Fancy Heels Designs
कोई सा भी हम आउटफिट पहनने के साथ-साथ फुटवियर ( Fancy Heels Designs ) कैसी है और यह कैसी लग रही है यह होना बहुत ही जरूरी होता है और यह ऐसी चीज है जो कि आपका लुक को और भी ज्यादा आकर्षक और रॉयल दिखाते हैं और अगर आप भी अपनी फुटवियर को लेकर काफी कन्फ्यूज है कि कैसा हिल्स ले जो कि आपका लुक पर अच्छा लगे तो आज हमको कुछ ऐसी फुटवियर के बारे में बताएंगे जो की काफी सुंदर और फैशनेबल है |
Heels Designs
लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आजकल आपको मार्केट में कई सारे विकल्प मिल जाएंगे और खास कर शादी और त्योहार के अवसर पर लुक पर बेहद ही ध्यान दिया जाता है और साथ-साथ आपकी फुटवियर कैसी है यह भी बहुत ही निर्भर करता है कि आपका लुक को आकर्षक दिखते हैं तो चलिए हम आपको कुछ ऐसी फुटवियर दिखाएंगे जो आप पर स्टाइल करसकते हैं आईए देखते हैं ?
पेंसिल हील्स
पेंसिल हिल्स आपके लिए एक क्लासिक ऑप्शन है जो कि कई सारे महिलाओं को बेहद ही पसंद होती है और इस तरह के इसको आप साड़ी या फिर अनारकली सूट के साथ पहन सकते हैं ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ काफी अच्छी लगती है और साथ ही यह हिल्स ना केवल लुक को एलिगेंट बनती है बल्कि अगर आपकी हाइट छोटी है तो और भी आपको लंबा दिखने में मदद करती है और इस तरह की इसके खास पर किसी शादी पार्टी में पहनने के लिए एकदम परफेक्ट मानी जाती है |
वेज हील्स
वेज हिल्स की बात की जाए तो यह उन महिलाओं के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जो की हिल्स ज्यादा पसंद करती है, कई सारी महिलाओं को हिल्स पहने प्रॉब्लम होती है तो उनके लिए यह इस एकदम परफेक्ट है इस साड़ी या फिर सूट के साथ स्टाइल किया जा सकता है और साथ ही आपको पूरा दिन आराम भी देती है और इस इसकी खास बातें होती है कि इन्हें आप आसानी से करी कर सकते हैं और साथ ही यह आपके पैरों पर दबाव भी कम डालती है और यदि आप किसी इवेंट में जा रही है और दिन भर पहनने के लिए कुछ ऐसा डिजाइन ढूंढ रही है तो यह आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है |
ब्लॉक हील्स
बात की जाए अगर ब्लॉक हील्स का तो आजकल काफी फैशन में चल रहा है क्योंकि यह इस मजबूत होती है और साथ ही पहन कर चलने में कोई भी दिक्कत नहीं होती है और उन महिलाओं के लिए यह अच्छा ऑप्शन है जो ऊंची हिल्स ज्यादा पसंद करती है इसे आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न आउटफिट दोनों के साथ पहन सकते हैं यह काफी शानदार लगते हैं और साथ ही उनकी जो डिजाइन होती है और बनावट इन्हें और भी ज्यादा आकर्षित बनती है |
Read more…..
किटी हील्स
अगर आप बहुत ऊंची हिल्स ( Heels Designs ) में कंफर्टेबल रहती है तो इस हिल्स आप ट्राई कर सकते हैं, इस तरह के हिल्स अच्छा ऑप्शन है और यह छोटे आकार में होते हैं जो की न केवल आपको स्टाइलिश बनती है बल्कि कंफर्टेबल भी होते हैं और इस तरह की इसको आप लाइटवेट पर साड़ी प्लाजो सूट के साथ आप आसानी से कैरी कर सकते हैं और यह है उन मौके के लिए ज्यादा बेहतर होगी जब आप स्टाइलिश देखना चाहती है |
ब्लैक कलर हिल्स
अगर आप हिल्स को लेकर ज्यादा कंफ्यूज रहते हैं, जिसे पहने तो अब आपको ज्यादा कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है आप सिंपल इस तरह के ब्लैक हिल्स को ले सकते हैं और किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से मैच करके पहन सकती है क्योंकि कई बार हिल्स को लेकर काफी महिलाएं कंफ्यूज होती है उनके लिए इस तरह के ब्लैक हिल्स एकदम परफेक्ट है अगर आपको कुछ भी समझ में नहीं आए तो आप ब्लैक हिल्स को पहन सकते हैं एक ब्लैक हील्स आपके पास होने ही चाहिए ताकि हर इवेंट और पार्टी में आसानी से करी कर सके |
सारांश
यह थी कुछ की लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन ( Heels Designs ) जिसे आप ट्रेडीशनल आउटफिट से लेकर वेस्टर्न आउटफिट के साथ आसानी से कैरी कर सकते हैं अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपने फ्रेंड और फैमिली में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में साझा कर दे इसी तरह के और सारे फैशन से रिलेटेड जानकारी जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद |
( Image credit pinterest )