Anarkali Suit tips :
अनारकली सूट पहनना लड़कियों और महिला दोनों की बहुत ही पसंद होती है, और आजकल अनारकली सूट का काफी फैशन चल रहा है, और खासकर महिला से शादी पार्टी में कैरी करके जाती है, लेकिन अगर आप उसे अच्छी तरह से स्टाइल नहीं करते हैं तो आपका पूरा लुक बेकार लगता है और आप अनरकाली सूट ( Anarkali Suit tips ) के साथ आप छोटे-छोटे टिप्स अपना कर अपना लुक को एकदम आकर्षक बना सकते हैं हम अनारकली सूट पहनना काफी पसंद करते हैं,
Anarkali Suit का एक अलग ही ग्रेस होता है, जो आपको एकदम ब्यूटीफुल दिखता है लेकिन आपके लुक में चार चांद लगाने के लिए जरूरी है अगर आप अनारकली सूट को सही तरीके से स्टाइल करें ( Anarkali Suit tips ) किसी फंक्शन के लिए सिर्फ सूट पहने नहीं होता बल्कि आपको अनारकली सूट( Anarkali Suit tips ) में खुद को किस तरह से कैरी करना है उसे पर भी ध्यान देना होगा, तो चलिए इस लेख मैं आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बताएंगे ताकि आप भी उन्हें अपना कर अनारकली सूट को लुक को आसानी से एलिगेंट बन सकती हैl
- हील्स करें स्टाइल
- एंब्रायडरी का भी रखें ख्याल
- इयररिंग्स हों खास
- हेयर स्टाइल
- पहनें स्टेटमेंट लॉन्ग नेकपीस
- फिटिंग पर दें ध्यान
- कैरी करें हैवी दुपट्टा
- फैब्रिक पर करें फोकस
हील्स करें स्टाइल
अनारकली सूट पहनते समय आपको हिल्स पर भी ध्यान देना है, क्योंकि अगर आप कोई भी हिल्स वेयर कर लेते हैं तो आपका आउटफिट अच्छा नहीं लगता है, आप इसके साथ हाई हील्स वेयर कर सकते हैं या फिर आप जूती भी पहन सकते हैं, क्योंकि ट्रेडीशनल वेयर के साथ जूती बहुत ही प्यारी लगती है और साथ में एक अच्छा सा पर्स भी कैरी कर सकते हैं, जैसे कि ड्रेस का मैचिंग हो l
एंब्रायडरी का भी रखें ख्याल
एंब्रॉयडरी का तो आपको खास ख्याल रखना है, क्योंकि अगर आप कोई भी ऐसी भी Anarkali Suit एंब्रॉयडरी का ड्रेस ले लेते हैं, ( Anarkali Suit tips ) और पहनाने में कंफर्टेबल नहीं होता है, तो आप पहन नहीं पाते हैं, तो आप एक बार लेते समय चेक जरूर कर ले कि यह ड्रेस कैसा है l
इयररिंग्स हों खास
अनारकली सूट ( Anarkali Suit tips ) वेयर करते समय ध्यान रखें कि आप हैवी इयररिंग या फिर झुमका ही पहनें क्योंकि अगर आप हल्का सा इयररिंग पहनते हैं, तो इसके साथ अच्छा नहीं लगता है आप इस तरह के चंद वालिया कैरी कर सकते हैं, या फिर हैवी सा झुमका भी कैरी कर सकते हैं क्योंकि झुमका अनारकली सूट के साथ बहुत ज्यादा खूबसूरत लगती है और आपके अनारकली सूट का खूबसूरती में चार चांद लगा देगी l
Rede aslo
- Latest designer anarkali suits 2024
- 2024 Haldi Function Dress Ideas | Latest Party Wear Haldi Dress Designs
-
Mehandi Design Stickers : अगर आपको भी मेंहदी लगानी नही आती तो ये ट्रिक अपनाए
हेयर स्टाइल
हेयर स्टाइल भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी और अगर आप इस तरह से हेयर स्टाइल Anarkali Suit के साथ बनाते हैं, तो बहुत ही प्यारी लगती है, या फिर आप गाउन के साथ भी इस तरह की हेयर स्टाइल बना सकते हैं, और आप इस तरह से फ्रंट में बना सकते हैं या फिर बैक में इस तरह से डिजाइन बना सकते हैं आप चाहे तो पोनीटेल भी बना सकते क्योंकि पोनीटेल भी बहुत ही अच्छी लगती है, अनारकली सूट के साथ आजकल इस तरह के हेयर स्टाइल काफी ज्यादा वायरल हो रही है l
