Basic fashion tips for women:
फैशनेबल लिखना हर कोई चाहता है, चाहे कोई त्यौहार हो या फिर शादी पार्टी और कई सारे ऐसी लड़कियां होती है, जो कि कुछ फैशन मिस्टेक कर देती है, जिससे उसका बिल्कुल बेकार सा लगता है, तो आज हम आपको ऐसे 7 बेसिक फैशन सेंस के बारे में बताएंगे जिसे आप अपना कर स्टाइलिश और रॉयल दिख सकते हैं |
Basic fashion tips
महिलाएं किसी भी शादी या फिर पार्टी में जाने से पहले ड्रेस से लेकर एसेसरी तक काफी कन्फ्यूज रहती है, दरअसल साल बात यह है, कि दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं होता सबका बॉडी से अलग-अलग होता है, और ऐसे में जब भी लड़कियां अपनी ड्रेस का सिलेक्शन करती है, तो उन्हें स्टाइलिश यानी कि फैशनेबल देखने के लिए सोचना पड़ता है, ऐसे में अगर आपको भी ऐसी कुछ प्रॉब्लम है, तो हम कैसे कुछ फैशन टिप्स बताएंगे जिसे आप फॉलो कर कर यह स्टाइलिश देख सकते हैं |
Read more…..
- Wedding Fashion Mistakes : शादियों में यह 6 फैशन मिस्टेक करना बंद करें।
- Anarkali Suit tips : अनारकली सूट पहनते समय इन 8 बातों का रखें ध्यान
- Simple mehndi design: हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे ये 10 सिंपल और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइंस
बॉडी शेप
सबसे पहले आपको अपने बॉडी से पर जाने कोई सा भी आउटफिट पहने आप अपनी बॉडी शेप के हिसाब से पहने क्योंकि कोई भी कपड़ा आप पर अच्छी नही लगेगी आपका जो भी शेप है, उसी अनुसार से आप कपड़ा को हमेशा कैरी करें |
सनग्लासेस
आपके पास एक सनग्लासेस जरूर होना चाहिए आज जब भी घर से बाहर निकले आप अपने साथ सनग्लासेस को करी करें यह आपको स्टाइलिश और रॉयल लुक देगी, बहुत सारी लड़कियां आज भी है, जो की सनग्लासेस को नहीं पहनती है, तो आप अपनी बेसिक फैशन सेंस में एक सनग्लासेस को भी ऐड करें |
साफ ड्रेस
कपड़े कोई भी पहने हमेशा आप साफ कपड़े को पहना और हमेशा प्रेस किया होना चाहिए क्योंकि कई बार ऐसा होता है, कि हम जल्दी में होते हैं, और हमारे पास प्रेस करने का टाइम ही नहीं होता है, तो इसके लिए आप पहले से ही कपड़े को साफ और आयरन करके रखें ताकि जब भी आप कहीं जाए आपको उस समय परेशानी ना हो |
फिटिंग
बॉडी शॉप चाहे कोई भी हो आप अपने आउटफिट के फिटिंग पर हमेशा ध्यान दें, अगर आप ज्यादा ढीले कपड़े पहनते हैं, तो इससे आपका लुक बिल्कुल बेकार सा लगता है, तो आप हमेशा फिटिंग कपड़े को पहने फिटिंग का मतलब यह नहीं है, कि आप टाइट कपड़े पहने अगर आप प्लस साइज है तो टाइट कपड़े पहनते हैं, तो और भी आप हैवी दिखते हैं, तो आप ना ज्यादा टाइट और ना ही ढीले कपड़े को पहने |
कलर कॉम्बिनेशन
लड़कियां कलर कॉन्बिनेशन को लेकर परेशान रहती है, तो आप हमेशा एक ही कलर के कपड़े न पहनें आप कलर को कंट्रास्ट करके भी कपड़े को पहन सकते हैं, यह काफी अच्छी लगती है, इसके लिए आप अपने पास कलर कांबिनेशन का चार्ट को बनाकर रख सकते हैं, ताकि अपने आप उसे मिला ले, और तभी आप कलर के कपड़े पहने |
परिस्थति के बारे जानकारी होनी चाहिए
कई बार ऐसा होता है, कि हम ओकेजन के हिसाब से कपड़े को नहीं पहनते हैं, तो यह फैशन मिस्टेक आपको बिल्कुल भी नहीं करना है, परिस्थिति के हिसाब से ही आपको कपड़े पहनना चाहिए जैसे की शादी पार्टी के लिए अलग कपड़े और किसी भी इवेंट के लिए आपको अलग कपड़े रखने हैं, जैसे आप त्योहार पर ट्रेडिशनल कपड़े को पहन सकते हैं, या फिर पूजा करने के लिए ही ट्रेडिशनल कपड़े पहने, कई बार लड़कियां त्योहार पर वेस्टर्न कपड़े पहन लेती है, तो यह आपको बिल्कुल भी नहीं करना है |
ट्रेंडी
ट्रेंडी दिखने के चक्कर में आपको कोई सा भी कपड़े को नहीं खरीदना है, आप हमेशा वही कपड़े खरीदे ( Basic fashion tips for women ) जिसमें आप कंफर्टेबल हो यानी कि जिसे पहन कर आप खुद को कंफर्ट फील कर सके जैसे कि कई बार ऐसा होता है, कि हम पार्टी में हाई हील्स पहन लेते हैं, और थोड़े देर में पैर में दर्द होने लगते हैं, तो यह भी आपको बिल्कुल भी नहीं करता है |
हमें उम्मीद है, कि यह आर्टिकल ( Basic fashion tips for women ) आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह आर्टिकल पसंद है, फैमिली और दोस्तों में शेयर करें |
image credit: freepik