Ahoi Ashtami 2024
अहोई अष्टमी के दिन माता अहोई की पूजा किया जाता है और इस पूजा में कुछ जरूरी चीजों को शामिल करना बहुत ही जरूरी होता है और अगर आपको नहीं पता है कौन सी चीज है जिसे शामिल करना जरूरी होता है ( Ahoi Ashtami 2024 ) तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे ?
Ahoi Ashtami
हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन अहोई अष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है और 2024 यानी कि इस साल 24 अक्टूबर के दिन यह त्यौहार मनाया जाएगा और जैसे करवा चौथ में महिलाएं निर्जला उपवास रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है, ठीक उसी तरह से इसी दिन मां अपने बच्चों के सुख-समृद्धि और अच्छी स्वास्थ्य के कामना के लिए इस निर्जला उपवास को करते हैं और इस व्रत का पारण शाम को तारा निकालने के बाद वह भी विधि विधान से अहोई माता की पूजा के साथ पूरा होता है,
और साथ ही इस दिन अहोई माता की पूजा का बहुत ही विशेष महत्व होता है, और साथ है जिसमें कुछ जो ऐसी होती है जिसे आपको शामिल करना बहुत ही जरूरी है तो चलिए जान लेते हैं, अहोई अष्टमी की पूजा थाली में कौन सी ऐसी जरूरी चीज है, जिसे शामिल करना चाहिए ?
जरूरी है पूजा थाली में शामिल करे ये सामग्री
अहोई अष्टमी पूजा की थाली में सबसे पहले पूजा की सामग्री को शामिल करना चाहिए और इसमें कुछ ऐसी भी चीज होती है जिनके बिना यह अष्टमी पूजा अधूरी मानी जाती है, अहोई अष्टमी की पूजा में सबसे पहले अहोई मां की तस्वीर और व्रत कथा की किताब, कलश, और गंगाजल साथ ही अलग-अलग प्रकार के फूल भी शामिल होता है गाय के घी का दीपक धूपबत्ती, कलावा, रोली, अक्षत और सुख आटा ( चौकी के लिए ) और गाय का दूध और साथ ही करवा |
शृंगार का सामान पूजा सामग्री थाली में रखें
तो चलिए जानते हैं थाली में सिंगार का सामान पूजा ( Ahoi Ashtami 2024 ) में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री के अलावा सिंगर का सामान भी शामिल होना बहुत ही जरूरी होता है और इसमें सबसे पहले लाल वस्त्र यानी की चुनरी, सिंदूर, बिंदी, काजल, चूड़ी अलता लिपस्टिक आदि यह मुख्य सामग्री है, और यह सारा सामान जिस वक्त पूजा किया जाता है इस दौरान वही माता को चढ़ाना चाहिए और साथ इसके बाद आप इसे पंडित जी या फिर अपनी सास को दे सकते हैं, और यह दोनों ना हो तो आप चाहे तो इस मंदिर में माता पार्वती को श्रृंगार के रूप में भी इसे अर्पित कर सकते हैं |
Read more……
- Dhanteras 2024 Muhurat: धनतेरस पर खरीददारी करने के लिए 1 घंटा 41 मिनट है शुभ, जानें सोना खरीदने का महत्व
-
Diwali kab hai 2024: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, कब है दिवाली? यहां से दूर कीजिए तिथि का कंफ्यूजन
भोग का सामान थाली में रखें
अहोई अष्टमी पूजा की थाली में फाइव फलों और मिठाइयां भी बहुत जरूरी है और इसमें से कुछ भोग के लिए फल होना जरूरी होता है और पूजा की थाली पांच अलग-अलग प्रकार के फल और घर पर बने कोई भी मिठाई को आप भगवान को माता को अर्पित कर सकते हैं, और एक दिन व्रत रखने वाली महिलाओं को दही, दूध को हाथ भूलकर भी नहीं लगना चाहिए और इसलिए ऐसा की कुछ भी भोग ना बनाएं और साथ ही आप इस दिन सूजी के मालपुए आटे के गुलगुले बनाना यह सब शुभ माना जाता है ,और इसके अलावा आप सात्विक तरीके से पूरी, सब्जी को भी बना सकते हैं |
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है, कि यह जानकारी ( Ahoi Ashtami 2024 ) आपको पसंद आई होगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपनी फैमिली वालों में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर से ही बताएं इसी तरह के और सारे त्योहार से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||