Wedding gift ideas in hindi
अगर आप भी किसी शादी में जाने के लिए गिफ्ट लेकर कन्फ्यूज हो रहे हैं, कि दूल्हा-दुल्हन को क्या गिफ्ट ( Wedding gift ideas ) दें समझ में नहीं आ रहा है, तो हम आपके लिए ऐसे 10 आइडिया लेकर आए हैं, जिसे आप दूल्हा दुल्हन को दे सकते हैं, यह सभी गिफ्ट दुल्हन को जरूर पसंद आएगी तो बनी रहे हमारे साथ लास्ट तक |
Wedding gift ideas
इसमें पूरे देश में शादियों का जबरदस्त सीजन चल रहा है, और जहां देखो कहां शादी हो रहे हैं, ऐसे में आपका भी घर में रिश्तेदार या फिर दोस्तों की शादी का निमंत्रण जरूर आया होगा और किसी भी शादी में जाने से पहले हम हमेशा कंफ्यूज हो जाते हैं, कि गिफ्ट में क्या दें और ज्यादातर लोग गिफ्ट में शगुन के नाम पर पैसा रखकर शगुन का लिफाफा दे देते हैं, यह भी ठीक है,
लेकिन यह थोड़ा पुराना हो गया है, और अगर आप अपने बजट में चाहते हैं, कि गिफ्ट ( Wedding gift ideas ) हो जाए तो जो कि आप शादी में दे सकते हैं, जिससे आपका इंप्रेशन भी अच्छा हो तो आप यह 10 मिनट कपल को गिफ्ट दे सकते हैं, जिससे मेरड कपल खुश हो जाएगा तो चलिए ऐसे गिफ्ट को आइडिया के बारे में जानते हैं ?
- फोटो फ्रेम्स – Photo Frames
- परफ्यूम सेट – Perfume Set
- दीवार घड़ी – Wall Clock
- बेडशीट / ब्लैंकेट – Bed Sheet / Blanket
- लगेज बैग – Luggage Bag
- गणेश- लक्ष्मी
- डिनर सेट – Dinner Set
- कपल हैंड वाॅच – Couple Hand Watch
- पर्सनलाइज़्ड गिफ्ट्स – Personalised Gift
- गिफ्ट सेट
फोटो फ्रेम्स – Photo Frames
शादी में कपल को ( Wedding gift ideas ) देने के लिए फोटो फ्रेम भी एक अच्छा ऑप्शन है, आप अच्छी क्वालिटी की फोटो फ्रेम कपल को दे सकते हैं, या फिर आपके पास कपल की फोटो है, तो आप उसमें फ्रेम करवा कर फोटो फ्रेम दे सकते हैं, फोटो फ्रेम सभी कपल को पसंद आएगी क्योंकि सभी को अपना फोटो अपने रूम में रखना बेहद पसंद होती है, तो आप दे सकते हैं, फोटो फ्रेम यह आपके बजट में आ जाएगी |
परफ्यूम सेट – Perfume Set
आज के इस फैशन की दुनिया में परफ्यूम लगाना सभी लोगों को पसंद होती है, चाहे वह ऑफिस में जाए या फिर कॉलेज में सभी लड़कियां और लड़कों को परफ्यूम लगाना बेहद पसंद होती है, तो आप भी कपल को परफ्यूम सेट गिफ्ट कर सकते हैं, इसमें आप ध्यान रखें कि अगर आपका कपल का फेवरेट परफ्यूम मालूम है, तो आप वही परफ्यूम दे सकते हैं, या फिर आपको मालूम नहीं है, तो कोई सा भी अच्छी कंपनी का परफ्यूम सेट गिफ्ट कर सकते हैं, क्योंकि परफ्यूम लगाना सभी को पसंद होती है |
दीवार घड़ी – Wall Clock
अगर आप कोई ऐसी गिफ्ट ( Wedding gift ideas ) कपल को देना चाहते हैं, जिसे कपल के उपयोग में आ जाए तो आप उन्हें दीवार घड़ी दे सकते हैं, क्योंकि सभी कपल अपने रूम में दीवार घड़ी अवश्य लगवाती है, यह भी आप अच्छी क्वालिटी के दीवार घड़ी दे सकते हैं, जो ज्यादा समय तक चले और अगर आप दीवार घड़ी देते हैं, तो कपल को जरूर याद आएगी जब भी वह घड़ी देखेंगे तो देने वाले के नाम उन्हें तो याद आएगी तो आप दे सकते हैं, दीवार घड़ी यह भी एक बेहतरीन ऑप्शन है |
बेडशीट / ब्लैंकेट – Bed Sheet / Blanket
अगर आप कपल को कुछ ऐसा गिफ्ट करना चाहते हैं, जो कपल को बहुत ही पसंद आए तो आप उन्हें बेडशीट या फिर ब्लैकेट गिफ्ट्स कर सकते हैं, बेडशीट भी कपल के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, इसमें आप चाहे तो नाम कस्टमाइज या फिर फोटो कस्टमाइज करके सकते हैं, या फिर आपके पास इतना टाइम नहीं है, तो आप कपल वाली बेडशीट उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं, नए कपल के लिए यह बेडशीट बहुत ही सुंदर उपहार होगी |
Read also…
- 15 Best Gift Ideas for Girls: लड़कियों के लिए बेहतरीन गिफ्ट
- Gift Ideas For Wedding: शादी में गिफ्ट देने के लिए ये हैं, बेस्ट आप्शन ||
