चावल के पानी से चमक जाएगा चेहरा, 4 तरीकों से करें इस्तेमाल; हर कोई पूछेगा शाइनी स्किन का राज़

अभी आपने कई सारी सोशल मीडिया पर राइस वॉटर के बारे में वीडियो देखा होगा

यह काफी वायरल चल रही है, और साथ ही स्किन के लिए काफी फायदेमंद है |

राइस वॉटर त्वचा ( Rice water for face ) के लिए काफी असरदार होता है |

चावल के पानी से बना फेस पैक स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं |

No1 चावल और शहद

चावल के पानी का फेस पैक तैयार कर ले और अब इसमें शहद को मिलाए दोनों को मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगाकर छोड़ दे 20 मिनट के बाद चेहरे को ठंडा पानी से धो ले |

No2  चावल और दही

चावल से पानी को अलग निकले इस पानी में दही को ऐड करे और दोनों को चेहरे पर लगाए लगाने के बाद 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दे

No3 चावल और हल्दी

चावल के पानी में थोड़ी सी हल्दी की मात्रा मिलाए और इसे टोनर के तौर पर अपने चेहरे पर अप्लाई करें

No3 चावल और हल्दी

चावल के पानी में थोड़ी सी हल्दी की मात्रा मिलाए और इसे टोनर के तौर पर अपने चेहरे पर अप्लाई करें

No4 चावल और मुल्तानी मिट्टी

चावल के पानी में मुल्तानी मिट्टी को मिलाए और इसका पैक चेहरे पर लगाएं

चावल का पानी त्वचा को टाइट करने में मदद करता है |

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए doctor से सलाह ले.

अस्वीकरण:-