Top 10 New Easy Mehndi Designs
किसी भी लड़कियां और महिलाओं के लिए उसके श्रृंगार में सबसे जरूरी मेहंदी लगाना होता है, मेहंदी दुल्हन अपनी शादी में लगती है, या फिर लड़कियां अपने हाथों में मेहंदी लगाती है, मेहंदी लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है, शादी में खास रस्म मेहंदी रस्म होता है, जिसमें दुल्हन से लेकर सभी महिलाएं और लड़कियां मेहंदी लगाती है, माना जाता है, कि मेहंदी हाथ पर जितनी गहरी रंग लाती है, पति का प्रेम उतना ही गहरा होता है, लड़कियां अपने हाथों पर मेहंदी लगाने को लेकर काफी उत्साहित रहती है, शादी सीजन चल रहा है,ऐसे में कई लड़कियां दुल्हन बनने वाली है, और दुल्हन के साथ-साथ सभी महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाती है |
Easy Mehndi Designs
अगर आप भी मेहंदी का खास और आसान डिजाइन तलाश कर रही है, तो यहां से आइडिया ले सकती है, यह 10 मेहंदी डिजाइन कल काफी पॉप्युलर हो रही है, जिसे आप त्योहार से लेकर शादी में लगा सकते हैं, मेंहदी का ये डिजाइन काफी ट्रेनिंग में चल रही है |
गोल टिक्की मेहंदी डिज़ाइन
शादी में आमतौर पर लड़कियां बोलती की मेहंदी डिजाइन लगवाना बेहद ही पसंद करती है, इस डिजाइन को आप बैक और फ्रंट दोनों हाथों पर लगा सकते हैं, मेंहदी डिजाइन बहुत ही कम समय में बन जाएगी बनाना ये मेंहदी डिजाइन एकदम इजी है |
टैटू मेहंदी डिज़ाइन
अगर आपको डेली यूज में मेहंदी लगाना पसंद है, तो आप टैटू मेहंदी डिजाइन को अपने हाथों पर लगा सकते हैं, अलग-अलग तरीके अपने हाथों में बना सकते हैं, जो की बनाना एकदम आसान है, और बहुत ही सुंदर लगती है |
दिल मेहंदी डिज़ाइन
बहुत सारी लड़कियों को दिल वाली मेहंदी बहुत ही पसंद आती है, अगर आपको भी दिल वाली मेहंदी डिजाइन पसंद है, तो आप इस तरह के लिए अपने हाथों पर लगा सकते हैं, ये काफी प्यारी लगती है, और लगने के बाद और भी ज्यादा खूबसूरत दिखती है |
Read also..
- Mehndi design easy and beautiful: ये 10 मेहंदी की डिजाइन आपके हाथों की शोभा बढ़ा देगी|
- Mehndi design photo 2024 : हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगी ये खूबसूरत मेहंदी की डिज़ाइन
फूल मेहंदी डिज़ाइन
इन दोनों फूल वाली मेहंदी डिजाइन काफी ट्रेंड में है, हाल में शादी में लड़कियां इस तरह के डिजाइन अपने हाथों में लगती है, इसमें फूल का डिजाइन बनाया हुआ है, जो की काफी सुंदर लग रही है, उंगलियों पर बहुत ही सुंदर सा डिजाइन दिया गया है, इस तरह की मेहंदी की डिजाइन है, आपको सिंपल और सोहर लुक मिलेगा |
स्टाइलिश मेहंदी डिज़ाइन
आजकल लोगों को सिंपल और स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन लगवाना बेहद ही पसंद करते हैं, ऐसे में अगर आप भी इस तरह डिजाइन लगाना पसंद करते हैं, तो आप इस स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन को लगा सकते हैं, यह डिजाइन एकदम यूनिक और अलग है, और इसे आप बैक हाथ पर लगा सकते हैं, ये डिजाइन बैक हाथ पर काफी सुंदर लगती है |
