banana ko fresh kaise rakhe
अधिकतर लोग सब्जियां और फल को फ्रिज में रखना अधिक प्रेफर करते हैं लेकिन यदि बात की जाए केला का तो नॉर्मल रूम टेंपरेचर में अच्छा है लेकिन कई बार होता है ऐसा होता है कि केला जल्दी खराब हो जाते हैं यदि आप भी चाहते हैं कि केला को कई दिनों तक फ्रेश रखना तो यहां पर हम आपको banana ko fresh kaise rakhe बताएंगे जिससे आप फॉलो करके तेरे को लंबे समय तक फ्रेश रख सकते हैं, तो आईए जानते हैं टिप्स को ?
इन तरीकों से Banana को रखें कई दिनों तक फ्रेश
केला एक बेहद आम फ्रूट है और इसे काफी लोग खाना भी पसंद करते हैं और ऐसे बाजार में भी बनाना काफी कम कीमत पर वह भी आसानी से मिल जाते हैं और यही कारण है कि हम अधिकतर केला ज्यादा खरीद लेते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि केला सड़कर खराब हो जाता है बात यह है की केला और सारे फल के मुकाबले जल्दी ही पक जाते हैं और काले पड़ने लगते हैं और बात की जाए फ्रिज में स्टोर करने की तो यह सलाह नहीं दी जाती है आईए जानते हैं आप कैसे banana ko fresh kaise rakhe वह भी बिना फ्रिज में रख ही कई दिनों तक बनाना जो फ्रेश रख सकते हैं ?
केले को टांग कर रखें
आपने मार्केट में देखा ही होगा कि केला को टंगा हुआ दअरसल बात यह है कि केला टांगे रहने से खराब जल्दी नहीं होते हैं तो इस चीज को आप ही अपना सकते हैं केले को किसी धागे की मदद से टांग दे ऐसा करने से केला कई दिनों तक खराब नहीं होंगे |
केले को प्लास्टिक में लपेटकर रखें
केले को लंबे समय तक फ्रेश ( banana ko fresh kaise rakhe ) रखने के लिए आप प्लास्टिक का मदद ले सकते हैं आप कोई सा प्लास्टिक से केले को लपेटकर रख दे ऐसा करने से केला जल्दी खराब नहीं होता है और आप चाहे तो सिर्फ, केला को सड़ने से बचने के लिए प्लास्टिक का अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं और आप चाहे तो प्लास्टिक केवल तने वाले पर ही लपेट सकते हैं, ऐसा होता है कि केले से निकलने वाली एथिल नमक गैस वह कम मात्रा में निकलती है जिससे आप केला को बरकरार 5 से 4 दिन तक ऐसा करने से ताजा रहेंगे |
सिरके में धोना भी काम आएगा
केला को खराब होने से बचने के लिए यदि हम एक्सपर्ट की माने तो विनेगर से धोने की सलाह देते हैं विनेगर का इस्तेमाल कुकिंग में किया जाता है और यदि आपके पास विनेगर है तो और इसका इस्तेमाल करना तो आप विनेगर में पानी मिलाना बिल्कुल ना भूले को बेनिगर और पानी से केला को धो लें कई दिनों तक फ्रेश रहेंगे |
महीने तक केले को करें स्टोर
ऐसे कहा जाता है कि केले को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए यदि आप चाहते हैं 30 दिनों तक केले को स्टोर करके रखना है इस उपाय को आप अपना सकते हैं सबसे पहले केले को कोई सा भी एक प्लास्टिक बैग में रखें और इसे फ्रीजर में जमा दे और जब इसका इस्तेमाल करना हो तो उससे पहले आप फिर से निकाल दे और कुछ देर रूम टेंपरेचर पर रखे तब इस केले का आप इस्तेमाल कर सकते हैं |
इसे भी पढ़ें:
- Fridge Cleaning Tips in hindi: गंदा फ्रिज चमचमा जाएगा 10 मिनटों में, ऐसे करें सफा
- Easy Fan Cleaning Tips: बार-बार पंखे में जम जाती है धूल? इन तरीकों से 5 करें क्लीनिंग, नए जैसा दिखेगा सीलिंग फैन
केला खरीदते समय किन बात का ध्यान रखें?
- केला खरीदते समय ( banana ko fresh kaise rakhe ) आप कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं जैसे कि जब भी बनाना खरीदने जाए तो ज्यादा पका हुआ केला ना खरीदें|
- हमेशा बनाना टाइट हो उसे ही खरीदें क्योंकि इस स्टोर करना आसान होता है और साथ ही जो टाइट किले हैं वह लंबे समय तक बिना किसी उपाय के भी ताजा रह जाते हैं |
- और इसके अलावा आप कोई भी केला खरीदे तो जो जरूरत है उसके अनुसार सही खरीदे क्योंकि ज्यादा मात्रा में खरीदने से इसे स्टोर करना भी मुश्किल हो जाएगा और आपका काम भी बढ़ सकता है |
- केला पर यदि चोट के निशान है तो वह केले को ना खरीदे क्योंकि यह केला जल्दी खराब हो जाता है |
- केला हमेशा ही बड़े साइज वाले खरीदें क्योंकि जो छोटे साइज का केला होता है उसमें दाग धब्बे अधिक होते हैं जिसे खराब होने का चांस अधिक होता है |
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको यह टिप्स पसंद है तो अपने फैमिली और फ्रेंड्स में आवश्य से शेयर करें ताकि वह भी जानकारी को जान सके और आप अपनी राय कमेंट सेक्शन लेकर अवश्य ही बताएं इसी तरह के और सारे लाइफ स्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए जुड़े रहे Zindagisuhana.com से साथ बहुत-बहुत धन्यवाद |
Image Credit- Freepik