teej special mehndi designs
तीज के मौके पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती है, क्योंकि मान्यता है, कि महिलाओं को पूरे सिंगार करके पूजा करना चाहिए, और सोलह सिंगार में मेहंदी भी शामिल होता है, और सोलह श्रृंगार के अलावा महिलाएं अपने हाथ पर मेहंदी भी जरूर लगवाती है, तो अगर आप भी तीज का व्रत कर रहे हैं, तो यह खूबसूरत से दिखने वाले मेहंदी के डिजाइन अपने हाथों पर जरूर लगा |
Mehndi designs
इस वर्ष हरियाली तीज 7 अगस्त को मनाया जाएगा और वही हरितालिका तीज 18 सितंबर यानी कि सोमवार के दिन रखा जाएगा और हिंदू धर्म में तीज का व्रत रखने का बहुत ही अधिक महत्व है, और माना जाता है, कि अगर आप तीज का व्रत सुहागन महिलाएं अपनी सुहाग को लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है, और वही कुमारी लड़कियां अपने मनचाहा वर के लिए यह व्रत रखती है, और तीज व्रत का इंतजार महिलाएं पूरे साल बेसब्री से इंतजार करती है,
और इस मौके पर महिलाएं खूब सजती है, और खूबसूरत से कपड़े के साथ खूबसूरत से मेहंदी के डिजाइन अपने हाथों पर लगती है, ऐसे में हम आपके लिए मेहंदी का डिजाइन लेकर आए हैं, यहां पर आपको कुछ यूनिक डिजाइन देखने को मिल जाएगी जिसे आप अपने हाथों पर लगा सकते हैं |
सुंदर मेहंदी की डिजाइन
बहुत सारे महिलाओं को पूरा भरा हुआ मेहंदी के डिजाइन पसंद नहीं होती है, तो ऐसे में आप यह सुंदर मेहंदी की डिजाइन को अपने हाथों पर लगा सकते हैं, इसे आप बैक हाथ और फ्रंट दोनों पर लगा सकते हैं, काफी प्यारी डिजाइन है |
लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन
यदि आप गोल टिकी डिजाइन में कुछ यूनिक और ट्रेंडी मेहंदी का डिजाइन लगाने का सोच रहे हैं, तो यह लेटेस्ट मेहंदी के अपने हाथों पर लगा सकते हैं, यह मेहंदी डिजाइन एवरग्रीन डिजाइन है, इसका ट्रेंड कभी भी खत्म नहीं होता आप इस बैक और फ्रंट दोनों हाथों पर लगा सकते हैं, और फिंगर में इस तरह से डिजाइन बना सकते हैं, जो की काफी प्यारी डिजाइन है |
Rede also…
- Latest Mehndi Designs || Very beautiful stylish mehndi design ||
- Mehndi Designs 2024 : मेंहदी की ये डिजाइन आपके हाथों की सुंदरता और शोभा दोनों बढ़ाएगी
स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन
स्टाइलिश लुक के लिए यह मेहंदी की डिजाइन एकदम परफेक्ट है, यदि आप अपने बैक हाथ पर लगाने के लिए कुछ यूनिक डिजाइन तलाश कर रहे हैं, तो यह दोनों डिजाइन को अपने दोनों हाथों पर लगा सकते हैं, काफी प्यारी और यूनिक है, और यह डिजाइन फूल और पत्तियों से बना हुआ है, जो कि आजकल लड़कियों को खूब पसंद आ रही है |
फैंसी मेहंदी डिजाइन
तीज त्यौहार हो या फिर करवा चौथ महिलाएं हमेशा चाहती है, कि उसकी हाथों की मेहंदी डिजाइन सबसे लेटेस्ट का यूनिक हो तो इस तीज त्यौहार पर यह डिजाइन अपने हाथों पर लगा सकते हैं, फैंसी मेहंदी डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी यह पूरा भरा हुआ डिजाइन हो जो काफी खूबसूरत लग रही है |
तीज मेहंदी डिजाइन
फ्रंट हाथ के लिए यह तीज स्पेशल मेहंदी डिजाइन काफी अच्छी है, और इसमें मोर का डिजाइन दिया गया है, जो कि आजकल पीकॉक मेहंदी डिजाइन काफी ट्रेंड में चल रही है, आपको पायल से लेकर नेकलेस तक आपको पिकअप डिजाइन देखने को मिल जाएगी जो आजकल काफी फैशन में चल रही है, तो आप भी ट्राय करें पीकॉक मेहंदी डिजाइन को बारीकी से डिजाइन किया गया है, बनाने में टाइम लगेगा लेकिन लगने के बाद काफी लोग आपकी तारीफ करेंगे और सब की नजर आपके हाथों पर ही रहने वाली है |
हमें उम्मीद है, कि यह तीज स्पेशल मेहंदी की डिजाइन आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें और इसमें से कौन मेहंदी की डिजाइन आपको सबसे बेस्ट लगी आप हमें कमेंट सेक्शन बता सकते हैं, और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
image credit: instagram