कच्ची हल्दी से निखर जाएगा चेहरा, डार्क सर्कल-मुंहासों की होगी छुट्टी! 3 तरीकों से करें यूज़
स्किन को हेल्दी बनाने के लिए कच्ची हल्दी आपकी काफी मदद करेगी
चेहरे को चमकदार बनाने के साथ यदि किल-मुंहासे और डार्क सर्कल के समस्या हो गई है तो हल्दी का इस्तेमाल करके
एक चम्मच नींबू के रस से और उसमें दो चम्मच पानी को ऐड करें और इसे अपने चेहरे पर 10 से 15 रखे फिर पानी से धो ले |
No 1 कच्ची हल्दी और शहद
एक चम्मच पीसा हुआ कच्ची हल्दी में शहद और नींबू को दो चम्मच रस को मिक्स करे और अपने चेहरे पर लगाए 20 मिनट के बाद धो लें
No 2 कच्ची हल्दी और नींबू
आधा कप दही में आधा चम्मच कच्ची हल्दी को पीसकर डालें एक स्मूथ पैक को तैयार कर ले अब चेहरे पर अप्लाई करें और लगाने के 15 मिनट के बाद चेहरे को धो ले |
No 3 कच्ची हल्दी और दही
चे
हरे को हेल्दी बनाए रखने के साथ कील-मुहांसे से भी आपको छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे
हल्दी का इस्तेमाल कई ऐसी फेस पैक और फेस क्रीम में किया जाता है |
क्योंकि यह सेहत के साथ चेहरे के लिए भी लाभकारी होती है |
easy turmeric face mask
ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए doctor से सलाह ले.|
अस्वीकरण: