Maha Shivratri Mehndi Design 2025
महाशिवरात्रि का त्यौहार हिंदू धर्म में बेहद ही खास तरीके से मनाया जाता है और जैसा की भी महाशिवरात्रि का त्यौहार आने वाले हैं और ऐसे में महिलाएं महाशिवरात्रि की उपवास रखती है और इसके साथ ही अपने हाथों पर सुंदर-सुंदर मेहंदी को सजाती है और इस दिन मेहंदी लगाने की परंपरा बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है खास तौर पर महाशिवरात्रि के दिन इस तरीके से फूलों से सजे मेहंदी लगाना आकर्षक लगते हैं यहां पर हमको कुछ ऐसे ही महाशिवरात्रि स्पेशल मेहंदी डिजाइन दिखाएंगे जो कि आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी |
Shivratri Mehndi Design 2025
26 तारीख को महाशिवरात्रि का त्योहार पूरे देश भर में मनाया जाएगा और ऐसे में शिवरात्रि हिन्दू के लिए विशेष होता है तो आप भी शिवरात्रि का त्योहार करें या फिर भोलेनाथ के मंदिर जाएंगे तो ऐसे मे अपने हाथों पर कुछ मेहंदी को सजा सकते हैं जो कि आपकी एथेनिक लुक को कंप्लीट कर दे जैसा कि त्योहार पर अधिकतर महिलाएं लड़कियां एथेनिक वेयर को ही वेयर करना काफी पसंद करती है और एथेनिक वेयर पहने और हाथों पर मेहंदी ना लगे तो लुक कहीं ना कहीं फीका सा लगता है तो ऐसे में लिए कुछ डिजाइंस को देखते हैं जो कि आपको बेहद पसंद आने वाली है |
ब्राइडल मेहंदी
अगर आपकी इस महाशिवरात्रि पर शादी है या फिर शादी हो गई है तो आप अपने हाथों पर सजा सकते यह ब्राइडल मेहंदी यह मेहंदी डिजाइन बहुत ही परफेक्ट रहेगा खास तौर पर हथेलियां पर कुछ इस प्रकार से बना सकते हैं और यह पूरा भरा हुआ डिजाइन है दुल्हन के लिए परफेक्ट है इस महीना होने वाली है शादी तो आपको सेव कर लेनी चाहिए काफी प्यार और यूनिक साड़ी डिजाइन है बैक और फ्रंट दोनों हाथों के लिए आप यहां से चुन सकती है |
कलाई तक 3डी मेहंदी
2025 में 3D मेहंदी के डिजाइन काफी ट्रेंड में चल रहा है और यह डिजाइन आपके हाथों पर नया और स्टाइलिश लुक देंगे यह पूरे भरे हुए डिजाइन है इस में 3D मेहंदी डिजाइन बनाए गए हैं जो की बहुत ही सुंदर दिख रहे हैं खास तौर पर फूल पत्ता के लिए शामिल किया जाता है जिसमें फूल पत्ते जैसे पैटर्न बनाया जाता है, सिर्फ शिवरात्रि के इस मौके पर अपने हाथों पर सजा सकते हैं और इस पर्व को और भी खास बना सकते हैं तो जरूर से अपने हाथों पर सजाए डिजाइन|
Read more…….
- Mehandi ki design: हाथों पर रचाएं ये 10 मेहंदी की डिजाइन, दिखेंगी बेहद खूबसूरत
Basant Panchami 2025 Mehndi Design: वसंत पंचमी पर हाथों की शोभा बढ़ाएंगे 10+ खूबसूरत मेहंदी डिजाइन
फूलों से सजे हाथ
महाशिवरात्रि पर हाथों पर सजा रहे मेहंदी तो आप अपने हाथों में फूलों वाले आकर्षक डिजाइन बना सकते हैं फूलों से सजा हुआ है बैक में काफी सुंदर फ्लावर का पैटर्न गया है और एक क्वालिटी में डिजाइन है इसमें गुलाब और कमल के फूल बनाए गए हैं जो कि अभी काफी तेजी से वायरल भी हो रहे हैं शिवरात्रि के इस विशेष अवसर पर इस डिजाइन को आप भी अपने हाथों पर जरूर सजा सकते हैं|
निष्कर्ष:
महाशिवरात्रि खास पर अब अपने हाथों को और भी सुंदर आकर्षक बनाने के लिए इनमें से कोई सा बेहतरीन डिजाइन को चुन सकती है चाहे वह ब्राइडल मेहंदी डिजाइन हो या फिर 3D स्टाइल हर डिजाइन अलग-अलग आकर्षण है और 2025 के शिवरात्रि के मौके पर आप ही अपने हाथों पर सजा सकते हैं और इस डिजाइन को और भी ज्यादा खास और आकर्षक बना सकती है अगर आपके डिजाइन पसंद है तो दोस्तों और फैमिली में शेयर करना बिल्कुल ना भूलें इस तरह के डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद |