best Natural Homemade Face Scrubs
टमाटर का अधिकतर उपयोग हम खाने में करते हैं, क्योंकि टमाटर खाने में न सिर्फ यह स्वादिष्ट होती है, बल्कि यह हमारे चेहरे को रंगत बनाने का भी काम करती है, और अगर आप भी चाहते हैं टमाटर से फेस स्क्रब बनाना तो हम यहां पर तीन होममेड फेस स्क्रब के बारे में बताएंगे जिसे हम अपना कर अपने चेहरे को हेल्दी बना सकते हैं |
Natural Homemade Face Scrubs
टमाटर का सेवन हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है, और इसमें पोटेशियम विटामिन सी विटामिन ए जैसे पोषण तत्व पाए जाते हैं, जो कि हमारे शरीर के लिए काफी हेल्दी होती है, लेकिन क्या आपको पता है, कि टमाटर से हम अपने चेहरे को भी ग्लोइंग बना सकते हैं, अगर आपको नहीं पता है, तो चलिए हम आपको इस स्क्रब बनाना बताएंगे जिसे आप अपने चेहरे पर अप्लाई करके अपने चेहरे को ग्लोइंग और चमकदार बना सकते हैं |
टमाटर शहद और कॉफी स्क्रब
टमाटर कॉफी और शहद का स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर का मैश कर ले और मैश करने के बाद एक चम्मच शहद को मिला दे और अब इसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर को मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले और अब स्क्रब को अपने चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाए और लगाने के 5 से 10 मिनट तक ऐसे ही सूखने के लिए छोड़ दे और बाद में इसे गुनगुने पानी से धो ले शहद आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाएं साथ में काफी आपकी स्किन को डेट किसी की समस्या को खत्म करेंगे |
टमाटर दही स्क्रब
टोमेटो और दही का स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले एक टमाटर की पेस्ट बनाकर उसे किसी भी एक कटोरी में निकाल ले और अब इसमें एक चम्मच फ्रेश दही को मिला दे, और इसका पेस्ट तैयार कर दे और अभी से हल्के हाथों से गर्दन और अपने चेहरे पर फेस स्क्रब करें और इस स्क्रब करने के कुछ देर बाद इसे ठंडे पानी से धो ले यह स्क्रब चेहरे के लिए काफी फायदेमंद है |
Read more….
- Banana face pack for glowing skin: केले के छिलके से बनाएं 3 फेस पैक, चेहरे पर लगाते ही आएगा निखार ||
-
Skin care tips for teenage girl: दही के साथ इन 3 चीजों को मिलाकर बनाए फेस पैक, ग्लोइंग दिखेगी स्किन
टमाटर चीनी का फेस स्क्रब
वैसे तो टमाटर के कई सारे तरह से फेस स्क्रब तैयार किया जाता है, लेकिन टमाटर और चीनी का फेस स्क्रब काफी महिलाएं और लड़कियां इस्तेमाल करती है, और इसका फायदा भी बहुत ही मिलता है, तो आप ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, सबसे पहले टमाटर को मिक्सी जार में रखकर अच्छी तरह से पीस ले और अब पीसने के बाद इसमें एक पीस चीनी को ऐड करें और आप चाहे तो बेसन भी मिल सकते हैं, और बेसन मिलने के बाद इसे अच्छी तरह से पेस्ट को तैयार कर ले और उसे धीरे-धीरे अपने चेहरे पर मसाज करें
और मसाज करने के 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो ले और फिर ठंडे पानी से धोकर चेहरे को किसी भी सुखा यानी की साफ कपड़े से पोंछ ले और इसके बाद अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाए यह इसका आपकी चेहरे के चमकदार बनाएगी |
यह टमाटर की फेस स्क्रब वाले टिप्स आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह टिप्स पसंद आए तो अपने फ्रेंड्स में जरूर शेयर करें और इसी तरह के ब्यूटी, फैशन और लाइफस्टाइल से रिलेटेड आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिइस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा Zindagisuhana.com नहीं करता है ||