Wedding Fashion Mistakes
अगर आप भी उन लोगों से है, जो हर एक आउटफिट को परफेक्ट बनाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं, लेकिन फिर भी कुछ ना कुछ गड़बड़ हो ही जाता है, तो हमारे साथ बने रहे लास्ट तक हम आपको कुछ ऐसे वेडिंग फैशन मिस्टेक ( Wedding Fashion Mistakes ) के बारे में बताएंगे जो की आप कर रहे हैं, और उसे आपको अवॉइड करने की जरूरत है |
Fashion Mistakes
जैसा की शादियों का सीजन शुरू हो गया है, और आपके घर में भी शादी इनविटेशन आया ही होगा, और हम शादी में आउटफिट और ज्वेलरी को लेकर काफी चिंतित रहते हैं, कि कैसे कपड़े और कैसे ज्वेलरी कैरी करें ताकि हम दिखने में स्टाइलिश लगे, कुछ ऐसे वेडिंग मिस्टेक होते हैं, जो की लड़कियां आउटफिट और जो ज्वेलरी पहनते समय करते है, जिसके उसका फैशन सेंस बहुत ही बुरा दिखता है, तो अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो हम कैसे 6 फैशन मिस्टेक्स के बारे में बताएंगे जिसे आप अवॉयड कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कि कौन से ऐसे फैशन मिस्टेक है, जिसे आप कर रहे हैं ?
Stop Heavy dress
अगर आपके पास हेवी ड्रेस या फिर हैवी लहंगा है, तो उसे आप किसी के भी शादी में पहनना बंद करें अगर आपके किसी नजदीकी रिश्तेदार के या फ्रेंड की शादी है, तो आप पहन सकते हैं, लेकिन अगर आपके किसी दूर की शादी है, यानी की किसी जान पहचान की शादी हो तो आप उसे वेडिंग में हेवी ड्रेस को पहनना बंद करें क्योंकि यह आप बिल्कुल भी सूट नहीं करेगा तो आप आउटफिट प्लान करते समय इन बातों को ध्यान में रख सकते हैं, काफी बार ऐसा होता है, कि इतना सब कुछ पहन लेते हैं, कि उसे संभावना भी मुस्किल हो जाता है, तो आप उतनी ही ज्यादा पीसेस पहने जिसे आप आसानी से संभाल सके |
Jewellery
किसी के भी शादी में आपको बहुत ज्यादा ज्वेलरी को बीयर नहीं करना है, लेकिन बात यह भी आती है कि हम शादी में ज्वेलरी ना पहने तो कब पहने तो आप एक ही बार में सब कुछ मत पहनी है, अगर आप हैवी इयररिंग पहन रहे हैं, तो आप नेकलेस के अवॉयड कर सकते हैं या फिर आप नेकलेस पहन रहे हैं, तो आप ज्यादा बड़ा शेयरिंग को ना अपने तेरी इतना बड़ा नहीं होना चाहिए कि वह आपको नेकलेस को टच करें या फिर अगर आप मांग टीका फोन रहे हैं, तो तो सिर्फ आप इयररिंग को बीयर कर के लुक को अपने बैलेंस कर सकते हैं |
अगर आप बड़े लेंथ वाले नेकलेस पहने तो उसके साथ आप चोकर को बिल्कुल ( Fashion Mistakes ) ना पहने क्योंकि यह देखने बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं, नेकलेस में भी आपको सिर्फ एक लेयर है, पहनना है, दो या फिर तीन लेयर वाले नेकलेस को बिल्कुल आपको अवॉइड करना है|
- Related Posts
Fabric
अगर आप कोई एंब्रॉयडरी वाला ड्रेस पहन रहे हैं, जिसमें खूब सारा वर्क किया गया हो या फिर सीक्वेंस का काम किया हो तो उसके साथ आप जॉर्जेट या फिर शिफॉन का दुपट्टा को बिल्कुल भी ना ले, ( Wedding Fashion Mistakes ) यह आपकी एंब्रॉयडरी में फस-फस कर पार्टी के लास्ट तक पूरा खराब हो जाएंगे इसके बदले आप नेट का दुपट्टा को कैरी कर सकते हैं, और अगर आपको नेट का दुपट्टा नहीं पसंद तो उसके जगह आप ऑर्गेंजा दुपट्टा को करी कर सकते हैं, ऑर्गेंजा दुपट्टा आपके कढ़ाई में कम फसता है |
Heals
यह वैडिंग फैशन मिस्टेक्स ( Wedding Fashion Mistakes ) हर किसी पर लागू होता है, चाहे दुल्हन हो या फिर कोई गेस्ट आप अपने जूते को बहुत ध्यान से सेलेक्ट करें, सिर्फ वही हिल्स खरीदें जो पहनने में कंफर्टेबल हो सिर्फ डिजाइन और ट्रेंड पर न जाएं और अगर आप पेंसिल हील नहीं पहन सकते तो और आप उतना कंफर्टेबल फील भी नहीं करते तो आप मत खरीदो या शादी ये एंड में आप टेढ़े मेढे होकर चलोगे या फिर किसी कोने में जूते उतार कर बैठे होंगे, तो फिर उसका क्या मजा, जिस हिल्स में कंफर्टेबल हो और सही से चल सके इस जूते को आप करी करें |
Hand bag
लेडिस के लिए हैंडबैग बहुत ही जरूरी होते हैं, और अब आप फंक्शन में अपना डेली यूज वाला हैंडबैग को करी ना करें, और अगर आप करी कर रहे हैं, तो बहुत ही अजीब लगेगा, तो आप इसके लिए जो ब्यूटीफुल सा क्लच को स्टाइल ( Wedding Fashion Mistakes ) कर सकते हैं, या फिर अच्छी सी सीलिंग बैग को करी करें, बहुत से ऐसे लोग होंगे जो बोलेंगे कि पार्टी फंक्शन में बैग का क्या काम लेकिन बहुत ऐसी महिलाएं होती है, जिसे छोटी-छोटी सामानों के लिए हैंड बैग को कैरी करना ही पड़ता है | आजकल आपको फैंसी क्लज में बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे या फिर आप अपने आउटफिट के साथ मैचिंग का पोटली बैग को करी कर सकते हैं |
Outfits length
आउटफिट की लेंथ हिल्स के अकॉर्डिंग होती है, और अगर आप किसी ऐसे फंक्शन ( Fashion Mistakes ) में जा रहे हैं, जिसमें आपको अपने जूते निकालना पड़े और आपने फ्लोर लेंथ आउटफिट पहन कर जाती है, तो जाहिर सी बात है, आपका लुक अच्छा नहीं लगेगा अगर आपको मालूम है, कि जहां भी किसी फंक्शन में जा रहे हैं, और आपके वहां पर जूते निकालने पड़े तो आप उसके अकॉर्डिंग ही कपड़े को पहने ताकि आपके कपड़े को उठाकर चलाना ना पड़े |
Wedding Fashion Mistakes: आपने भी इनमें से कोई ना कोई Fashion Mistakes जरूर किए होंगे तो अब से आप इन बातों को ख्याल रख सकते हैं, यह छोटे-छोटे टिप्स आपको लुक को रॉयल दिखने में मदद करेगी, और अधिकतर महिलाएं वेडिंग फैशन मिस्टेक ( Wedding Fashion Mistakes ) करती है, हमें उम्मीद है, कि यह फैशन मिस्टेक आर्टिकल आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें, और आप इसमें से कौन सा फैशन मिस्टेक किए हैं, आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं, और इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद