Silver Payal ki design
पैरों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए अगर आप भी अपने लिए कुछ यूनिक और ट्रेंडी चांदी की पायल डिजाइन ( Silver payal ki design ) ढूंढ रहे हैं तो यहां पर आपको काफी फैंसी पायल के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे जिसे आप शादी पार्टी के अलावा डेली यूज में पहनने के लिए इस पायल को चुन सकती है |
Payal ki design
गहने पहनना हम सभी महिलाओं को पसंद होता है और उसके लिए हम अपने लुक के हिसाब से डिजाइन को चुनना चाहते हैं लेकिन जब बात आती है पैरों की खूबसूरती को दुगना करने के लिए तो हम पायल को पहनते हैं और इसके लिए आपको कोई ऐसे डिजाइन देखने को भी मिल जाएंगे लेकिन आप अभी कुछ ऐसे डिजाइन ढूंढ रहे हैं जो की सबसे यूनिक और अलग हो तो हम लड़कियों के लिए यह पायल की डिजाइन लेकर आए हैं जो कि उनके लिए बेस्ट होने वाली है साथ ही यार उनको जरूर पसंद आएगी |
kauri shell Payal design
कौड़ी सेल पायल की आपको एक बेहतरीन लुक देगी बहुत सी लड़कियों को यह चाहती है कि उनकी पायल डिजाइन दूसरी लड़कियों से अलग और लेटेस्ट होनी चाहिए तो ऐसे में आप यह न्यू पायल की लेटेस्ट डिजाइन को पहन सकते हैं यह बढ़िया क्वालिटी वाली ऐसी शानदार पायल के डिजाइन आप ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकती हैं |
Finger attach Payal design
कुछ समय पहले सिर्फ पैरों की पायल पहनना पसंद कर रही थी लेकिन अभी इस तरह से रिंग अटैच पायल भी काफी फेमस हो रहे हैं इसमें कई पैटर्न और स्टाइल्स आ गई है जो की ट्रेडिशनल के साथ मॉडल लुक देती है और ऐसे पायल विवाहित महिलाएं पहनना पसंद करती है यह पायल आपको मॉडर्न लुक लुक देती है और ऐसे पायल आपको सबसे अलग और यूनिक दिखाइए |
Read more…..
- Payal Design latest Silver: एकदम अलग और यूनिक है ये 14+ एलिगेंट चांदी की पायल डिजाइन
- Best Silver Payal Design: पैरों में खूब जचेंगे लेटेस्ट डिजाइन वाली 10 चांदी की पायल
Simple and trendy Payal design
डेली वियर में पहनने के लिए यह सिंपल और ट्रेंडी पायल डिजाइन आपके लिए यह पायल एकदम सिंपल और स्टाइलिश है यह लाइटवेट होने के कारण आपको कंफर्टेबल महसूस होगी यूनिक पायल को शादीशुदा महिलाएं बियर कर सकती है |
Payal ki design for girls
इंडियन आउटफिट से ज्यादा आप वेस्टर्न पहनना पसंद करते हैं तो यह पायल के लिए आपके लिए अभी लड़कियां इस तरह के पायल पहने काफी पसंद भी कर रही है यह सिंपल होती है इसे आप वन पीस, जींस कुर्ती के साथ ही से डेली वियर में पहनने के लिए ले सकती है ये पायल सिंपल के साथ ही आपको एक रॉयल लुक देती है |
Evil Eye Ancklet design
नजरिया वाले पायल पहनना काफी लड़कियों को पसंद है और कई लड़कियां काला धागा पैरों में पहनती है, उसके बजाय आप इस तरीके के इविल आई एंकलेट को पहन सकते हैं ये डेली यूज के लि परफेक्ट है इस तरह के पायल पहनते हैं तो आपको काला धागा पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी साथ ही आपको एक अलग और यूनिक लुक मिलेगा तो छोटे बच्चों के लिए इस डिजाइन को लिया जा सकता है हर उम्र के लड़कियां पायल अच्छी लगने वाली है |
सारांश
हमें उम्मीद है यह डिजाइन ( Silver payal ki design ) आपको पसंद आई होगी और अगर आपको यह आइडिया पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर अवश्य ही साझा करें इसी तरीके के और सारे लाइफस्टाइल और फैशन से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
( Image credit pinterest )