Rede also
पहनें स्टेटमेंट लॉन्ग नेकपीस
अगर आप प्लेन व्हाइट कलर में अनारकली सूट ( Anarkali Suit tips ) पहनते हैं तो आप उसके साथ लॉन्ग नेकलेस वेयर कर सकते हैं, यह आपको लुक को बेहद एक खूबसूरत बनाएगी अगर आप हाई नेक वाला Anarkali Suit तो तो ऐसे में उसके साथ आप जोकर भी स्टाइल कर सकते हैं इस तरह के नेकलेस के जरिए आप अपने लुक को एकदम खूबसूरत और एलिगेंट बना सकते हैं, आप कोई भी अनारकली सूट के साथ आप गोल्डन कलर का या फिर सिल्वर कलर का नेकलेस वेयर कर सकते हैं,
सिल्वर कलर करने के लिए तो आपके पास होनी चाहिए क्योंकि सिल्वर कलर का नेकलेस एक ऐसा पीस है, जो आप किसी भी आउटफिट के साथ या फिर कोई भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकते हैं, क्योंकि इसमें कलर कॉन्बिनेशन का झंझट नहीं होता है, और लड़कियों को तो इस तरह के नेकलेस बहुत ही पसंद आती है तो अगर आपके पास नहीं है तो आप अपने लिए जरूर ले इस तरह करने के लिए ताकि आप कोई भी ड्रेस के साथ कैरी कर सके l
फिटिंग पर दें ध्यान
Anarkali Suit में आपके लुक को एनहांस करने के लिए यह स्टेप बहुत ही जरूरी है अगर आप किसी पार्टी में अनारकली सूट ( Anarkali Suit tips ) पहनने का सोच रहे हैं तो आप जरूर ध्यान दें कि उसकी फिटिंग आपके अनुसार एकदम सही हो जब आपको सूट का फिटिंग सही हो तो खुद आपका लुक निखार करता आयेगा अगर सूट का फिटिंग सही नहीं रहता है तो देखने में एकदम बेकार लगता है और आपका लुक भी खराब लगता है तो आप यह जरूर ध्यान दें की अनारकली सूट एकदम फिटिंग हो l
कैरी करें हैवी दुपट्टा
अगर आपका अनारकली सूट प्लेन है, ( Anarkali Suit tips ) तो आप यह ध्यान दें कि उसके साथ आप हेवी दुपट्टा ही कैरी करें, अगर आप एकदम रॉयल लुक चाहते हैं तो आप यह बात ध्यान रखें क्योंकि सिंपल अनारकली होती है, उसके साथ सिंपल दुपट्टा अच्छा नहीं लगता अगर आपका अनारकली हैवी है तो आप सिंपल दुपट्टा करी कर सकते हैं या फिर आप एंब्रॉयडरी वाला अलग से भी ले सकते हैं क्योंकि इस तरह के दुपट्टा आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगी या फिर आप ऑनलाइन भी ले सकते हैं l
फैब्रिक पर करें फोकस
आपको Anarkali Suit लेते समय या ध्यान देना है कि इसका फैब्रिक कैसा है, क्योंकि कोई भी एक ऐसा फैब्रिक होता है जो पहनने के बाद एकदम कंफर्टेबल नहीं होती है, आप इस तरह के ऑर्गेंजा फैब्रिक में ले सकते हैं क्योंकि ऑर्गेंजा फैब्रिक का आजकल काफी फैशन में चल रही है, और आपने अभी तक ट्राई नहीं किया तो एक बार जरूर ट्राई करें आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी ये अनारकली सूट डिजाइन l
हम आपके साथ अनारकली ( Anarkali Suit tips )को पहनते समय इन 8 टिप्स को ध्यान रखना है, इस बारे में इस पोस्ट में बताएं ताकि आप इन छोटी-छोटी टिप्स को अपना कर अपने लुक को एकदम आकर्षक बना सकते हैं, अगर यह बातें आप ध्यान नहीं देते तो आपका लुक एकदम बेकार लगता है तो आप इन जरूर बातों को ध्यान रखें ताकि आप भी दिख सके एकदम खूबसूरत l
हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी पसंद है तो दोस्तो में शेयर और कमेंट जरुर करें इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए जुड़े हमारे साथ l
images credit : Pintrest