chura design latest
यदि अभी इस हरितालिका तीज पर अपने लिए लेटेस्ट और ट्रेडिंग चूड़ा की डिजाइन तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं बहुत ही प्यारी और ट्रेडिशनल चूड़ी के डिजाइन जिसे आप इस तीज त्यौहार पर पहन सकते हैं यह देखने में काफी प्यारी है और आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए यह खूबसूरत चूड़ा के डिजाइन काफी है और इसका आजकल ट्रेंड भी काफी चल रहा है,
खास कर महिलाओं त्यौहार के सीजन में इस तरह का चूड़ा अपने लिए काफी खरीदती है, और शादी पार्टी से लेकर त्यौहार तक इस तरह की चूड़ा का भी पहना जाता है, तो आप भी अपने लिए लेना चाहते हैं, तो इस तरह के डिजाइन के पंजाबी चूड़ा को खरीद सकते हैं |
chura design
जैसा कि कुछ ही दिनों में हरितालिका तीज है, और हरितालिका तीज के दिन महिलाएं सोलह सिंगार करती है, अपने हाथ में मेहंदी लगाती है और नए-नए कपड़े भी पहनती है और इस तीज त्यौहार पर सोलह सिंगार करने का रिवाज है, क्योंकि यह व्रत पति के लिए किया जाता है और इसलिए सोलह सिंगार भी किया जाता है और सोलह सिंगार में चूड़ा भी आता है और चूड़ा यदि खूबसूरत हो तो लुक और भी ज्यादा प्यारी लगती है,
यदि आप ही इस तीज पर कुछ लेटेस्ट और यूनिक अपने हाथों में चूड़ा की डिजाइन पहनना चाहते हैं तो यह 10 लेटेस्ट चूड़ा के डिजाइन को जरूर ट्राई करें इसे आप शादी पार्टी से लेकर किसी भी खास हो के दिन पर पहन सकते हैं खासकर यदि आपकी शादी नई-नई हुई है तो आप अपने लिए इस तरह के चूड़ा को खरीद सकते हैं तो चलिए देख लेते हैं चूड़ा डिजाइन को |
Simple chura design latest
अगर आपको भी सिंपल चूड़ा के डिजाइन पहनना पसंद है तो यह प्लेन चूड़ा आपके लिए इसमें बीच में प्लेन चुरा का डिजाइन है और साथ में इसे बहुत ही खूबसूरत सा व्हाइट और गोल्डन कलर के कंगन के साथ मिक्स एंड मैच किया गया है जो की देखने में काफी सुंदर लग रही है यह आपको काफी अच्छी लुक प्रोवाइड करेगी साथ में इस तरह के चुरा को आप डेली वियर में पहन सकते हैं |
यदि आप डेली में पहनने के लिए प्लेन चूड़ा डिजाइन लेना चाहते हैं, तो आप उसे भी ले सकते हैं आपको इस प्लेन चूड़ा भी काफी मिल जाएगी और प्लेन चूड़ा भी देखने में काफी खूबसूरत लगती है, और यह क्लासिक लुक देती है अब साड़ी के साथ अन्य ट्रेडिशनल कपड़े के साथ भी प्लान चूड़ा डिजाइन को पहन सकते हैं |
kundan latest chura design
आजकल कुंदन चूड़ा के डिजाइन काफी ट्रेंडिंग में चल रही है और खास कर इस तरह के चूड़ा महिलाएं शादी पार्टी में पहन कर जाती है और त्योहार पर भी नई नवेली दुल्हन इस तरह से पहनती है यह चूड़ा देखने बहुत ही प्यारी है तो आप इसे भी ट्राई कर सकते हैं और यह पूरे में कुंदन का डिजाइन दिया गया है जो कि आजकल अपने इयरिंग्स के साथ नेकलेस में भी देखा होगा क्योंकि आजकल इसका काफी फैशन चल रहा है महिलाओं को इस तरह का कुंदन चूड़ा खूब पसंद आती है, तो इसे भी ट्राई कर सकते हैं |
Kundan Bridal Chura
यदि आपकी नई-नई शादी हुई है, और इस बार आप पहली बार हरितालिका तीज का व्रत कर रहे हैं तो यह कुंदन ब्राइडल आपके लिए खास कर इस तरह का चूड़ा दुल्हन पहनती है और इसमें बीच एक कंगन में बहुत ही प्यारा सा डिजाइन दिया गया है और इसकी खूबसूरती इसमें जो डिजाइन किया गया है उसे और भी बढ़ रही है आप इसे ट्राई कर सकते हैं या फिर किसी का गिफ्ट देने के लिए भी इस तरह के चूड़ा को खरीद सकते हैं |
Read more..
- Earings design : ऐसी 5 ईयरिंग डिजाइन की महिलाए दीवानी हो गई है।
- New earring design : खास और आकर्षक लुक देती है यह ईयररिंग डिजाइन
Best chura design
अगर आपकी सारी ग्रीन कलर है या फिर गोल्डन कलर की साड़ी है और आप चाहते हैं कि उसमें मैक्स एंड मैच करके चूड़ा को पहनना तो इस तरह की कलर में बेस्ट चूड़ा ले सकते हैं या पंजाबी चूड़ा पंजाब में नहीं बल्कि पूरे देश की महिलाएं पहनती है और इसमें जो डिजाइन दिया गया है वह काफी यूनिक डिजाइन है और इस तरह के चूड़ा आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी |
आप चाहे तो प्लेन चूड़ा लेकर इस तरह के कंगन ले सकते हैं और इसमें मिक्स करके अलग से भी स्टाइल कर सकते हैं आप ओकेजन के अनुसार से इसे वेयर कर सकते हैं यह शादी पार्टी पहनना है तो आप कंगन के साथ मिक्स करके पहन सकते हैं या फिर डेली यूज में पहनना है तो आप सिर्फ प्लेन होती है, उसे भी पहन सकते हैं |
multicolor chura design for wedding
मल्टी कलर के चूड़ा होती है वह सभी साड़ी पर मैक्स एंड मैच हो जाती है यदि आप ग्रीन येलो और रेड कलर की खरीदने हैं, तो इसे आप किसी भी साड़ी के साथ पहनकर वेडिंग पार्टी में जा सकते हैं, और इस तरह के चूड़ा किसी भी साड़ी के साथ आसानी से मैच हो जाती है, आप तीज त्योहार पर भी कोई सा भी कलर के साड़ी पहन रहे हैं तो आप इसे पहन सकते हैं,
ऐसे तो तीज त्योहार पर रेड और ग्रीन साड़ी पहनना बेहद शुभ माना जाता है तो आप अपने अनुसार जो भी साड़ी पहन रहे हैं तो उसके साथ आप इस तरह के चूड़ा को मिक्स करके पहन सकते हैं, यह आपके लुक को काफी एनहांस करेगी |
हमें उम्मीद है, कि यह हरितालिका तीज स्पेशल चूड़ा के डिजाइन आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपने फैमिली और फ्रेंड में जरूर शेयर करें जो भी हरितालीक तीज की व्रत करती है उनके साथ भी शेयर कर दे ताकि वह भी इस तरह के चूड़ा को खरीद सके और इनमें से कौन सी चूड़ा आपको सबसे बेस्ट लगी आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर अपनी राय जरूर बताएं और यह आर्टिकल आपको कैसी लगी वह भी बताना बिल्कुल ना भूले इसी तरह के फैशन और लाइफस्टाइल से रिलेटेड आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुतधन्यवाद!!
image credit: instagram