maha shivratri mehndi design simple and easy
महाशिवरात्रि के त्यौहार के लिए आप ढूंढ रहे मेहंदी की लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन ( maha shivratri mehndi design simple and easy ) जो कि आपके हाथों की खूबसूरती दोगुना कर दे तो यहां पर हम आपको कुछ ऐसे महाशिवरात्रि स्पेशल मेहंदी के डिजाइन दिखाएंगे जो कि आपको जरूर से ही पसंद आने वाली है साथ यह डिजाइन शिवरात्रि स्पेशल है |
mehndi design simple
अपने हाथों में मेहंदी सुंदर डिजाइंस को लेकर काफी कन्फ्यूज होते हैं और शिवरात्रि जैसे मौके पर हर महिलाएं मेहंदी सजाती है और डिजाइंस को लेकर काफी कंफ्यूजन रहती है ऐसे में अगर आप भी शिवरात्रि के लिए मेहंदी डिजाइन को लेकर कन्फ्यूजन में है कि हाथों पर क्या डिजाइन सजाए तो आपको देखनी चाहिए जो की शिवरात्रि स्पेशल है यहां पर हम आपको महाशिवरात्रि कुछ ऐसे मेहंदी के बेहतरीन डिजाइन बताएंगे जिनमें से आप अपने हाथों पर सजा सकती है और इस महाशिवरात्रि को और भी ज्यादा बेहद खास ही बना सकती है |
शिव जी के फोटो डिजाइन
भगवान की शिव की तस्वीर वाले डिजाइन बनाए क्योंकि महाशिवरात्रि के लिए बेहद ही खास डिजाइन है इसमें भगवान शिव के हाथों पर चित्र बनाए गए हैं काफी सुंदर और पारंपरिक डिजाइन है और खास तौर पर शिवरात्रि पर लगाने के लिए एकदम परफेक्ट है और इसमें आप चाहे तो सिर्फ माता पार्वती का भी चित्र बना सकती है भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति और श्रद्धा को व्यक्त कर सकती है छोटे-छोटे अलग से पैटर्न को बनाया गया है,
और ॐ उंगलियों पर लिखी गई है और ऊपर से मां पार्वती को बनाया गया है जो की दर्शाया गया है और ऊपर से काफी प्यारा सा छोटे-छोटे पत्ता को बनाए गए हैं जो की देखने में काफी आकर्षक और ट्रेंडी भी दिख रही है |
महा शिवरात्रि के लिए खास डिजाइन
महाशिवरात्रि के लिए बेहद खास है यह डिजाइन में भगवान शंकर और माता पार्वती एक दूसरे को गले लगाते हुए डिजाइन है और साथ ही दूसरे हाथों में वर्णमाला पहनते हुए और एक हाथों में ऊपर से कमल का फूल तो दूसरे हाथों में भोलेनाथ का शिवलिंग को बनाया गया है और ऊपर से छोटे-छोटे पत्ता को बनाकर डिजाइन को कंप्लीट किया गया है अगर आपको पूरा भरा हुआ डिजाइन पसंद है तो आप इस शिवरात्रि में बनाई जाती है जो की बेहद खास है और भगवान शिव एक हाथों में डमरू और त्रिशूल को लिए हुए हैं |
फुल हैंड महा शिवरात्रि मेहंदी डिजाइन
हाथों पर भरी हुई डिजाइन लगाना चाहते हैं तो बनाएं अपने हाथों पर यह डिजाइन इसमें एक हाथों में शिवलिंग को बनाया गया है तो दूसरे हाथों में मां पार्वती घुंघट में है और ऊपर से गणेश जी के साथ ही गौरी मैया को भी बनाया गया है और उंगलियों पर पत्ता और बड़े डिजाइन किए गए हैं साथ ही कलाइयां में शिव मंत्र को लिखे गए हैं जो की शिवरात्रि जैसे मौके पर आप भी अपने हाथों पर जरूर से ही बनवाए|
Read more…….
- Mehandi ki design: हाथों पर रचाएं ये 10 मेहंदी की डिजाइन, दिखेंगी बेहद खूबसूरत
Basant Panchami 2025 Mehndi Design: वसंत पंचमी पर हाथों की शोभा बढ़ाएंगे 10+ खूबसूरत मेहंदी डिजाइन
सुंदर मेहंदी के डिजाइन
हाथों पर चाहते हैं सुंदर डिजाइन तो आप बनाए डिजाइन इसमें आधा शिव का चेहरा और एक साइड में फूल बनाया गया है और यह काफी इजी सा डिजाइन है इसे बनाने में आपको अधिक समय भी नहीं लगने वाली है लेकिन देखने में बेहद ही सुंदर दिख रही है यह सुंदर और आकर्षक डिजाइन में आप ही बना सकते हैं इसके साथ ही आप एक साइड में चाहे तो पार्वती जी का तस्वीर को जोड़ सकती है इसमें उंगलियों पर छोटे-छोटे पैटर्न को बनाए गए हैं |
निष्कर्ष: तो आप ही महाशिवरात्रि के विशेष अवसर पर इस दिन को और खास बनाने के लिए इस मेहंदी डिजाइन को हाथों पर सजा सकती है हर डिजाइन भक्तों की छाप होती है तो महाशिवरात्रि पर यह डिजाइन आपकी सुंदरता को बढ़ाएगी बल्कि आस्था और श्रद्धा को भी बढ़ाएंगे चाहे फुल हैंड मेहंदी डिजाइन हो या मां पार्वती और भगवान शिव वाले पैटर्न अगर आपको यह मेहंदी डिजाइन पसंद आए तो अपने दोस्तों और फैमिली में शेयर अवश्य कर दे साथ ही आप अपनी राय बता सकते हैं, इस तरीके के डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||