Raksha bandhan 2024 date
रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के प्यार का प्रतीक होता है, रक्षाबंधन हर साल पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, तो आईए जानते हैं, कि 2024 में रक्षाबंधन 19 या 20 को मनाया जाएगा और भद्रा काल समय कब तक है, इस साल रक्षाबंधन पर काफी शुभ योग बन रहा है, तो चलिए जानते हैं, कि रक्षाबंधन का डेट और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है ?
Raksha bandhan 2024
सनातन धर्म में सावन महीने का बहुत ही विशेष महत्व है, और सावन के महीने में कई सारे व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं, और इनमें से है, रक्षाबंधन का त्यौहार जो कि सावन मास के पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है, और अपने भाई की अच्छे जीवन की कामना करती है, और साथ ही भाई अपने बहन का रक्षा करने का वचन देते हैं, और साथ ही भाई अपने बहन को उपहार भी देती है, और
इस त्यौहार का पूरे वर्ष भाई बहन बेसब्री से इंतजार करते हैं, तो लिए जाते हैं कि रक्षाबंधन के सही तिथि शुभ मुहूर्त और भद्रा काल का समय क्या है, और भद्रा काल में क्यों राखी बांधने नहीं चाहिए ?
Read more…..
- Hariyali Teej: 16 श्रृंगार में क्या क्या आता है? देख लें पूरी लिस्ट और हरियाली तीज पर इसी तरह हों तैयार
- Raksha bandhan gifts ideas for sister: रक्षाबंधन पर बहन को दें ये खास तोहफा, देखें 5 स्पेशल गिफ्ट ऑप्शन्स
रक्षाबंधन तिथि
इस वर्ष सावन का पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को सुबह के 3 बजकर 04 मिनिट पर शुरू हो जाएगी और वही इसका समापन तिथि है, 19 अगस्त को रात 11: 55 पर होगा और ऐसे में रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को ही मनाया जाएगा |
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
तो अब जान लेते हैं, कि राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और सही समय क्या है, तो राखी बांधने का सही समय 19 अगस्त दोपहर 1:32 से लेकर 4:20 तक रहेगा तो आप इसी बीच आप रखी बांध सकते हैं, और दूसरा शुभ मुहूर्त इसके बाद प्रदोष काल में शाम 6:56 में से लेकर रात 9:08 तक राखी बांधने का उत्तम समय है, आप इन दोनों समय में अपने अनुसार किसी भी समय में बहन अपने भाई को राखी बांध सकती है |
- राखी बांधने का शुभ मुहूर्त आरंभ दोपहर 01:30 के बाद
- राखी बांधने का शुभ मुहूर्त समापन- रात्रि 09:07 तक
भद्राकाल
- भद्रा मुख – 19 अगस्त को प्रातः 10:53 से दोपहर 12:37 तक
- भद्रा पूंछ – 19 अगस्त को प्रातः 09:51 से प्रातः 10:53 तक
- भद्राकाल – पूर्णिमा तिथि के प्रारंभ के साथ भद्रा की शुरुआत
- भद्राकाल की समाप्ति 19 अगस्त 2024 को दोपहर 1:30 पर
भद्रा काल में क्यों राखी बांधने नहीं चाहिए ?
- पौराणिक कथाओं के अनुसार सूर्य देव की पुत्री और भगवान शनि देव की बहन है, भद्रा का स्वभाव क्रोधी है, माना जाता है, कि भद्रा काल में बहन को अपने भाई के कलाई में राखी बांधने नहीं चाहिए भद्रा काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है, भद्रा काल में राखी बांधने से भाई के जीवन में संकट भी आ सकती है |
- मान्यता है, कि भद्रा काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए जिसमें राखी बांधना भी शामिल है, राखी बांधना एक पवित्र कार्य है, और आप राखी को शुभ मुहूर्त में ही बढ़ना चाहिए भद्रा काल में अगर आप राखी बांधते हैं, तो भाई-बहन के रिश्ते में तनाव भी आ सकता है, और इसीलिए आप रक्षा बंधन के त्योहार पर इस बात को खास ख्याल रखें, आप राखी को शुभ मुहूर्त में ही बांधे|
हमें उम्मीद है, की यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें और आप अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन बता सकते हैं, और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||