Latkan Design
किसी भी लुक को खास बनाने के लिए आपको आज के फैशन के हिसाब से चलना होगा क्योंकि अगर आप फैशन के इस दौड़ में अपडेट नहीं है तो आपका लुक अच्छा नहीं लगेगा अगर हम बात करें तो लहंगा हर महिलाएं या लड़कियां पहनना पसंद करती है या फिर शादी पहनने के लिए लगेगा ही खरीदती है |
अगर आप साड़ी या फिर लहंगा के ब्लाउज सिंपल भी डिजाइन भी बनवा रहे हैं तो उसमें अगर Latkan Design लगा देते हैं तो आपका लुक एकदम परफेक्ट आता है, ऐसी महिलाएं अपने ब्लाउज में लटकन लगा लेती है तो आपके लुक को एकदम आकर्षक बन लगती है लटकन सभी महीला अपने ब्लाउज में लगवा सकते है और एकदम सुंदर लगती है और आपको ट्रेडिशनल लुक को खूबसूरत बना देती है l
Latest latkan design for blouse
यह डिजाइन काफी सुंदर लग रही है अगर आप लहंगा में लगवाने का सोच रहे तो आप इस तरह का लटकन लहंगा में लगवा सकते हैं देखने में सुंदर लगती है और इस तरह के डिजाइन आपको 150 से 200 में मिल जाएगी l इस तरह के डिजाइन रेशम के धागा से बनती है और इसे झुमका डिजाइन भी कहा जाता है क्योंकि इसी तरह का झुमका भी होता है l
Fancy latkan design
अगर आप लटकन खरीदने का नहीं सोच रहे हैं तो आप अपने ब्लाउज के कपड़े से भी इस तरह का लटकन बनवा सकते हैं आप जिसे ब्लाउज बनावा रहे हैं उन्हे दिखा दीजिएगा वह आपको आसानी से इस तरह लटकन बना देगी और बहुत ही कम प्राइस में यह लटकन बन जाएगी अगर आप खरीदने जाते हैं तो बहुत ही महंगी मिलेगी लगभग 300 के आसपास में आपको इस तरह का डिजाइन मिलेगी l
अगर आप इसमें लेयर वाला डिजाइन लेना चाहते तो आपको लेयर वाला डिजाइन भी मिल जाएगी जिसमें इस तरह के तीन-चार एक साथ ही अटैक किया हुआ होता है l
Latkan Design 2024 : आपके लुक को आकर्षक बना देंगे लटकन के ये डिजाइंस, नजर नहीं हटेगी आपकी
New model Latkan design
अगर आपकी शादी होने वाली है तो अपने लहंगा में लटकन लगवाने का या फिर ब्लाउज में लगवाने के लिए डिजाइन तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है खास कर ब्राइडल के ड्रेस में लगाया जाता है ऐसा नहीं है जिसकी शादी है सिर्फ वही ये डिजाईन लगवाते है लगभग सभी महिलाए लगवाती हैं अगर आपकी रेड कलर की ब्लाउज या फिर लहंगा है तो आप इस तरह के लटकन बनवा सकते हैं l
इस तरह के डिजाइन आप लेस से भी बना सकते हैं
Beautiful Latkan design
अगर आप लेस से लटकन बनवाने का सोच रहे हैं तो आप इस तरह के लटकन बनवा सकते है, यह आसानी से बन सकता हैं बहुत ही कम खर्चे में इस तरह के लटकन बन जाएगी और आपके ब्लाउज के मैचिंग के भी से बना सकते हैं ब्लाउज में जिस तरह के बॉर्डर है इस बॉर्डर से आप इस तरह के लटकन बना सकते हैं l
Thread latkan design
अगर आप कुर्ती या फिर सिंपल ब्लाउज में लटकन लगाने का सोच रहे हैं तो इस तरह के थ्रेड लटकन लगवा सकते हैं या धागा से आसानी से बना भी सकते हैं यह आपको बहुत ही कम प्राइस में मार्केट में मिल जाएगी 50 से ₹100 में इस तरह का लटकन आपको मिल जाएगी l इसमें आपको लेयर वाला डिजाइन भी देखने को मिल जाएगी इसमें बहुत तरीके की डिजाइन आती है आप अपने अनुसार से ले सकते हैं इसमें आपको सिंपल और हैवी डिजाइन भी देखने को मिल जाएगी l
Latkan design new fashion
अगर आप सिंपल में एकदम सुंदर लटकन डिजाइन बनाना चाहते हैं तो आप इस तरह के डिजाइन खरीद सकते हैं या फिर आप बनवा भी सकते हैं देखने में काफी सुंदर लगती है और आपके ब्लाउज की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है अगर आप लहंगा या फिर ब्लाउज में लगाने का सोच रहा है तो आप एक बार जरूर ट्राई करें और यह डिजाईन एकदम न्यू फैशन है l
Heavy latkan design
आप किसी भी शादी या फिर पार्टी में जाते हैं अगर आपकी कपड़ा अच्छा नहीं है तो या फिर सिंपल है तो आपको अच्छा नहीं लगता है अनारकली सूट या फिर कुर्ती में इस तरह के लटकन अटैक करवाते हैं तो आपकी सिम्पल ड्रेस भी एकदम स्टाइलिश लगती है तो आप इस तरह के लटकन ब्लाउज या फिर कुर्ती डिजाइन में इस तरह का लटकन बहुत ही सुंदर लगती है या आपको 200 ऐसे 300 के बीच में मिल जाएगी अगर आप खुद से बनाते हैं तो बहुत ही कम प्राइस बन जाती है l
इसमें अलग-अलग तरीके का डिजाइन खरीद सकते हैं और आप चाहे तो नाम भी लिखवा कर इस तरह का डिजाइन बनवा सकते हैं क्योंकि आजकल नाम लिखा हुआ डिजाइन काफी फैशन में चल रहा है l
pom pom latkan design
अगर हम इस लटकन डिजाइन की बात करें तो यह डिजाइन काफी ट्रेंडिंग में रहती है इस डिजाइन में आपको इयरिंग्स से लेकर नेकलेस तक मिल जाएगी क्योंकि यह जो डिजाइन होती है देखने में बहुत ही शानदार लगते हैं अगर आप ब्लाउज में इस तरह का डिजाइन लगते हैं तो काफी अच्छी लगती है
आपको इस तरह के लटकन बहुत कम दाम मार्केट में देखने को मिल जाएगी जैसा की मल्टी कलर में भी इस तरह का डिजाइन होती है तो आप अपने ले लिए ले सकते हैं या फिर आप खुद से भी बना सकते हैं यह आपको 100 से 200 के बीच में आपको आसानी से मिल जाएगी या फिर किसी भी ऑनलाइन ऐप पर मिल जाएगी l
हम आपके साथ एकदम नया और लेटेस्ट लटकन का डिजाइन शेयर किया है ताकि आप भी ब्लाउज लहंगा या फिर कोई भी ड्रेस में इस तरह का लटकन लगवा सके और दिख सके एकदम स्टाइलिश तो आपको इस डिजाइन में कोन सी डिजाइन आपको पसंद आई हैं कमेंट करना ना भूले और इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए जुड़े रहे l
धन्यवाद