white shirt cleaning hacks
व्हाइट कलर के कपड़े देखने में जितना सुंदर लगता है, उतना ही मुश्किल होता है, उसे कपड़े का चमक को बरकरार रखना और उजले कलर के कपड़े में दाग भी पड़ने लगता है, तो हम आपको आज सफेद कपड़े के दाग यानी की पीलेपन हटाने का तरीका बताएंगे, जिसे आप अपना कर कपड़े को पीलापन हटा सकते हैं |
shirt cleaning hacks
हम सभी के पास व्हाइट कलर के कपड़े जरूर होते हैं, और सफेद कपड़े पहनना हर किसी को पसंद होता है, क्योंकि यह देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं,और महिला हो चाहे पुरुष सभी लोग इस कपड़े को पहनना पसंद करते हैं, लेकिन मुश्किल तब लगती है, जब यह कपड़े पीले या फिर दाग लग जाते हैं, तो इसे हटाना बड़ा मुश्किल काम लगता है, और देखने में बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है, और फिर
चाहे आप कपड़े को कितना भी साफ क्यों न कर ले, यह और भी ज्यादा बेकार दिखाई देने लगते हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे 4 क्लीनिंग टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने उजले कलर कपड़े का दाग और पीलापन को बिल्कुल खत्म कर सकते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं ?
Read more..
- Short height girl dressing style: अगर Height है कम तो अनारकली सूट पहनते समय इन 5 टिप्स पर दें ध्यान
- Dressing Tips For Fat Girls: मोटी लड़कियों को 5 कपड़े पहनने chahiye जिसमे वो पतली दिखें
बेकिंग सोडा
- सफेद कपड़े को दाग या पीलापन हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आपके सफेद कपड़े पर कोई भी दाग लग गया है, तो बेकिंग सोडा के मदद से आप उसे हटा सकते हैं, और इसके लिए सबसे पहले आपको पानी को गर्म कर देना है, और एक बाल्टी में डालकर उसमें दो कप बेकिंग सोडा पाउडर को गर्म पानी मिला दे, और फिर अपने सफेद कपड़े को उसे पानी में भिगोकर रख दे,
- और उसे आप 30 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दे और 30 मिनट के बाद आप अपने हाथों से या फिर आप वाशिंग मशीन में एंजाइम फ्री डिटर्जेंट डालकर कपड़े को धो सकते हैं, और ऐसा करने से कपड़े पर लगे सभी जिद्दी दाग धब्बे हट जाएंगे और साथ ही पीलापन भी खत्म हो जाएगा |
व्हाइट विनेगर
- विनेगर की मदद से भी सफेद कपड़े का दाग और पीलापन को हटा सकते हैं, और यह भी दाग हटाने की काम करता है, सफेद कपड़े से पीलापन हटाने के लिए सबसे पहले आधा कप व्हाइट विनेगर लेकर हाफ बाल्टी पानी में मिला दे, और मिलने के बाद इसमें सफेद कपड़े को भिगोने के लिए रख दे,
- और ऐसा करने से कपड़े का दाग और पीलापन हट जाएगा 30 मिनट के बाद कपड़े को विनेगर वाले पानी से निकाल कर साफ पानी से डिटर्जेंट का इस्तेमाल करके साफ करे और ऐसा करने से आपका सफेद कपड़े की चमक वापस आ जाएगी |
कास्टिक सोडा
- कास्टिक सोडा का इस्तेमाल करके भी आप सफेद कपड़े का चमक लौट सकते हैं, कास्टिक सोडा जिस की सोडियम हाइड्रोक्साइड के नाम से भी जाना जाता है, और इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको थोड़ी सी ध्यान से करना होगा क्योंकि यह स्किन के लिए हानिकारक होता है, और इसे छूने से पहले आप अपने हाथों में ग्लव्स लगाए और जहां पर बच्चों की पहुंचे हो तो उसेसे आप इस सोडा को दूर रखें और आपको मार्केट में कास्टिक सोडा लिक्विड और सॉलिड फॉर्म में मिल जाएंगे
- सफेद कपड़े को साफ करने के लिए सबसे पहले एक बाल्टी में पानी ले और उसमें डिटर्जेंट पाउडर को भी मिला दे, और उसमें दो से तीन चम्मच तक आपको कास्टिक सोडा को मिलना है, और फिर किसी आप लकड़ी की मदद से पानी को मिला ले, और अब इसमें कपड़े को डालें और डालने के दो-तीन घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दे, और दो से तीन घंटे जब हो जाए तो इसमें से कपड़े को निकाल दे, और फिर नॉर्मल तरीके से कपड़े धो लें|
नींबू के रस
- नींबू आपको कहीं भी आसानी से मिल जाएगी और यह आपको नेचुरल तरीके से दाग को हटाएगा और सफेद कपड़े के दाग और पीलेपन पर हटाने के लिए आप नींबू के रस ले सकते हैं, और इसके लिए सबसे पहले एक बाल्टी पानी को गर्म कर ले, और इसमें दो बड़े चम्मच नींबू का रस को मिला दे, और थोड़ा सा डिटर्जेंट पाउडर को भी मिलकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले, और अब इसमें कपड़े को भीगा दे, और 1 घंटे के बाद पानी से कपड़े को बाहर निकाल कर ब्रश की सहायता से हल्के हाथों से कपड़े को साफ करें,
- और फिर साफ होने पर साफ पानी से धो ले, इस तरह से आप सफेद कपड़े का पीलापन को हटा सकते हैं, नींबू के रस से आप किसी भी बर्तन का जिद्दी दाग-धब्बा को भी हटा सकते हैं |
हमें उम्मीद है, कि यह क्लीनिंग टिप्स आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह क्लीनिंग टिप्स पसंद आए तो फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें, और यह टिप्स आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट सेक्शन जरूर बताएं और इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
image credit: freepik