Bangles Design Latest:
सावन का महीना शुरू हो गया है, और सावन के महीने में महिलाएं ट्रेंडी हरी रंग की चूड़ियां पहनना पसंद करती है, तो अगर आप भी अपनी हर रंग के कपड़े के लिए चूड़ी डिजाइन तलाश कर रहे हैं, तो यहां पर पांच आपको ऐसे चूड़ी की डिजाइन देखने को मिल जाएगी जो की काफी खूबसूरत और स्टाइलिश है, इसे आप जरूर ट्राई करें |
bangles design
सावन के महीने में हर रंग के कपड़े से लेकर चूड़ी पहनने का रिवाज है, और इसलिए इस महीने में महिलाएं हर रंग के कपड़े और अपने हाथों पर मेहंदी और साथ में हरी हरी चूड़ियां पहनती है, तो आज हम आपको लेटेस्ट और यूनिक चूड़ियों का डिजाइन दिखाएंगे जिसे पहन कर आकर्षक देख सकते हैं, यदि आप तीज का व्रत या फिर सोमवार का व्रत रख रहे हैं, तो यह ग्रीन चूड़ी को जरूर पहनें यह चूड़ियां पहनाने से साड़ी खूबसूरती बढ़ जाएगी और इसीलिए जब भी आप हरे रंग के सूट या फिर साड़ी पहने तो यह चूड़ी को जरूर ट्राई करें |
फैंसी चूड़ी डिजाइन
महिलाएं हमेशा चाहती है, कि वह सबसे अलग और स्टाइलिश दिखे और उसके लिए वह अपने कपड़े से लेकर ज्वेलरी तक काफी खर्च भी करती है, लेकिन यदि आप भी इस सावन पहनने के लिए कुछ फैंसी चूड़ी डिजाइन तलाश कर रहे हैं, तो यह चूड़ी को पहन सकते हैं, और इसमें आपको गोल्डन कंगन सेट भी मिल जाएगी जो की चूड़ी की खूबसूरत और बढ़ा रही है |
लेटेस्ट बैंगल्स की डिजाइन
मेटल की चूड़ियां हमेशा फैशन रहती है, और इसका ट्रेंड कभी भी खत्म नहीं होता है, और ऐसा इसलिए होता है, कि यह कांच की चूड़ियां की तरह जल्दी नहीं टूटती है, और इस चूड़ी में आपको काफी सारे डिजाइन के ऑप्शन मिल जाएंगे और इस ग्रीन कलर की चूड़ी में गोल्डन कलर के साथ पेयर किया गया है, जिसे आप किसी भी त्यौहार पर पहन सकते हैं |
सावन स्पेशल चूड़ी डिजाइन
चूड़ियां पहनना लड़कियों से लेकर महिलाएं तक पसंद करती है, और वही जब सावन में चूड़ी पहनने के बात आती है, तो सबसे पहले वह हरे रंग की चूड़ी खरीदती है, तो यह सावन स्पेशल चूड़ी डिजाइन को जरूर ट्राई करें इसमें सिल्वर कलर के साथ पेयर किया गया है, जो कि किसी आउटफिट को खूबसूरत बना देगी आप ही चूड़ी को सूट या फिर अनारकली सूट के स्टाइल कर सकते हैं, यह देखने में काफी ट्रेंडी और फैशनेबल लग रही है |
Read more…..
- Latest jhumka design: तीज त्यौv पर पहने ये 5 झुमका की डिजाइन देखें तस्वीरें
-
Silk Kurta Set with Dupatta: गर्मी में भी फैशनेबल दिखने के लिए पहनें ये 7 कुर्ती सेट,
यूनिक चूड़ी डिजाइन
इस हरे रंग की चूड़ी में सिल्वर कलर का कंगन को मिक्स किया गया है, और इस कंगन को आप चाहे तो सिर्फ एक-एक करके भी हाथों में पहन सकते हैं, और खास ओ महिला जो कि ऑफिस या फिर कॉलेज जाती है, और इसे आप अलग अलग कपड़े के साथ स्टाइल कर सकते हैं, और आप किसी पार्टी में भी यह चूड़ी को पहन कर जा सकते हैं, और इस चीज की खूबसूरती इस सिल्वर करके कंगन में जो स्टोन लगा हुआ है, वह और भी बढ़ा दे रही है, तो एकदम यूनिक चूड़ी है आप दो तरह से स्टाइल कर सकते हैं |
सुंदर चूड़ी डिजाइन
यदि आप सिंपल चूड़ी के बजाय कुछ सुंदर और लेटेस्ट चूड़ी की डिजाइन तलाश कर रहे हैं, जो कि आप सावन के महीने में अलग तरीके से पहन सके तो यह बैंगल्स आप पर काफी सुंदर लगेगी खासकर इस चूड़ी डिजाइन को लड़कियां खूब पसंद कर रही है, लड़कियां इस अनारकली सूट के साथ स्टाइल कर रही है, तो आप अपने अनुसार से साड़ी या फिर सूट के साथ इस स्टाइल कर सकते हैं, इसमें गोल्डन कलर का मिक्स करके डिजाइन बनाया गया है, जो कि ग्रीन चूड़ी की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ा दे रही है |
हमें उम्मीद है, कि यह चूड़ी डिजाइन आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह चूड़ी डिजाइन पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें, और यदि आप इसे खरीदना चाहते तो आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं, इस डिजाइन में से कोन सी चूड़ी डिजाइन आपको सबसे पसंद है, हमें कमेंट सेक्शन जरूर लिखें, इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
images credit: flipkart