Neck designs for kurti
कुर्ती एक ऐसा कपड़ा है, जिसे सभी उम्र की महिलाएं पहनना बेहद पसंद करती है, कुर्ती को बेहद वर्सेटाइल कपड़े माना जाता है, जिससे आप लैगी से लेकर जींस प्लाजो पैंट आदि के साथ वेयर कर सकते हैं, और कुछ महिलाएं कुर्ती खुद से बनवाना पसंद करती है, जिससे कुर्ती का लुक और भी ज्यादा बेहतर लगती है, जबकि अगर आप चाहे तो कुर्ती के नेकलाइन पर अधिक फोकस करके उसे बहुत ही खूबसूरत बना सकते हैं,
Neck designs
आजकल मार्केट में आपको बहुत सारे रेडीमेड कुर्ती मिल जाएगी लेकिन अगर आप कपड़ा खरीद कर कुर्ती बनवाने जा रहे हैं, तो अपने पसंद के अनुसार उसमें आप कस्टमाइज करवा सकते हैं, और इतना ही नहीं कुर्ती में आप डिफरेंट नेक लाइन की डिजाइन बनवा सकते हैं, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे डिजाइन के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने कुर्तियां बनवा कर आप अपनी कुर्ती को स्टाइलिश बना सकते हैं, अगर आप कुर्ती पहनने का शौकीन है, तो जरूर ये नेक लाइन को एक बार ट्राई करें आपकी खूबसूरती बढ़ा देगी ये नेक डिजाइन |
- हॉल्टर नेक कुर्ती
- डीप वी नेक कुर्ती
- स्वीटहार्ट नेक कुर्ती
- वी नेक कुर्ती
- स्क्वैयर नेक कुर्ती
- स्कूप नेक कुर्ती
- मैंडरिन नेक कुर्ती
- लीफ नेक कुर्ती
- लेस नेक कुर्ती
- प्लंजिंग नेक कुर्ती
हॉल्टर नेक कुर्ती
आजकल हॉल्टर नेक कुर्ती का डिजाइन काफी ट्रेंड में है, महिलाएं अपने गला में अलग-अलग तरीके के नेक डिजाइन बनवाती है, जैसे गार्डन से बांधने जाने वाला नेक काफी ट्रेंडिंग में चल रही है, और इसमें बिना स्लीव्स वाली डिजाइन होती है, इस तरह के लिए बनवा सकते हैं, लेकिन आप अपने कुर्ती के हिसाब से ही डिजाइन सेलेक्ट करती है, और आप इस तरह कुर्ती के साथ जींस के अलावा सरारा के साथ भी अच्छी लुक आती है, यदि आपकी कुर्ती थोड़ी हैवी यानी की डिजाइनर है, तो इसे किसी पार्टी फंक्शन पहन कर जा सकती है, ये डिजाइन आपके को क्लासी और स्टाइलिश लुक देगी|
डीप वी नेक कुर्ती
डीप नेक गले स्टाइलिश डिजाइन है, अगर आप कैजुअल लुक के लिए कुर्ती डिजाइन करवा रही है, तो ऐसे में आप कुर्ते का डिजाइन को बनवा सकते हैं, वही इस तरह के नेकलाइन काफी सुंदर लगती है, आप अनारकली में भी इस तरह के नेकलाइन को बनवा सकते हैं, अगर आपने नेकलाइन में पट्टी लग रहे हैं, तो मैचिंग के पट्टी लगाएं बाय ताकि दिखने में अच्छे लगे |
स्वीटहार्ट नेक कुर्ती
हर ओकेजन और फंक्शन में पहनने के लिए स्वीटहार्ट नेक डिजाइन की कुर्ती बढ़िया मानी जाती है, अगर आप लेटेस्ट फैशन और ट्रेंडिंग वाले कुर्ती में डिजाइन बनाना चाहती है, तो यह शानदार डिजाइन को आप बनवा सकते हैं, स्वीटहार्ट नेक अट्रैक्टिव लुक देती है, इस कुर्तियां को आप पार्टी फंक्शन पहन कर जा सकते हैं, या फिर आप इसे डेली उसे के लिए भी डिजाइन को बनवा सकते हैं, यह डिजाइन के पैटर्न लड़कियों को खूब पसंद आ रहा है|
Read also..
