How to look rich and classy in kurti
कई बार ऐसा होता है, कि एक ही कुर्ती में हम बिल्कुल अच्छा नहीं दिखते हैं, और वह दूसरी कोई वियर करता है, तो उसे पर काफी अच्छी लगती है, और इसे लेकर हम काफी परेशान रहते हैं, की कुर्ती को कैसे स्टाइल करें की सेम कुर्ती में स्टाइलिश और क्लासी ( How to look rich in kurti ) दिखी तो यहां पर हम आपको चाहिए 5 टिप्स हम बताएंगे जिसे अपनाकर कुर्ती में स्टाइलिश और रॉयल देख सकते हैं |
How to look rich in kurti
यदि आप सिंपल कुर्ती को भी अच्छी तरह से स्टाइल करेंगे तो वह भी दिखने में महंगी लगेगी और कई बार महंगा कुर्ती भी अगर हम अच्छी तरह से स्टाइल नहीं करते हैं, तो उसका लुक बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है, तो अगर आप इस को लेकर काफी परेशान है, तो आप इन टिप्स ( How to look rich in kurti ) को जरूर फॉलो करें इसे अपना कर आप सबसे अलग और प्यार देख सकते हैं |
Read more…..
- Wedding Fashion Mistakes : शादियों में यह 6 फैशन मिस्टेक करना बंद करें।
- Anarkali Suit tips : अनारकली सूट पहनते समय इन 8 बातों का रखें ध्यान
Bindhi
बिंदी किसी भी ट्रेडिशनल कपड़े के साथ काफी प्यारी लगती है, और अगर आप सूट पहन रहे हैं तो बिंदी को जरूर लगाए यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी आप जो छोटा सा व्हाइट और ब्लैक में बिंदी को खरीद सकते हैं, आप कोई सी भी इंडियन आउटफिट के साथ बिंदी को जरूर पहनें |
Bangles
लड़कियों को बैंगल्स भी सूट के साथ जरूर स्टाइल करें चूड़ी किसी भी कपड़े पर पहन सकते हैं, और यह हर ट्रेडीशनल आउटफिट चल जाती है, चूड़ियां आपको अलग-अलग रंगों में मिल जाएगी जैसे आप 12 सेट्स का प्लेन चूड़ियां आती हैं, उसे आप खरीद सकते हैं, और हर कपड़े के साथ स्टाइल कर सकते हैं आप किसी भी सिंपल कुर्ती के साथ कलरफुल प्लेन और हैवी से लेकर सिंपल चूड़ियां को पहन सकते हैं, और चाहे आपका लुक एथेनिक हो या फिर मॉडर्न |
Watch
हाथों में घड़ी पहनना सदियों से फैशन चली आ रही है, और हमेशा से आपके कपड़े जूते पूरे लुक स्टाइलिश दिखाने के लिए काफी मदद करता है, लेकिन जब कुर्ती पहनने की बारी आती है, तब इसके साथ आप स्मार्ट वॉच या फिर जो गोल्डन चेन वॉच उसे जरूर पहने अपने वैसे तो किसी भी तरह की आउटफिट पर वॉच स्टाइलिश दिखती है, लेकिन अगर आप कुर्ती पहन रही है, तो गोल्डन चैन वाली घड़ी को पहन सकते हैं, यह आपको काफी स्टाइलिश और वेस्टर्न लुक के साथ आप वॉच को पहन सकते हैं |
Scarf
यदि आप सिंपल कुर्ती जींस के साथ स्टाइल ( How to look rich in kurti ) कर रहे हैं, तो उसके साथ आप हमेशा स्टॉल को कैरी करें यह एक ऐसी फैशन एसेसरी है, जो कि किसी भी ड्रेस में आप स्टाइल कर सकते हैं, और खास सर पर तब इसे स्टाइल करें जब आपकी कुर्ती सिंपल हो यह आपकी रॉयल लुक देने में काफी मदद करेगा आप साधारण वाइट करके कुर्ती के साथ इसे स्टाइल कर सकते हैं, और आप वाइट करके कुर्ती के साथ मल्टी कलर स्टाइल को वियर कर सकते हैं, और
यह आपको स्टाइलिश लुक देगी और आप स्टॉल खरीदते समय इन बातों को ध्यान रखें कि आप कंट्रास्ट कलर में ही चुने और मौसम के अनुसार और इस सही लंबाई को भी ध्यान में रखकर चुने |
Jhumka
वैसे तो जब भी लड़कियां कुर्तियां पहनती है, तो उसे स्टाइलिश दिखाने के लिए कई सारे गहने पहनती है,लेकिन अगर सबसे ज्यादा जरूरी है तो वह है झुमका यदि आप झुमका को स्टाइल कर लेते है तो आपको नेक में कुछ पहनने की जरूरत भी नहीं है क्योंकि आपको एथनिक लुक को स्टाइलिश दिखती है अगर आप जींस के साथ कुर्ती पहन रहे तो तो भी आप झुमका को स्टाइल कर सकते हैं, झुमकी को आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न कपड़े के साथ पहन सकते हैं, यह आपके रॉयल दिखने में काफी मदद करेगी |
How to look rich in kurti: हमें उम्मीद है, कि यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||