चेहरे को चमकदार बना देंगी ये 5 चीजें बढ़ेगी खूबसूरती

चेहरे को चमकदार और स्किन को मुलायम बनाने के लिए पांच चीज बहुत काम करती है |

यह ऐसी चीज है जो कि हर घर में आसानी से मिल जाएंगे |

एक चम्मच नींबू के रस से और उसमें दो चम्मच पानी को ऐड करें और इसे अपने चेहरे पर 10 से 15 रखे फिर पानी से धो ले |

No 1  नींबू

एक केला को मैश कर ले शहद या फिर दही मिलाएं चेहरे पर लगाएं 20 से 25 के बाद चेहरे को धो ले |

No 2  केला

एक चम्मच शहद में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर और इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें 15 से 20 के बाद चेहरे को पानी से धो ले |

No 3  शहद

ताजा एलोवेरा के पत्ता को तोड़ ले और एलोवेरा के पत्ते से जेल को निकाल ले और इस जेल को अपने गर्दन और चेहरे पर लगाएं और लगाने के कुछ देर तक ऐसे ही छोड़ दे और धो ले|

No 4  एलोवेरा जेल

एक चम्मच दही में आधा चम्मच शहद को मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करने के 20 से 25 मिनट के बाद ठंडा पानी से धो दे |

No 5  दही

दही में लैट्रिक एसिड पाए जाते हैं जो की प्राकृतिक मॉइश्चराइजर के रूप में हमारे स्किन में काम करता है

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए doctor से सलाह ले.|

अस्वीकरण: