best lipstick for dusky Skin
अगर आप की स्किन टोन डस्की है, और रोज नए-नए लिपिस्टिक ट्राई करके थक चुके हैं, लेकिन फिर भी समझ नही आ रहा है, को कोन सा सेड को आप लगाए तो हम आपको कुछ ऐसे लिपिस्टिक से बताएंगे जो आपकी स्किन टोन पर बिल्कुल परफेक्ट लगेगी, ( best lipstick for dusky Skin ) आपकी त्वचा चाहे जैसी भी हो सावली या फिर गोरी लेकिन एक अच्छे मेकअप के साथ साथ अट्रैक्टिव लिपस्टिक होना उतनी ही ज़रूरी है | हालाकि सावली त्वचा वाली महिलाओं को लिपस्टिक के परफेक्ट से ढूंढने में परेशानी होती है आईए जानते हैं, डार्क स्किन के लिए कौन-कौन से लिपस्टिक बेहतर है |
lipstick for dusky Skin
शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, शादी यानी कि मेकअप और मेकअप लिपस्टिक के बिना अधूरा है, अगर आप मेकअप ना भी करो और हल्के से लिपस्टिक लगा लो तो फेस पर अलग ही चमक आती हैं, चेहरा एकदम गॉर्जियस दिखने लगता है, कहते हैं, गोरे लोगों पर सभी लिप कलर सूट करते हैं, लेकिन जो थोड़ी सावली यानी डस्की स्किन टोन की महिलाएं सोचते हैं, कि हम किस कलर के लिपस्टिक खरीदे जिससे हमारे पैसे वेस्ट ना हो( best lipstick for dusky Skin ) सबसे अलग खूबसूरत और गॉर्जियस भी दिखे तो आज हम आपको 10 लिपस्टिक का सेड बताएंगे जिन्हें सावली स्किन वाली महिलाएं के लिए है |
- Nude
- Red
- Pink
- Brown
- Rose pink
- Berry lipsticks
- Copper Brown
- Chocolate
- Peach lipstick
- Magenta lipstick
Nude
अगर आप सिंपल और फॉर्मल लुक चाहते हैं, तो न्यूड सेड के बेहतर और कोई नहीं हो सकता अपने होठों को और सावधानी से न्यूड लिपस्टिक ( best lipstick for dusky Skin ) लाइन करे और आसानी से लिपिस्टिक लगाए , न्यूड सेड लिपिस्टिक में सावली महिलाएं खूबसूरती निखर कर सामने आती है |
Red
अगर आपकी डस्की की है, तो आप रेड कलर का लिपस्टिक को जरूर ट्राई करें आप किसी पार्टी या फिर किसी फंक्शन के लिए रेड कलर लिपस्टिक को लगा सकती है, या फिर आप डेली के उसे के लिए भी इन्हें उसे कर सकती है, रेड कलर हर किसी का फेवरेट है, सावली त्वचा की महिला पर ये शेड्स काफी सुंदर लगता है, रेड लिप लाइनर से अपने लिप को लाइन करे फिर रेड लिपिस्टिक लगाए, इससे न सिर्फ आपका लुक सबरता हैं, बल्कि आप काफी अलग नजर आती हैं|
Pink
अधिकतर महिलाओं को पिंक कलर बहुत ही पसंद आती है, पिंक कलर के लिपस्टिक को सांवली महिला लगा सकती हैं, काफी प्यारी लुक आती है, और इसमें अगर आप हल्की पिंक कलर को सेलेक्ट करते हैं, तो और भी ज्यादा प्यारी लगेंगे अगर आप मेकअप ना भी कर तो पिंक कलर के लिपिस्टिक लगा लुक परफेक्ट आएगी | आपकी लुक को एकदम गॉर्जियस दिखाएगा |
Brown
वैसे तो ब्राउन कलर हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है, ( best lipstick for dusky Skin ) लेकिन सांवली स्किन टोन वाली लड़कियों के लिए एकदम बेहतरीन ऑप्शन है, इसमें आपको क्लासी है, और स्टाइलिश लुक मिलेगा ऑफिस या फिर आप कॉलेज जाने वाली लड़कियां भी इस लिपस्टिक को लगा सकती है, ब्राउन कलर में आपकी पर्सनालिटी उभर कर आएगी , यह एकदम यूनिक और डिफरेंट है, अगर आप सिंपल आउटफिट पहन रहे हैं, तो भी आप इस कलर के लिपस्टिक हो लगा सकते हैं, ब्राउन कलर सांवली स्क्रीन पर सूट करती है |
Read more
Rose pink
