green saree for mehndi function
मेहंदी फंक्शन भारतीय शादी का एक खास फंक्शन है, जहां बड़ी ही धूमधाम के साथ मेहंदी फंक्शन को मनाए जाते हैं और इस फंक्शन में महिलाएं सुंदर ड्रेस को पहन कर मेहंदी लगाती है अगर आप भी लुक को परफेक्ट चाहते हैं तो आपके लिए या ग्रीन कलर ( green saree for mehndi function ) के बेहतरीन साड़ी परफेक्ट है यह साड़ी आपको फैशन स्टेटमेंट को एक शानदार बनाएगी और इसके साथ इसका एंब्रॉयडरी है जो कि हर किसी को आकर्षित करने वाला है तो लिए हम आपको कुछ ऐसे ग्रीन साड़ी दिखाएंगे जो कि आपको मेहंदी फंक्शन में ट्राई करनी चाहिए |
green saree
होने वाली है किसी की शादी और मेहंदी फंक्शन पहनने के लिए आपने अभी तक ड्रेस डिसाइड नहीं कर पाए हैं तो साड़ी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है, साड़ी हर मौके के लिए एक परफेक्ट चॉइस है तो हम आपको कुछ बेहतरीन साड़ी दिखाएंगे जिसे आपको मेहंदी फंक्शन के अलावा अन्य त्योहार पर पहन सकते हैं और अपने लुक को निखार सकते[हैं |
रामा ग्रीन साड़ी
मेहंदी फंक्शन में पहनने के लिए रामा ग्रीन खूबसूरत साड़ी भी एक बेहतरीन है जो कि हर किसी को आकर्षित करती है यह डार्क ग्रीन नहीं होती है जैसे हर किसी को पसंद आती है आप मेहंदी फंक्शन के अलावा अन्य त्यौहार या फिर पार्टी पहन कर जा सकते हैं और इसमें से पतली बॉर्डर देखना बेहद प्यारी है और काफी कंफर्टेबल से साड़ी है |
थ्रेड वर्क साड़ी
थ्रेड वर्क वाली साड़ी उन लड़कियों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है जो की पारंपरिक साड़ी को पसंद करती है इस साड़ी में हाथों से थ्रेड वर्क किया गया है जो की देखने में बेहद एलिगेंट और आकर्षक लगते हैं ग्रीन रंग की यह थ्रेड वर्क साड़ी खास तौर पर मेहंदी और अन्य फंक्शन के लिए खास ऑप्शन है इस साड़ी डिजाइन में पल्लू और बॉर्डर में किए गए हैं जो की देखना बेहद आकर्षक लग रही है जिससे और भी सुंदर दिख रही है इसके साथ ही रॉयल और सॉफ्ट लुक आता है |
फ्लावर थ्रेड वर्क साड़ी
यह फ्लोर ट्रेड वर्क साड़ी फूलों का डिजाइन बनाया गया है जो की बेहद सुंदर है इस साड़ी में कई कलर से फूलों को बनाया गया है जो कि खासकर मेहंदी फंक्शन के लिए एकदम सही है इन फूलों पर थ्रेड वर्क किए गए हैं बहुत डिटेल से छोटे-छोटे फ्लावर बनाए गए हैं जो कि आपको एक आकर्षक और शानदार लुक देते हैं फ्लावर वाले साड़ी को आप मेहंदी फंक्शन में पहन सकते हैं और यह हल्का और आरामदायक है जिससे आप पूरे दिन इंजॉय कर सकती हैं |
Read more……
- Saree Designs: बसंत पंचमी के दिन ब्यूटीफुल लुक के लिए स्टाइल करें ये 5 साड़ियां, यहां देखें स्टाइलिंग टिप्स
New Melel Saree Design 2025 : कौन सी साड़ी सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहने वाली हैं?:
हेवी एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी
हैवी एंब्रॉयडरी वर्क वाली साड़ी उन लड़कियों और महिलाओं के लिए एक बेहतरीन है जो की एंब्रॉयडरी में डिटेल वाली भारी साड़ी पहनना पसंद करती है जो किसी मौके के लिए खास है इस साड़ी में बॉर्डर के अलावा पल्लू और पूरे साड़ी पर हैवी एंब्रॉयडरी का वर्क किए गए हैं इसे आप खास शादी पार्टी या फिर मेहंदी फंक्शन पहन सकते हैं इससे आपका लुक बेहद ही सुंदर दिखता है और इस एंब्रॉयडरी के खास बात यह है कि यह सारी पारंपरिक लुक के साथ ही आपको स्टाइलिश बनता है मेहंदी फंक्शन के लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है इसमें शानदार डिजाइन दिए गए हैं |
निष्कर्ष
मेहंदी फंक्शन ( green saree for mehndi function ) के लिए पारंपरिक और शानदार लुक चाहती है तो यह ग्रीन कलर के साड़ी आपको जरूर ट्राई करनी चाहिए यह आपको यह आकर्षक लुक देने के साथ ही पार्टी में सब की नजर आपकी ओर रहेगी चाहे वह हल्के साड़ी हो या फिर मुलायम या फिर एंब्रॉयडरी होती है यह ग्रीन कलर की साड़ी हर मौके के लिए एकदम परफेक्ट है अगर आपके डिजाइन पसंद है तो दोस्तों और फैमिली में शेयर करना बिल्कुल ना भूलें इसी तरह के और सारे जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||