दिवाली पर कैसे करें घर की सजावट, 10 अनोखे और आसान तरीके

पूरे साल में दिवाली का ही एक ऐसा मौका होता है जब हम अपने घर को आकर्षक और सुंदर बनाते हैं

दीपों और दीयों से सजाएं घर|

रंगोली से करें मुख्य दरवाजे की सजावट

आप LED लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं घर के आंगन और कमरे को लाइट से सजा सकते हैं |

आम के पत्ते और गेंदे के फूल के तोरण बना सकते हैं और साथ ही माला बनाकर खिड़कियों और दरवाजे पर लटकाए

आप कांच के जार में फ्लावर को रख कर टेबल को सजा सकते हैं |

घर के खुशबू के लिए आप अच्छी और सुगंधित अगरबत्ती का उपयोग करें

नए-नए कुशन और तकिया खरीदते हैं जो की दिवाली की सजावट की मुख्य हिस्सा होती है |

मूर्ति जो दिवाली थीम पर आती है उसके अनुसार से खरीद सकते हैं ताकि यह आपके घर को पारंपरिक लुक दे |

हॉल के सजावट के लिए आप अच्छी कालीन को खरीद सकते हैं |