गैस बर्नर साफ करने का मिल गया सबसे आसान 1 तरीका, इंजेक्शन में नींबू के साथ डालना होता है सफेद पाउडर
कई बार दूध या फिर चाय बनाते हैं तो उबालने के कारण गिर जाते हैं |
गैस के बर्नर में गंदगी जमा होते हैं और जो की ठीक से नहीं चलता है,और यह सब साफ करना काफी मुश्किल काम लगता है |
– नींबू
– नमक
– खाली सिरिंज
– पुराना टूथब्रश
गैस के बर्नर साफ करने के लिए सबसे पहले नींबू को काट ले नींबू काटने के बाद नींबू का रस एक कटोरी में निकाल कर
अब इस नींबू के रस में आधा चम्मच नमक को मिला दे नमक डालने के बाद दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिले और इसका घोल तैयार कर ले
एक खाली सीरिंच ले और उसे साफ करने के बाद उसमें यह घोल को भर ले.गैस बर्नर के छेद बंद है उन सभी जगह पर डालें
उन सभी जगह पर डालें और यह घोल डालने के बाद 5 से 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दे |
टूथब्रश के मदद से घिसकर साफ कर ले और साथ ही बर्बर को अच्छी तरह से क्लीन कर ले
ब्रश से साफ करने पर यह पूरी तरह से क्लीन हो जाएगा क्योंकि नींबू और नमक का मिश्रण होता है
गैस बर्नर को आसानी से क्लीन करने में आपकी मदद करता है |
तो यह थी
गैस बर्नर
साफ करने के आसान तरीका