Mehndi designs for hands
शादी और त्योहार की खास मौके पर मेहंदी लगाना आम बात है और आजकल के फैशन के साथ ही मेहंदी का डिजाइन में भी काफी बदलाव आ चुके हैं अगर आप भी मेहंदी लगाने का शौकीन है और चाहते हैं आपके हाथ में खूबसूरत मेहंदी रखें जो की ट्रेड में हो तो हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट मेहंदी के डिजाइन लेकर आए हैं जो कि आपके लिए परफेक्ट होंगे यहां पर हम आपको 10+ ट्रेंडी और स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन ( Mehndi designs for hands ) दिखाएंगे जो कि हर किसी की नजरे आप ही टिकी रहेंगी |
मेहंदी की ट्रेंडी डिजाइन
आजकल मेहंदी की यह ट्रेनिंग बहुत ही प्रचलित हो रहे हैं इसमें पारंपरिक से लेकर मॉडर्न टच दिए गए हैं जो की बहुत ही प्यारा सा पैटर्न है खास का दुल्हन अपने हाथों पर डिजाइन को लगा सकती है या फिर आने वाली त्यौहार के लिए आप इसे सेव कर सकते हैं इस बैक और फ्रंट दोनों हाथों पर लगा सकते है और इसमें मोर का पैटर्न बनाया गया है जो की देखना बेहद यूनिक और प्यारी लग रही है |
मोर पक्षी मेहंदी डिजाइन
मोर पक्षी का मेहंदी डिजाइन देखने में बेहद लाजवाब लगते हैं और मोर को शुभ माना जाती है जैसे शादी विवाह के खास मौके पर बेहद पॉप्युलर होते हैं तो आप भी अपने हाथों इस पैटर्न को बना सकते हैं यह मोर वाली मेहंदी का पैटर्न आपके हाथों को खूबसूरत के साथ ही सुंदर रहता है और इसके साथ ही आपको रॉयल लुक भी देता है आप इसके अलावा मोर पंख के अलग-अलग पैटर्न और बना सकते हैं जो की देखने में काफी आकर्षक होते हैं और यह डिजाइन आपको नयापन लाते हैं |
Read more…….
- Mehandi ki design: हाथों पर रचाएं ये 10 मेहंदी की डिजाइन, दिखेंगी बेहद खूबसूरत
Basant Panchami 2025 Mehndi Design: वसंत पंचमी पर हाथों की शोभा बढ़ाएंगे 10+ खूबसूरत मेहंदी डिजाइन
अरेबिक मेहंदी डिजाइन
अरेबिक मेहंदी की डिजाइन बड़ी प्रसिद्ध है और यह जब भी लगते हैं देखने में काफी सुंदर लगती है अगर आपको भी क्लासिक लुक चाहिए तो आप यह अरेबिक डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं इसमें आमतौर पर फूल पत्ती है का पैटर्न बनाए जाते हैं और यह पूरा भरा हुआ पैटर्न है दुल्हन अपने शादी में को ट्राई करें या फिर नई नवेली दुल्हन के पहली त्यौहार है तो भी आप अपने हाथों पर लगा सकते हैं बेहद स्पेशल और खास डिजाइन है |
शादी विवाह स्पेशल मेहंदी डिजाइन
शादी विवाह के स्पेशल मौके पर मेहंदी का एक खास महत्व होता है और शादी विवाह मेहंदी के बिना बिल्कुल अधूरा है तो आप ही चाहते हैं शादी के लिए कोई ढूंढ रहे हैं, ट्रेडिंग डिजाइन तो आप यह बनाएं पारंपरिक और मॉडर्न जो कि आपको नया लुक देगा इन्हे बहुत ही जटिल तरीके से बनाया गया है और शादी मेहंदी के लिए आमतौर पर दूल्हा दुल्हन अपने हाथों पर लगती है काफी सुंदर है, और यह मेहंदी डिजाइन है आपके खास दिन को और भी ज्यादा खास बना देता है |
समाप्ति
आजकल मेहंदी में कई सारे बदलाव आ चुके हैं तो आप चाहे तो पारंपरिक डिजाइन को पसंद कर सकते हैं या फिर आप अपने मुताबिक ट्रेंडी और मॉडर्न डिजाइन जो आपके हाथों को खूबसूरत और आकर्षक बनाएं तो आप इनमें से कोई सा भी डिजाइन को खास मौके पर ट्राई कर सकते हैं और अपने लुक को स्टाइलिश बन सकती है यदि आपको यह मेहंदी डिजाइन पसंद आए तो दोस्तों और फैमिली में शेयर करना बिल्कुल ना भूले इसी तरीके की और सारे मेहंदी डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||