- Latest kurta sets 2024: मार्केट में उतरे लेटेस्ट कुर्ता सेट के स्टाइलिश डिजाइन
-
best kurta set for women: शादी हो या कोई पार्टी हर जगह काम आने वाली है, यह 7 कुर्ता सेट डिजाइन
वी नेक कुर्ती
आजकल अलग-अलग तरीके के नेक डिजाइन काफी ट्रेनिंग में रहते हैं, लेकिन वी नेक वाली कुर्ती के डिजाइन का ट्रैंड कभी नहीं जाता है, अगर आपको भी वी नेक डिजाइन पसंद है, तो आप अपनी कुर्ती में वी नेक डिजाइन को बनवा सकते हैं |
स्क्वैयर नेक कुर्ती
स्क्वेयर नेक वाली कुर्तियां काफी फैशनेबल लुक देती है, अगर आप पार्टी वियर ड्रेस तैयार करवा रहे हैं, तो उसमें स्क्वायर नेक लाइन बनवा सकते हैं, क्योंकि इस तरह के डिजाइन पार्टी में ड्रेस में बहुत ही अच्छी लगती है, अगर आप किसी फेस्टिवल के लिए कुर्ती या फिर अनारकली बनवा रहे हैं, तो आप उसमें भी स्क्वायर नेक लाइन को बनवा सकते हैं, यह आपको रिच लुक के साथ एलिगेंट दिखाएंगे और इसका ट्रेंड कभी नहीं जाता है, तो आप बेफिक्र इस तरह के डिजाइन को बनवा सकते हैं
स्कूप नेक कुर्ती
अगर आप कॉटन कुर्ती बनवा रहे हैं, तो आप स्कूप नेक वाली डिजाइन अपने गले में बनवा सकते हैं, कॉटन कुर्ती या फिर कॉटन अनारकली सूट में आप इस तरह के डिजाइन बना सकते हैं, बहुत ही सुंदर लगती है, गर्मी के लिए यह डिजाइन बेस्ट है, कुर्तियां के साथ दुपट्टा करी नहीं लगेगी तो भी चलेगा |
मैंडरिन नेक कुर्ती
मैंडरिन नेक वाली कुर्ती बहुत ही सिंपल और स्टाइलिश लुक देती है, अगर आपको ऑफिस या फिर डेली यूज या फिर ऑफिस में पहनने लिए सिंपल के साथ स्टाइलिश नेक डिजाइन अपनी कुर्ती बनवाना चाहते हैं, तो आप यह निक लाइन को बनवा सकते हैं, यह आपको लुक को खूबसूरत बना देगी और देखने में सिंपल और सोबर लगती है |
लीफ नेक कुर्ती
अगर आप ऑफिस पहन कर जाने के लिए प्रिंटेड कुर्ता बनवा रहे हैं, और उसमें आपको समझ में नहीं आ रहा है, कि कैसा डिजाइन निक में बनवाए ताकि स्टाइलिश दिख सके तो आप लीफ नेकलाइन बनवा सकते हैं, यह कुर्ती की खूबसूरती बढ़ा देती है, या फिर आपकी प्लेन कुर्ती है, जैसे कि व्हाइट कुर्ती अगर आप बनवा रहे हैं, तो भी आप इस तरह के डिजाइन को कुर्ती के गले बनवा सकते हैं, काफी सुंदर लगती है |
लेस नेक कुर्ती
लेस वाली नेक डिजाइन आजकल काफी फैशन में चल रही है, चाहे कुर्ती की गले हो या फिर ब्लाउज में हो अगर आपको भी लेस वाली डिजाइन पसंद है, तो आप अपने कुर्ती को लेस लगाकर बनवा सकते हैं, बहुत ही अच्छी लगती है, नेक में आप गोल्डन कलर का लेस लगवा सकते हैं, या फिर आपको सिंपल लेस लगवाना पसंद है, तो सिंपल डिजाइन में भी आप लेस लगा सकते हैं,
लेस लगाने से कुर्ती की खूबसूरती बढ़ जाती है, और आप अपने कलर कांबिनेशन के हिसाब से उसमें लेस लगवाएं ताकि बाद में देखने में खराब ना लगे अगर आप गोल्डन कलर का लेस लगते हैं, तो कोई सा भी कलर के कपड़े पर अच्छी लगती है, या फिर आप कोई दूसरा कलर का ली लगवा रहे हैं, तो कपड़ा के मैचिंग के हिसाब से ही लगवाएं |
प्लंजिंग नेक कुर्ती
हर लड़कियों की इच्छा होती है कि वह अपने सिंपल आउटफिट को भी इस तरीके से करी करें जो दिखने में रिच लुक दे बहुत सारी लड़कियां स्टाइलिश दिखाने के लिए महंगे और ब्रांडेड कवरेज करती है लेकिन हर बार ऐसा करने की जरूरत नहीं है आप कुर्ती के नेकलाइन को भी अच्छी डिज़ाइन देखकर आप स्टाइलिश देख सकते हैं और जैसे कि आजकल प्लंजिंग नेकलाइन काफी फैशन में चल रही है बॉलीवुड एक्ट्रेस भी यह नेक लाइन अपने आउटफिट में बनवाती है, प्लंजिंग नेकलाइन आपको रिच लुक के साथ एलिगेंट लुक प्रोवाइड करेगी
हम आपके साथ 10 गले की डिजाइन का नाम शेयर किए है, जिसे आप अपने कुर्ते या फिर कोई सा भी आउटफिट में बनवा सकते हैं, यह सभी नेक आजकल काफी फैशन में चल रही है, आप सस्ते कपड़े को भी यह नेक डिजाइन बनवाकर महंगे लुक पा सकते हैं |
यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें, और अपने फेसबुक पर व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें इसी तरह के पोस्ट के लिए जुड़े रहे Zindagisuhana.com से बहुत-बहुत धन्यवाद ||
फोटो साभार : pexels