घर की सजावट के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स, देखने वालों की नहीं हटेगी नज़रें

हर किसी के लिए दिवाली का त्योहार बेहद ही खास होता है

यदि आप इस तरह से घर का सजाते हैं तो हर कोई आपकी तारीफ करेंगे

टंगन लाइट्स का इस्तेमाल करें

दिए से अपने घर को सजा सकते हैं और ऐसे भी आपके घर अलग से ही रोशनी बिखरेगी

इस त्यौहार पर आप फूलों से रंगोली बना सकते हैं |

दरवाजे पर आप मौशमी फूलों का माला बनाकर लटका सकते हैं |

पूजा घर के पास हो या फिर चौखट पर जाए तो आप घी का दीपक जलाएं  |

तो यह थी कुछ पास टिप्स जिसे आप फॉलो करके इस दिवाली को और अधिकार यादगार बना सकते हैं |

आप कुछ इस प्रकार से घर को सजा सकते हैं |