Foot Mehndi design photos
शादी आ रही है नजदीक और पैरों पर लगाने के लिए आपने अभी तक मेहंदी की डिजाइन ( Foot Mehndi design photos ) सिलेक्ट नहीं कर पाए हैं तो ऐसे में आज हम आपको इस पोस्ट में मेहंदी के कुछ यूनिक डिजाइन दिखाएंगे जो कि आप अपनी शादी पर ट्राई कर सकते हैं यह मेहंदी डिजाइन आपके पैरों की शोभा बढ़ा देगी |
Foot Mehndi design
पैरों पर मेहंदी लगाना हर महिलाओं को पसंद होती है और साथ ही अगर शादी की बात की जाए तो शादी में मेहंदी तो लगाई जाती है तो ऐसे में आपने शादी में कुछ ट्रेंडी मेहंदी की डिजाइन लगवाए तो ट्राई कर सकते हैं, सुहागन महिलाएं भी अपने पैरों पर मेहंदी को लगवा सकती है और अगर आप भी अपने लिए फुट मेहंदी की लेटेस्ट और क्लासिक डिजाइन खोज रही है तो अब आपके यहां पर तलाश खत्म होती है क्योंकि यहां पर हम आपके पैरों की मेहंदी का सबसे खूबसूरत डिजाइन लेकर आए हैं जिसे आप ही खूबसूरत नजर आ सकती है |
Jhumka style feet mehndi design
पैरों पर झुमका की तरह बनी गई डिजाइन काफी अच्छी लगती है और यह वाली पैरों में बेहद खूबसूरत लगती है और ऐसे में अपने पैरों पर इस तरह के मेहंदी का डिजाइन बनवा सकते हैं इसमें ज्वेलरी बनाई गई है इसमें चारों तरफ से छोटी-छोटी डॉट को बना कर डिजाइन बनाया गया है साथ ही बीच में झुमका का पैटर्न बनाया गया है इसमें बीच में कमल के फूल बनाया गया है इसके अलावा आप गोल टिक्की में कोई सा भी पैटर्न को बना सकते हैं आपके पैर चौड़े हैं तो आप इस डिजाइन को जरूर ट्राई कीजिएगा |
Flower feet mehndi design
दुल्हन के पैरों पर फूलों वाली डिजाइन ( Foot Mehndi design photos ) बहुत ही खूबसूरत होती है और ऐसे में आप भी अगर सुंदर मेहंदी डिजाइन तलाश कर रही है तो इस तरह से आप दोनों पैरों पर फूल की पैटर्न को बना सकते हैं और इसमें आप कमल के फूल के अलावा गुलाब के फूल बना सकते हैं साथ ही काफी प्यारा पैटर्न है दुल्हन के लिए परफेक्ट है |
Feet mehndi design bridal
इस शादी सीजन में आप भी बनने वाली है दुल्हन और आप अपनी सभी तैयारी कर चुके हैं और पैरों की मेहंदी लेकर काफी कन्फ्यूज है तो लगाएं यह मेहंदी डिजाइन कई लड़कियों को काफी पसंद आ रही है और यह काफी सुंदर सा पैटर्न है आप अपने पैरों पर जरूर ट्राई करें |
Jali pattern feet mehndi design
जाली वाली मेहंदी की डिजाइन काफी चलन में है और यह डिजाइन झटपट से लग भी जाती है और पैरों पर भी बहुत ही अच्छी लुक भी देती है और ऐसे में अभी इस तरीके के जाली वाली मेहंदी डिजाइन को बनवा सकती है इसके साथ ही बीच में कुछ फूल को बनाया गया है और पैरों पर कुछ फूलों का पैटर्न बनाया गया जिसे अधिक प्यारी लग रही है कमल के फूलों के डिजाइन और पैटर्न शादी के लिए सिलेक्ट करके रख सकते हैं |
Read more…..
Bridal feet design for girls
पैरों के लिए कुछ हैवी डिजाइन ढूंढ रहे हैं जिसे पैरों पर लगवाए तो आप ट्राई कर सकते हैं यह ब्राइडल मेहंदी डिजाइन यह पूरा भरा हुआ डिजाइन है जिसके कारण बहुत ही प्यारी लग रही है और आप इस तरीके की डिजाइन को डेफिनेटली बनवा सकते हैं बहुत ही अधिक सुंदर भी लगती है |
Stylish feet mehndi design
क्या आपको भी गोल टिक्की डिजाइन ज्यादा पसंद है तो अगर जवाब है तो ट्राई करें यह स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन यह सिंपल के साथ-साथ अट्रैक्टिव भी लगेंगे मेहंदी के डिजाइन में हमेशा ही इस तरह के डिजाइन को पसंद किया जाता है साथ ही इसमें कई सारे अलग-अलग फूल को बनाया गया साथी झुमका का पैटर्न भी बनाया गया है तो अभी ट्राई कर सकते हैं स्टाइलिश गोल्ड की मेहंदी के डिजाइन |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह मेहंदी डिजाइन आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह डिजाइन पसंद है तो प्लीज अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथी आप अपने विचार कमेंट में लिखकर जरूर बताएं इसी तरीके का और सारी मेहंदी के डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े हैं इस आर्टिकल को पढ़ें के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
( Image credit pinterest )