Dressing Tips For Fat Girls
हर लड़की चाहती है, कि वह स्लीन और पतली दिखे कई बार आपने देखा होगा कि कुछ लड़कियां पतली होती है, लेकिन वह देखने में मोटी लगती है, और इसकी वजह है ड्रेसिंग सेंस ( Dressing Tips For Fat Girls ) आप किस तरह से कपड़े को बियर करते हैं, वह भी मैटर करता है, अगर आप मोटी भी है, और चाहते हैं,कि ज्यादा मोटा ना देखें तो इस तरह के कपड़े को वेयर कर सकते हैं, यह आपको पतले यानी कि स्लिम दिखाते हैं, आपके कपड़े का सिलेक्शन आपको मोटे पतले दिखने में रोल प्ले करता है, कपड़े आपके लुक को पतला दिख सकते है |
Tips For Fat Girls
कुछ महिलाओं ऐसे होती है, जो की कपड़े खरीदते वक्त सिर्फ रंग और स्टाइल पर ध्यान देती है, और कई बार ऐसा होता है, कि फिट कपड़े में भी मोटे दिखने लगते हैं, और इसकी वजह है कि आप कपड़े खरीदते वक्त कुछ गलतियां करते हैं, जिसे आप और ज्यादा मोटे दिखते हैं, तो आप इन बातों को ध्यान में रखकर कपड़े को खरीद सकते हैं, आज हम आपको ऐसी कुछ Dressing Tips For Fat Girls बताएंगे जिससे आप मोटे होते हुए भी पतले दिख सकते है, तो चलिए जानते हैं, कि कैसे आप स्लीम दिख सकते हैं ?
Related Post
Choose fittet dress avoid
आप ऐसे कपड़े का चुनाव करें जो ना ज्यादा फिट हो और ना ही ढीले अगर आप ढीले कपड़े पहनते हैं, तो आपका शरीर और भी ज्यादा भारी नजर आता है, इसके लिए आप ढीले कपड़े ( Dressing Tips For Fat Girls ) को भी अवॉइड करें और अगर आप टाइट कपड़े पहनते हैं, तो और भी ज्यादा आप हेवी नजर आते हैं और इसके लिए आप टाइट कपड़े नहीं पहने और ढीले कपड़े को पहने|
Avoid plain dress
मोटी लड़कियों को प्लेन ड्रेस नहीं पहनना चाहिए इसे आप और अधिक मोटी लगते हैं, इसकी जगह पर आप प्रिंटेड कपड़े को पहन सकते हैं, और प्रिंटेड कपड़े अगर आप पहन रहे हैं, यह बात को खास ध्यान रखें कि कपड़े पर छोटा प्रिंट होना चाहिए ना कि बिग प्रिंट अगर बिग प्रिंट है, तो वह देखने में और बेकार लगते हैं, तो जब छोटी प्रिंट वाली अनारकली हो या फिर सूट आप कोई भी आउटफिट पहन सकते हैं, आप छोटी प्रिंट वाले पहनते हैं यह मोटी लड़की पर काफी अच्छी लगती है |
Choose the right fabric
मोटी महिलाओं को कपड़े के फैब्रिक पर भी ध्यान देना जरूरी होता है, और उन्हें ऐसी फैब्रिक के कपड़े पहने चाहिए जो कि आपके शरीर पर चिपकती हो और जिसका कपड़ा बहुत हेवी हो रियोन फैब्रिक के कपड़े को आप सेलेक्ट कर सकते हैं, या फिर आप कॉटन मटेरियल से बना हुआ कपड़े को भी पहन सकते हैं, इसके अलावा आप क्रेप के आउटफिट बनवा सकते हैं, आप जो भी कपड़े पहनते हैं, अनारकली हो या फिर सूट आप इन फैब्रिक के कपड़े को ले सकते हैं |
Choose the Dark colour
अगर हम कपड़े की कलर की बात करें तो आप डार्क कलर के कपड़े को खरीद सकते हैं, मोटी लड़कियों के लिए डार्क कलर कपडे ( Dressing Tips For Fat Girls ) काफी अच्छी लगती है, और आप लाइट कलर की जो कपड़े होते हैं उसे आप अवॉयड कर सकते हैं, लाइट के कपड़े आप पर बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगते हैं, अब जो भी कलर में कपड़े पहने आप हमेशा डार्क कलर कपड़े खरीदे आप ब्लैक पहने या फिर रेड डार्क में पहने सकते हैं, और डार्क कलर के कपड़े में थोड़ा बहुत लाइट कलर का प्रिंट है, तो चलेगा लेकिन आप पूरा लाइट कलर के कपड़े बिल्कुल ना खरीदे|
Avoid big pattern dress
अगर आप बड़े प्रिंट वाले ड्रेस पहनेगी तो वह आपका बिल्कुल बेकार लगता है, कपड़े पहनते समय बड़े प्रिंट को हमेशा स्किप करें यह बिग प्रिंट से आपका मोटापा और दिखने लगता है, और इसके लिए आप हमेशा ही छोटे प्रिंट वाले कपड़े पहने और अगर आप जींस पहन रहे हैं, तो लॉन्ग टॉप को वेयर करे इसे आप ज्यादा हैवी नहीं लगेंगे और इसके अलावा आप वर्टिकल लाइन वाले कपड़े को पहन सकते हैं, जो लाइनिंग वाले डिजाइन होती है, उसे आप पहन सकते हैं, यह आपको पतला और लंबा दोनों दिखाने में मदद करेगी तो आप हमेशा बिग प्रिंट वाले कपड़े को अवॉइड करें |
हमें उम्मीद है, कि यह ड्रेसिंग टिप्स ( Dressing Tips For Fat Girls ) आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह टिप्स पसंद है, तो अपने दोस्तों और फैमिली में जरूर शेयर करें और यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें, और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
images credit: freepik