Alta design on foot
करवा चौथ के दिन महिलाएं सोलह सिंगार करती है और सोलह सिंगार के करके पूजा करती है और सोलह सिंगार में से एक हिस्सा पैरों में आलता लगाना भी होता है तो अगर करवा चौथ पर लगाने के लिए डिजाइन ( Alta design on foot ) तलाश कर रहे हैं तो यहां पर कुछ डिजाइन दिया गया जो की आसान और सुंदर है |
Alta Designs
करवा चौथ में महिलाएं सोलह श्रृंगार को करती है, और इसमें कई तरह-तरह की चीज होती है और ऐसे में पैरों में आलता लगाना भी सोलह सिंगार का हिस्सा माना जाता है, और आलता को महिलाएं अपने पैरों में लगाने के लिए इस्तेमाल करती है और ऐसे में आप इस करवा चौथ पर इस डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं, जो कि यह बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी है जिसे फूलों की तरह डिजाइन को बनाया गया है और आप इनमें से कोई सा भी डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं जो आपके पैरों को बेहद खूबसूरत दिखाएंगे देखिए एस डिजाइन को?
सिंपल अलता डिजाइन
पैरों में सिंपल डिजाइन भी काफी अच्छी लगती है और इसमें आपको फूल को बनाना है और साथ ही पैरों को पतला रंगने के बाद एकदम सिंपल तरीके से डिजाइन को बना सकते हैं |
सुंदर अलता डिजाइन
महिलाओं को इस तरह के आलता डिजाइन ( Alta design ) काफी पसंद आती है, और खास कर करवा चौथ पर काफी पसंद किया जाता है और अगर आपको भी लगाने नहीं आता तो इसे लगाने में हमको बिल्कुल भी ज्यादा समय नहीं लगने वाला है |
स्टाइलिश अलता डिजाइन
करवा चौथ पर आप यह स्टाइलिश आलता के डिजाइन ( Alta design ) पैरों में बना सकते हैं और इसमें फूल को बनाया गया बीच में और साथ में एड़ी में भी फूल को बनाया गया है जो की काफी सुंदर लग रही है त्योहार पर इस तरह आलता डिजाइन को महिलाओं अपने पैरों में ज्यादा बनवाती है |
Read more……
- Latest Alta Designs 2024: मेहंदी को टक्कर देंगे आलता के ये डिजाइन, सेव कर लें फोटो और करवा चौथ पर लगाएं
- Karwa Chauth: इन 5 चीजों के बिना अधूरी रहेगी करवाचौथ की थाली ,जानें कौनसी है वे 5 चीजे
ट्रेंडी अलता डिजाइन
करवा चौथ पर आप यह मेहंदी डिजाइन आलता को लगा सकती है और इसके डिजाइन में सिर्फ एड़ी में पैटर्न बनाया गया है और आप चाहे तो सफेद रंग की कुमकुम से ऊपर से डॉट बन सकती है और इस डिजाइन को कंप्लीट करें और इसे पैरों के हर कोने में सजाते हुए उंगलियां से टच देकर रूप को दे |
आसान अलता डिजाइन
करवा चौथ पर इस तरह की मेहंदी डिजाइंस में फूल अच्छे लगते हैं, और इस डिजाइन को बनाने में आप 2 मिनट से ज्यादा समय नहीं लगेगा और ऐसे आलता में आप चाहे तो आसपास में वाइट की बिंदी बना सकते हैं, फूल वाले डिजाइन ( Alta design ) बना सकते हैं वह भी बहुत ही प्यारे लगते हैं और महावर का यह नया डिजाइन आप इयरबड्स की मदद से ऐसे फूलों की तरह डेढ़ करके डिजाइन को बना सकती है, और ऐसे डिजाइन में आप पायल पहनती तो आपके पैर काफी खूबसूरत लगती है |
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है, कि यह डिजाइन आपको पसंद आई होगी और इस करवा चौथ पर अपने पैरों पर जरुर लगाएंगे अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिखकर अवश्य बताएं इसी तरह के और सारे डिजाइंस को देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद !!
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए जानकारी Zindagisuhana.com यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। आप से अनुरोध है, कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें इंटरनेट की जानकारी के आधार पर लिखी गई है |