते हैं, यह भी बच्चों को बहुत ही काम आएगी |

Water Bottle

वाटर बोतल बच्चों के लिए एक बेहतरीन गिफ्ट होगी, आप इसमें अच्छी कंपनी का वॉटर बॉटल गिफ्ट कर सकते हैं, और जो रंग-बिरंगे होती है, आप उसे टाइप के भी वाटर वाटर उसे गिफ्ट दे सकते हैं, क्योंकि लड़कियों को इस तरह के बोतल बहुत ही पसंद आती है, तो डिफेनेटली वाटर बोतल को गिफ्ट कर सकते हैं |

Play tent with mat

छोटी सी बच्ची को टेंट वाली घर में खेलना बहुत ही पसंद आता है, और ज्यादातर हो इसी तरह के घर में खेलना ( Birthday gift ideas for kids ) पसंद करती है, तो आप उनको प्ले टेंट मेट के साथ दे सकते हैं, या उनको बहुत ही पसंद आएगी और इसे वह देने वाला का नाम भी याद करेंगे क्योंकि उसे याद रहे की पहली प्ले हाउस किसने गिफ्ट किया था और इस तरह से बच्चों को बहुत ही पसंद आती है | इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकते हैं |

colorful hairpins

लड़कियों को हेयर पिन लगाना जैसा की बहुत ही पसंद होता है, और वह चाहे बच्चे ही क्यू ना हो लड़कियों को कलरफुल हेयर पिन बहुत ही पसंद होती है,तो आप उन्हें हेयर पिन दे सकते हैं, इसमें आप अलग-अलग तरह के हेयर बैंड भी दे सकते हैं, आप इसमें पिंक कलर को सेलेक्ट कर सकते हैं, पिंक कलर भी लड़कियों को बहुत ही पसंद आती है |

Cute pink shoes

अगर आप 500 के आसपास में कोई बजट फ्रेंडली गिफ्ट देना चाहते हैं, शूज गिफ्ट कर सकते हैं, यह लड़कियों को बहुत ही पसंद आएंगे इसमें आप चाहे तो महंगी वाले शूज भी गिफ्ट कर सकते हैं| आप बच्चों को बेस्ट क्वालिटी के शूज खरीद कर दे सकते हैं, अगर आपको मार्केट से ले पाना मुमकिन नहीं है, तो आप ऑनलाइन से ऑर्डर कर सकते हैं, इसमें आप अच्छी क्वालिटी और मटेरियल से बने हुए शूज को गिफ्ट करें ताकि बच्चों को पहनने के बाद कंफर्टेबल लगे |

kids floor lounger ( Birthday gift ideas for kids ) 

अगर आप चाहते हैं, कि आपका गिफ्ट सबसे अलग और यूनिक हो तो आप बच्चों के लिए फर्श लाउंजर गिफ्ट कर सकते हैं ,इसमें आप कार्टून वाली जो होती है, आप उसे डिजाइन में गिफ्ट कर सकते ,हैं ताकि इसमें बच्चे बैठकर खेल सके या फिर पढ़ाई भी कर सके |

Diy bead jewelry making kits ( Birthday gift ideas for kids ) 

5 साल की बच्ची को कुछ नया बनाना बहुत ही पसंद होता है, तो अपने ज्वेलरी मेकिंग किट को दे सकते हैं |

Electric car for kids ( Birthday gift ideas for kids ) 

लड़कियों को भी कार चलना बहुत ही पसंद होती है, तो आप उन्हें इलेक्ट्रिक कार गिफ्ट कर सकते हैं, इसे आप 1 ईयर के बच्चो से लेकर 10 ईयर तक के बच्चों को आप इलेक्ट्रिक कर गिफ्ट कर सकते हैं, इसमें आप चाहे तो और सारे खिलौने जो होते हैं, खेलने वाले वह भी दे सकती है |

Teddy bear

लड़कियों को टेडी बेयर बहुत ही पसंद आते हैं, अगर आपको कुछ भी समझ में नहीं आए तो आप टेडी बेयर उन्हें गिफ्ट ( Birthday gift ideas for kids ) कर सकते हैं, उनके लिए एक अच्छा गिफ्ट हो सकता है, आप इसमें अलग तरह के टेडी बेयर को दे सकते हैं, टेडी बेयर देखकर लड़कियां के चेहरे पर खुशी हो जाती है |

gift for kid

Birthday gift ideas for kids आप इन 14 गिफ्ट में से कोई सा भी गिफ्ट लड़कियों को गिफ्ट कर सकते हैं, यह गिफ्ट लड़कियों को बहुत ही पसंद आएगी इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी जगह से ले सकते हैं, और यह सारे गिफ्ट आपके बजट में आ जाएगी आप अपने बजट के अनुसार से इन गिफ्ट को खरीद सकते हैं |

हमें उम्मीद है, कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी पसंद है, तो अपने दोस्तों और फैमिली जरूर शेयर करें इसी तरह के पोस्ट करने के लिए हमारे साथ बहुत-बहुत जुड़े रहे धन्यवाद!!

फोटो साभार : pexels

Related Posts

Thanks for stopping by! I'm Radhika Kumari, your friendly companion on this adventure called life. As the author of "Zindagi Suhana," I paint each post with the vibrant hues of my experiences, passions, and the little joys that make life truly beautiful. Let's connect and share smiles—because life is about those breathtaking moments. Your thoughts, feedback, or just a simple "hi" are always welcome. Here's to making this journey fantastic together!

Leave a Comment