रोज के चमकीले शेड्स सांवली त्वचा पर खूबसूरत नजर आता है, डार्क स्किन के कोरल पिंक और रोज पिंक शेड्स परफेक्ट है, इन शेड्स का इस्तेमाल ( best lipstick for dusky Skin )कर आप अपने लुक को सवार सकती हैं, अपने गुलाब देखा होगा ओ डार्क पिंक कलर का होता है, अगर आपका स्किन टोन थोरी सी सावली है, आपका कलर सावला है, तो आप पर रोज पिंक कलर शेड्स काफी खूबसूरत देखती है|
Berry lipsticks
सांवली स्किन के लिए ये शेड काफी पॉपुलर है, ( best lipstick for dusky Skin ) अगर आप रोज ट्राई कर करके थक चुके हैं, फिर भी समझ में नहीं आ रहा है, कि कौन लिपिस्टिक को ट्राई करें तो आप इस सेट को डेफिनेटली ट्राई कर सकते हैं, आप हेवी ड्रेस पहन रहे तो भी आप इस कलर के लिपिस्टिक शेड्स को लगा सकती हैं|
Copper Brown
सांवली त्वचा वाली महिलाओं के लिए कॉपर ब्राउन लिपिस्टिक परफेक्ट मानी जाती है, ( best lipstick for dusky Skin ) खास बात ये है, की कॉपर ब्राउन सेड्स की लिपस्टिक हर तरह के ड्रेस और पार्टी के लिए बेहतर है, हम हर कलर का आउटफिट वेयर करते हैं, और समझ नही आता है, कैसा लिपिस्टिक को लगाएं तो आप कॉपर ब्राउन लिपिस्टिक को लगा सकती है|
Chocolate
चॉकलेट ब्राउन सेट कॉपर ब्राउन सेट से काफी अलग होता है, ( best lipstick for dusky Skin ) यह काफी गहरा रंग होता है, डार्क स्किन टोन पर नेचुरल नजर आता है, यदि आप सिंपल लुक में रहना चाहते हैं, तो अपने होटों पर चॉकलेट ब्राउन सेड्स को ट्राई करें, यह फैशनेबल और बहुत अगल दिखता है, कुछ हटके दिखना चाहते हैं, डिफेनिटली इस लिपिस्टिक को लगा सकती है|
Peach lipstick
आपने कई बार नोटिस किया होगा अच्छी ड्रेस वेयर करने लेकिन अगर आपका लिपस्टिक सेट अच्छा नहीं है, तो आपका लुक अधूरा सा लगता है, लेकिन जैसे ही आप अपने स्किन टोन से मैचिंग करता हुआ लिपस्टिक लगाते हैं, तो आपका लुक काफी एनहांस हो जाता है, आप अपने स्कीन तो के हिसाब से लिपस्टिक को अप्लाई करें, अगर आपकी स्क्रीन पर अगर सावली है, तो आप पिच कलर लिपिस्टिक को भी अप्लाई कर सकते हैं, पिच कलर लिपिस्टिक काफी प्यारी लगती है, आप हेवी ड्रेस से लेकर सिंपल ड्रेस भी वेयर कर रही है, तो भी आप पिच कलर लिपिस्टिक को लगा सकते हैं |
Magenta lipstick ( best lipstick for dusky Skin )
डार्क स्किन के लिए ये शेड्स की लिपिस्टिक बेहद ( best lipstick for dusky Skin ) पॉपुलर है, ये शेड्स एशियन डार्क अफ्रीकन डार्क टोन के लिए परफेक्ट है, सावली त्वचा पर मैजेंटा लिपिस्टिक शेड्स काफी खूबसूरत नजर आता है, जो आपके सुंदरता में चार चांद लग देता है, मैजेंटा कलर रेड और पिक के कलर कांबिनेशन वाला कलर है, अगर आप कुछ यूनिक कलर ड्रेस वेयर करना चाहते हैं, तो तो भी आप मजेंटा कलर लिपस्टिक को लगा सकते हैं, डस्की स्किन टोन के लिए बेहतरीन लिपिस्टिक है|
best lipstick for dusky Skin : अगर आपकी स्किन टोन सांवली है, तो आप इन 10 का लिपस्टिक को डेफिनेटली लगा सकती है, यह सेट काफी पॉपुलर और यूनिक है, अगर आप हेवी ड्रेस पहन रहे तो भी आप इन शेड को लगा सकते हैं, और शेड सभी स्किन टोन पर अच्छी लगती है|
हमें उम्मीद है, कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी पसंद है, तो दोस्तों और फैमिली में जरूर शेयर करें इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे साथ
धन्यवाद!!