Stylish teej mehndi designs
हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष त के तृतीया तिथि को हरितालिका तीज की व्रत बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है, और इस साल 6 सितंबर के दिन हरितालिका तीज का व्रत रखा जाएगा बहुत ही खास होता है, इस व्रत के दिन पहले 16 सिंगर करके और साथ में अपने हाथों पर मेहंदी जरूर लगती है और भगवान शंकर जी और माता पार्वती की पूजा करती है |
Teej Mehndi Designs
हरितालिका तीज के व्रत पर मेहंदी लगाने का रिवाज है, इस व्रत में महिलाएं पूरे सिंगार करती है, और सोलह सिंगार में एक मेहंदी भी शामिल होता है यह व्रत अपने पति की लंबी उम्र के करती है और इसीलिए मेहंदी जरूर लगवाती है यदि आप भी इस तीज त्यौहार पर मेहंदी लगाने का सोच रहे हैं और समझ में नहीं आ रहा है कि कौन से डिजाइन हरितालिका तीज के व्रत पर लगाएं तो हम आपके लिए बहुत ही प्यारी और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं, जिसे आप अपने हाथों पर बनवा सकते हैं, यह काफी लेटेस्ट और यूनीक डिजाइन तो चलिए देखते हैं |
Mehndi design for teej
तीज त्योहार पर महिलाएं अपने हाथों पर पूरा भरा हुआ मेहंदी के डिजाइन लगती है, खासकर नई नवेली दुल्हन इस तरह लगाना बेहद पसंद करती है, अगर आपको भी पूरा भरा हुआ डिजाइन पसंद है तो आप इस तरीके से अपने हाथों बनवा सकते हैं, यह काफी प्यारी और सुंदर डिजाइन है |
Teej festival special mehndi design
त्योहार के मौके पर मेहंदी हाथों पर ना लगाएं ऐसा तो हो ही नहीं सकता भारत में दो बार तीज त्यौहार का व्रत मनाया जाता है, एक हरियाली थी और दूसरा हरितालिका तीज हरियाली तीज कुछ खत्म हुआ है, और बस कुछ दिनों में हरितालिका तीज आने वाली है, और उनके लिए अलग-अलग डिजाइन अपने लिए तलाश करती है, तो यह तीज फेस्टिवल स्पेशल मेहंदी की डिजाइन आपके लिए इसे जरूर ट्राई करें |
Read more…..
- Simple raksha bandhan mehndi design: मेहंदी के 5 लेटेस्ट डिजाइन रक्षाबंधन पर जरूर ट्राई करें ||
-
teej special mehndi designs: इस तीज त्यौहार पर लगाए 7 मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन ||
Front side mehndi design
शादी हो या फिर कोई सा भी त्यौहार यदि आपकी होने वाली है, शादी तो भी आप ब्राइडल मेहंदी डिजाइन में से आप सेलेक्ट करके रख सकते हैं, यह शादी के बाद भी आप इस तरह के मेहंदी डिजाइन को लगा सकते हैं, और जैसा कि कुछ दिनों बाद तीज त्यौहार है तो आप यह फ्रंट साइड मेहंदी डिजाइन को जरूर ट्राई करें आपके हाथों की शोभा बढ़ा देगी इस तरह के मेहंदी डिजाइन |
hartalika teej mehndi design
इस मेहंदी डिजाइन में बीच में बहुत ही प्यारा सा गोल टिक्की बनाया गया है, देखने में काफी प्यारी लगती है, अगर आपको भी गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन पसंद है, तो आप इस तरह से पूरा भरा हुआ डिजाइन बनवा सकते हैं, काफी शानदार डिजाइन और आपके लुक में चार चांद लगा देगी यह हरितालिका तीज स्पेशल मेहंदी के डिजाइन |
Full hand mehndi design
आपको भी फूल हाथों पर मेहंदी डिजाइन पसंद है, तो ट्राई करें यह मेहंदी डिजाइन आजकल महिलाओं को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है, खास कर हरितालिका तीज पर काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं, और अभी कई सारे त्यौहार आने वाले हैं तो आप कोई सा भी त्योहार पर यह डिजाइन को बनवा सकते हैं, अपने हाथों पर शादी पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है इस तीज के मौके पर यह यह न सिर्फ खूबसूरत लड़की बल्कि त्यौहार के मुताबिक परफेक्ट भी है |
हमें उम्मीद है, कि यह तीज स्पेशल मेहंदी के डिजाइन आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपने फ्रेंड और फैमिली में जरूर शेयर करें और अपने उन दोस्तों में जरूर शेयर करें जो इस बार तीज का त्योहार कर रहे हैं, यह डिजाइन आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं, इस तरह के पोस्ट के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
( izaarah_mehandi insta)