sleeve design for kurti
किसी भी सिंपल कुर्ती को स्टाइलिश बनाने के लिए यह डिजाइन काफी है अगर आपकी सिंपल कुर्ती फैब्रिक है और स्लीव्स पर कुछ अच्छा सा डिजाइन ( sleeve design for kurti ) बनवाते हैं तो वह काफी अट्रैक्टिव और फैशनेबल लगते हैं अगर आप भी नए डिजाइन की तलाश कर रहे हैं जो आप अपने कुर्ती में बनवा सके तो यहां पर हम आपको काफी ट्रेंडी स्लीव्स की डिजाइन दिखाएंगे जिसे आप सूट और ब्लाउज दोनों में ही बनवा सकते हैं और खासकर कुर्ती में इस तरह के स्लीव्स काफी अच्छे लगते हैं |
sleeve design
जब भी हम कंफर्टेबल कपड़े की बात करते हैं तो कुर्ती सबसे पहले नंबर पर आती है क्योंकि कुर्ती एक ऐसा आउटफिट है जिसे हर मौसम में आसानी से पहन सकते हैं और इसलिए कुर्तियां हमारे वार्डरोब में बहुत सारे होते हैं, इतने सारे होने के बावजूद भी हम नए-नए डिजाइंस के कपड़े बनाने की ख्वाहिश रखते हैं और इसलिए हमेशा कुर्ती में नए-नए डिजाइन अगर आप भी तलाश से रहते हैं और चाहते हैं इस बार कुर्ती बनवाना लेटेस्ट स्लीव्स डिजाइन तो यहां पर आपको कुर्ती के लिए सूंड स्लीव्स डिजाइन देखने को मिल जाएगी |
Lase sleeves design
इस समय सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कुर्ता काफी फैशन में चल रहे हैं और आपके मन में भी ख्याल होता आया होगा कि हम भी पाकिस्तानी कुर्ता सेट बनवाए तो अगर आप जा रहे हैं पाकिस्तानी कुर्ता सेट बनवाने तो आप इस तरीके के लेस को अटैच करके स्लीव्स को बनवा सकते हैं यह पाकिस्तानी कुर्ता सेट में काफी अच्छी भी लगती है और अपने पाकिस्तानी एक्ट्रेस को भी इस तरह के स्लीव्स डिजाइन ( sleeve design for kurti ) वाले कुर्ती को पहने तो देखा ही होगा |
Layers sleeves design
कपड़े की मदद से आप लेयर्स में कुर्ती के बाजू पर इस तरीके की डिजाइन को बना सकते हैं यह लेयर वाले डिजाइन काफी फैशनेबल और स्टाइलिश दिखती है और इस तरीके कुर्ता सेट में आप बनवा सकते हैं काफी सुंदर लगती है आप इसे खासकर कोई शादी पार्टी के लिए कुर्ता सेट बनवा रहे हैं तो आप इस तरह के डिजाइंस को ट्राई कर सकते हैं |
Balloon sleeves design
अनारकली सूट या फिर कुर्ती बनवाने जा रहे हैं और चाहते हैं कुछ नया लुक देना तो ट्राई कर सकते हैं बैलून स्लीव्स की डिजाइन जो की काफी सुंदर भी लगती है और इस तरीके के स्लीव्स को खासकर अपने टॉप्स में देखा होगा तो फिर आप इस बार कुर्ती और अनारकली सूट में बनवाए यह बल्लू स्लीव्स डिजाइन |
Read more…….
- Sleeves design blouse: ब्लाउज़ स्लीव्स के इन 10+ ट्रेंडी और स्टाइलिश डिज़ाइन्स से पाएं साड़ी में ग्लैमरस लुक
- Blouse back design stylish: ट्राई करें यह काफी ट्रेडिंग और स्टाइलिश ब्लाउज की 20+ डिजाइन
Fashionable and pretty sleeves design
इस बार चाहते हैं कुछ अलग और हटके अपने कुर्ती या फिर सूट में स्लीव्स को बनाना तो ट्राई कर सकते हैं यह फैशनेबल और प्रिटी स्लीव्स डिजाइन इस स्लीव्स को बनाने में आपको ज्यादा मेहनत नहीं लगेगी बस जो भी कुर्ती के कपड़े हैं उसे गोलाकार में कटकर दो या फिर तीन लेयर रखकर ऊपर से स्टोन को अटैच करना है और फिर इस को बाजू में लगा दे जैसा कि आप देख सकते हैं काफी प्यारा डिजाइन है और इसमें आपको अलग से ले कुछ खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी तो ट्राई कर सकते हैं इस तरीके के स्लीव्स डिजाइन को |
Simple sleeves design
आप अपने सिंपल शॉर्ट कुर्ती को यूनिक और ट्रेंडी बन सकती है जी हां अगर आप कोई सिंपल शॉर्ट कुर्ती बनवा रहे हैं तो उनके लिए यह सिंपल में अट्रैक्टिव डिजाइन को बना सकते हैं इस कुर्ती में फ्रील और झालर टाइप की डिजाइन दिया गया है जो कि आपको क्लासिक लुक के साथ ही स्टाइलिश मिलेगी आप इस तरीके के झालर को फूल या फिर हाफ स्लीव्स पर बनवा सकते हैं और इसमें आप लेयर्स को अटैच करवा सकते हैं |
सारांश
अगर आपके मन में कोई सा भी सवाल है और चाहते हैं उसका जवाब जानना तो आप कमेंट में लिखकर अवश्य साझा करें और यह डिज़ाइन कैसी लगी आपको हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं इसी तरह के और सारे ब्लाउज स्लीव्स और कुर्ती की स्लीव्स देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||