wedding gift for couple
अगर आप भी दूल्हा दुल्हन को देने के लिए गिफ्ट्स को लेकर काफी कंफ्यूजन है कि दूल्हा और दोनों को क्या गिफ्ट दे तो आज हम आपको पांच ऐसे आइडिया ( wedding gift for couple ) बताएंगे जो कि आपको मदद करेंगे और इस में से कोई सा भी गिफ्ट को आप सेलेक्ट कर सकते हैं और यह काफी कम प्राइस में आपको यह गिफ्ट आ जाएगी साथ ही यह गिफ्ट अगर आप दुल्हन और दूल्हा को देंगे तो वह आपको याद करेंगे और यह काफी स्पेशल गिफ्ट है |
wedding gift
अभी हर तरफ शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में हर दिन किसी न किसी करीबी रिश्तेदार और दोस्तों की शादियां हो रही है और ऐसे भी हमेशा ही कंफ्यूजन बना रहता है कि आखिर शादी के मौके पर कपल को क्या गिफ्ट दिया जाए और ज्यादातर लोग कैश या फिर साड़ी देते हैं तो आप इनके बजाए चाहे तो कपल को आप यह कुछ गिफ्ट कर सकते हैं तो
आज के आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे गिफ्ट आइडिया ( wedding gift for couple ) लेकर आए हैं जिन्हें आप दूल्हा और दुल्हन को दे सकते हैं और यह गिफ्ट की खास बात यह है कि यह आपके बजट पर फिट रहने वाले हैं जिसे आपकी जेब पर कोई भी लोड नहीं पड़ेगा तो आखिर कौन सा गिफ्ट है जिसे आप कपल को दे सकते हैं ?
फोटो फ्रेम
दूल्हा और दुल्हन को देने के लिए फोटो फ्रेम एक बेहतरीन ऑप्शन है साथ ही आप फोटो फ्रेम में कृष्ण और राधे की फोटो दे सकते हैं या फिर दूल्हा दुल्हन का कोई फोटो है आपके तो उसे लगा कर दे सकते हैं यह कपल के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है साथ ही फोटो फ्रेम अगर आप देंगे तो दूल्हा-दुल्हन जब भी देखेंगे आपको एक बार याद जरूर करेंगे |
कपल वॉच
अभी के जमाने में पुरुष और महिलाओं दोनों ही वॉच को पहनना काफी पसंद कर रहे हैं और वॉच में आप स्मार्ट वॉच से लेकर क्लासिक वॉच गिफ्ट कर सकते हैं कपल वॉच आपको ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन मार्केट में मिल जाएंगे तो आप पहले ले सकते हैं यह भी एक अच्छी ऑप्शन है कपल को देने के लिए |
Read more…….
- Wedding gift for friend: बेस्ट फ्रेंड या बहन की शादी के लिए परफेक्ट हैं ये 10 वेडिंग गिफ्ट्स
-
Wedding gift ideas in hindi: शादी में गिफ्ट देने के लिए ये हैं, 10 बेस्ट आप्शन ||
परफ्यूम
कहीं बाहर या फिर शादी पार्टी में जाने से पहले ज्यादातर महिलाओं और पुरुष परफ्यूम को जरूर लगते हैं तो आप भी अपने करीबी को परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं और परफ्यूम सेट में आपका कपल सेट को गिफ्ट करें और यह भी आपके बजट पर आ जाएगी 1000 से लेकर 1500 के बीच में अच्छी परफ्यूम आपको आसानी से मिल जाएगी |
मून लैंप
आजकल इंस्टाग्राम से लेकर हर तरफ मून लैंप काफी वायरल हो रहे हैं और इस मून लैंप में रंगों की लाइट चलती है और जिसे आप मात्रा टैप करते हैं कलर को भी बदल सकते हैं और चाहे तो इन लाइफ में आप कपल का फोटो लगवा सकते हैं जिसमें लाइट के साथ ही कपल की तस्वीर भी दिखती है और साथ ही यह गिफ्ट उनके रूम में लैंप के साथ-साथ एक यूनिक शोपीस का काम करने वाला है और यह लैंप आपको 500 से लेकर 1000 के बीच में आसानी से मिल जाएंगे |
पर्सनलाइज शो पीस
आजकल पर्सनल गिफ्ट का जमाना आ गया है और लोग ऐसे गिफ्ट देना पसंद करते हैं जो कि उनके लिए खास हो और ऐसे में आप न्यूली मैरिड कपल को पर्सनल गिफ्ट कर सकते हैं और इसे आप किसी भी शोपीस पर आसानी से खरीद सकते हैं और आप चाहे तो पर्सनल गिफ्ट में कोई जरूरी सामान को गिफ्ट कर सकते हैं और जिसमें कपल का फोटो हो और साथ ही नाम लिखा हुआ भी और यह गिफ्ट उनके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है जो कि अगर आप इस गिफ्ट को देंगे तो हमेशा उनके लिए यादगार होगा |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह गिफ्ट आइडिया ( wedding gift for couple ) आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह आइडिया पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही उन दोस्तों में जरूर शेयर करें जो कि हमेशा है गिफ्ट को लेकर काफी कंफ्यूजन में रहते हैं और आपको यह आइडिया कैसी लगी कमेंट में लिखकर अवश्य से साझा करें इस तरीके के और सारे जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||