ब्राइडल मेहंदी डिज़ाइन
दुल्हनों के लिए बेहद खास है, यह मेहंदी डिजाइन दुल्हन अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत और बेस्ट दिखाना चाहती है, इसके लिए वह अपने लुक को का काफी ख्याल भी रखती है, और मेकअप से लेकर आउटफिट तक सभी चीजों को नए और बेहतरीन डिजाइन की चुनना पसंद करती है, वहीं अगर मेहंदी डिजाइन की बात करें तो दुल्हन अपने हाथों पर एकदम ट्रेडिंग और यूनिक मेहंदी लगाना पसंद करती है, अगर आपकी भी होने वाली है, शादी तो अपने लिए ये मेहंदी डिजाइन को सेलेक्ट कर सकते ,हैं या फिर आपकी शादी हो गई है, तो भी आप डिजाइन को लगा सकते हैं |
सुंदर मेहंदी की डिजाइन
वैसे तो हर लड़की चाहती है, कि अपने हाथ का मेहंदी डिजाइन सबसे अलग और सुंदर हो लेकिन आजकल इस तरह के मेहंदी काफी पसंद किया जा रहे हैं, और अपने हाथों पर लगवाती है, शादी की तिथि हो या फिर कोई सा भी त्यौहार अपने हाथों में रची मेहंदी काफी सुंदर लगती है, और इस तरह के डिजाइन देखने में काफी अट्रैक्टिव लगती है, आप चाहे तो इसमें और पत्ती डालियों भी ऐड कर सकते हैं, अपने हिसाब से डिजाइन बना सकते हैं |
न्यू मेहंदी डिजाइन
अगर आप थोड़े स्टाइलिश और न्यू मेहंदी डिजाइन लगाना पसंद करती है, तो यह डिजाइन को आप चुन सकती है, देखने में इस तरह डिजाइन काफी ट्रेंडी लगती है, कोशिश करें कि और डिजाइन नहीं ऐड करें अगर आप इसमें थोड़ा भी डिजाइन ऐड करते हैं, तो यह देखने में अच्छे नहीं लगेगी तो आप अपने लिए कुछ इस तरह के डिजाइन किसी की भी शादी के दिन के लिए सिलेक्ट कर सकती है |
पीछे की मेहंदी डिजाइन
अगर आप पीछे के हाथ पर पूरा भरा हुआ मेहंदी का डिजाइन लगाना पसंद करते हैं, तो आप कुछ इस तरह का डिजाइन चुन सकते हैं, हालांकि यह डिजाइन बिल्कुल सिंपल नहीं है, लेकिन देखने में प्यारा लुक दे रहा है, अगर आप किसी की शादी में सिंपल और स्टाइलिश लुक चाहती है, तो आप इस तरह के डिजाइन को जरूर ट्राई करें इस तरह का डिजाइन आप किसी और से लगवा सकते हैं, या फिर आप खुद से भी लगा सकते हैं |
आसान मेहंदी डिजाइन
अगर आपके पास बिल्कुल भी समय नहीं है, और कम समय में आसान और सुंदर मेहंदी डिजाइन लगवाना चाहते हैं, तो आप यह डिजाइन को अपने हाथों पर लगा सकते हैं, यह जूलरी टाइप में डिजाइन दिया गया जो की काफी सुंदर लग रही है, लड़कियां को ये मेहंदी डिजाइन बेहद ही पसंद आते हैं, ये डिजाइन बैक हाथ पर अच्छी लगती है, फ्रंट हाथ पर बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है|
हमने आपके साथ पूरे 10 तरह का मेहंदी डिजाइन, शेयर किए हैं, जिसे आप हर शादी और त्योहार पर लगा सकती हैं,
हमें उम्मीद है, कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी पसंद आए तो फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर करें और फेसबुक और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें और यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट सेक्शन में लिखना ना भूले धन्यवाद ||
All images credit youtube