कौन सी साड़ी सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहने वाली हैं?
हर साल बनारसी साड़ी में फैशन की दुनिया में अपना पक्का रंग किया है
सिल्क साड़ी में ऐसे कई टाइप के साड़ी आते हैं जैसे आप अपने कलेक्शन में ऐड कर सकती है |
पिछले साल भी ऑर्गेंजा साड़ी का ट्रेंड काफी चला था और इस साल भी ऑर्गेंजा साड़ी काफी ट्रेड में रहने वाले हैं
|
जिम्मी चू साड़ी का भी 2025 पर ट्रेंड में रहने वाले हैं
,
पूजा पाठ चाहे त्योहार पर
पहनने के लिए जयपुरी साड़ी पसंद किया जाता है
डेली वेयर से लेकर पार्टी वियर के लिए शिफॉन साड़ी पसंद की जाती है शिफॉन साड़ी काफी कंफर्टेबल होती है |
बात की जाए और मल्टी कलर साड़ी की तो यह भी काफी प्यारी लगती है और हर ओकेजन के हिसाब से यह साड़ी अच्छी है |
पैठनी साड़ी भी काफी प्यारी होती है और यह साड़ी महाराष्ट्र की परिधान है |
तो ये थी
टॉप साड़ी
जिसे आप अपने कलेक्शन में ऐड कर सकते हैं |