- Suit Colour For Royal Look: पार्टी में दिखना है रॉयल, तो पहनें ये 10 कलर के सूट
लगेज बैग – Luggage Bag
शादी के बाद सभी कपल हनीमून पर जाते हैं, और उसमें वह कपड़े लगेज बैग ( Wedding gift ideas ) में रखते हैं, तो आप उन्हें लैंग्वेज बैग दे सकते हैं, यह भी कपल की बहुत ही काम आएगी और कपल को पसंद भी आएगी इसमें आप सेट में लगेज बैग दे सकते हैं, या फिर अच्छी कलर और क्वालिटी की एक भी दे सकते हैं, यह भी कपल को काम में आ जाने वाली गिफ्ट होगी |
गणेश- लक्ष्मी
अगर आप कोई ऐसी चाहते हैं, जो कपल को देने वाले की हमेशा याद आए तो आप उन्हें लक्ष्मी गणेश जी की चांदी की मूर्ति दे सकते हैं, ( Wedding gift ideas ) यह भी आपको बहुत ही कम प्राइस में मिल जाएगी और यह भी एक बेहतरीन गिफ्ट होगी क्योंकि सभी लड़कियां शादी के बाद पूजा अवश्य करते हैं, ये पूजा के लिए उपयोग हो जाएगी तो आप दे सकते हैं |
डिनर सेट – Dinner Set
अगर आप कपल को किचन का सेट गिफ्ट करना चाहते हैं, तो आप उन्हें डिनर सिर्फ गिफ्ट कर सकते हैं, यह सामान भी दुल्हन के उपयोग में आ जाएगी और इसमें भी आप अच्छी क्वालिटी या फिर आप अपने बजट के अनुसार से दुल्हन को डिनर सेट गिफ्ट कर सकते हैं, अगर आप सुंदर से डिनर सेट उपहार देते हैं, तो जो भी देखेगा आपकी तारीफों की पुल बांध देगा |
कपल हैंड वाॅच – Couple Hand Watch
अगर आप कुछ ऐसी गिफ्ट ( Wedding gift ideas ) देना चाहते हैं, जो दूल्हा और दुल्हन दोनों के उपयोग में आ जाए तो आप कपल हैंड वॉच को गिफ्ट कर सकते हैं, आप अपने अनुसार से स्मार्ट वॉच या फिर सिंपल जो की डेली वेयर पहन जाए उस तरह के वाच भी गिफ्ट कर सकते हैं, अगर आप स्मार्ट वॉच गिफ्ट करना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं, क्योंकि आजकल स्मार्ट वॉच सभी लड़कों लड़कियों दोनों को पहनना पसंद होती है, तो आप डेफिनेटली कपल हैंड वॉच को दे सकते हैं |
पर्सनलाइज़्ड गिफ्ट्स – Personalised Gift
अगर आपके किसी खास का शादी या फिर किसी नॉर्मली को भी गिफ्ट देने का सोच रहे हैं, तो पर्सनलाइज़्ड गिफ्ट्स – ( Personalised Gift ) आइडिया आपके लिए बहुत बढ़िया ऑप्शन है, आप इन पर अपने मनपसंद टेक्स्ट डिजाइन या फिर फोटो प्रिंट करवा कर कपल को गिफ्ट कर सकते हैं, यह आपके बजट में अपने लिए काफी बजट फ्रेंडली गिफ्ट भी साबित हो सकते हैं, यह सभी प्यारे होने के साथ काफी खूबसूरत होती है, आप इस तरह के गिफ्ट को एनिवर्सरी वैलेंटाइन डे या फिर आदि पर भी किसी को भी गिफ्ट कर सकते हैं, और यह गिफ्ट कही भी आसानी से रख सकते हैं |
गिफ्ट सेट ( Wedding gift ideas in hindi )
अगर आपको कुछ भी समझ में नहीं आए कपल को क्या गिफ्ट तो आप सीधे गिफ्ट सेट ( Wedding gift ideas ) खरीद कर कपल को गिफ्ट कर सकते हैं, गिफ्ट सेट में कपल कि डेली यूज की सारी चीज पैक होती है, जो उसकी डेली में काम आने वाली समान होती है, वह गिफ्ट सेट में पैक होती है, यह आपको 1000 के आसपास में गिफ्ट पैक अच्छी क्वालिटी की मिल जाएगी इसमें सभी प्रोडक्ट होती है, जो दूल्हा दुल्हन को पसंद आने वाली हो |
Wedding gift ideas in hindi: हम आपके साथ पूरे 10 कपल गिफ्ट ( Wedding gift ideas ) शेयर किए हैं, जिसे आप दूल्हा दुल्हन को दे सकते हैं, या फिर किसी की बर्थडे हो या फिर एनिवर्सरी किसी भी ओकेजन के लिए गिफ्ट बेस्ट है, यह सब गिफ्ट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी जगह आसानी से मिल जाएगी और यह सभी गिफ्ट बजट फ्रेंडली है, तो आप इनमें से आइडिया लेकर कपल को गिफ्ट कर सकते हैं |
हमें उम्मीद है, कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी पसंद है, तो अपने दोस्तों फैमिली जरूर शेयर करें इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे, इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
images credit pexels