Summer skin care tips in hindi
गर्मी के मौसम में हर किसी के चेहरा अजीब सा हो जाता है, क्योंकि इस महीने में धूप बहुत अधिक होती है, और कभी-कभी बरसात भी होती है, और इसका सीधे असर चेहरे पर परता है, शर्दी में अपने चेहरे पर काफी ध्यान देते हैं, लेकिन गर्मी के मौसम में वह अपनी त्वचा पर ध्यान देना भूल जाते हैं, आप अपनी सुंदर चेहरे वापस पाने के लिए आप कुछ स्किन केयर टिप्स को अपना सकते हैं, और इसे करना भी एकदम आसान है |
Summer skin care tips
जैसा कि गर्मी का मौसम चल रहा है, और जून भी आने वाली है, और जून के मौसम में सबसे ज्यादा स्किन खराब हो जाता है, और देखने बिल्कुल बेकार लगता है, अगर बात करें गर्मी के मौसम में तो इस मौसम में धूप के कारण ट्रेनिंग और सन बर्न जैसे कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, तो चेहरा और अजीब सी हो जाती है,
ऐसे में कुछ आप Summer skin care tips in hindi को अपना सकते हैं, ताकि आपकी स्किन में वापस ग्लो आ सके तो आज के इस पोस्ट में हम आपको पांच ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसे आप इस समर के मौसम में अपना सकते है, और अपना त्वचा को निखर सकते हैं, तो चलिए बताते हैं ?
सनस्क्रीन का जरूर करें इस्तेमाल
गर्मी के मौसम में अगर आप भले ही घर से बाहर निकले या फिर भी आपको सनस्क्रीन जरूर इस्तेमाल ( Summer skin care tips in hindi ) करना है, सनस्क्रीन आपको सूरज की तेज किरणों से बचाएगी घर पर आप हल्के सा सनस्क्रीन अपने फेस में अप्लाई कर सकते हैं, और अगर आप बाहर जा रहे हैं, तो हाथ और फेस पर अच्छी तरह से सनस्क्रीन इस्तेमाल करें नहीं तो अगर आप बेकार हो जाता है, तो आप इस बात को जरूर ध्यान रखें |
स्किन को जरूर करें मॉइश्चराइजर
गर्मी के मौसम में आप अपने चेहरे को मॉइश्चराइजर( Summer skin care tips in hindi ) जरूर करें क्योंकि तेज धूप की वजह से आपका स्किन की नमी खो देती है, और अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो जरूर लगाए ऐसा करने से चेहरे के चमक बरकरार रहेगी |
Read more…
- Homemade beauty tips for girls: घर बैठे चेहरे का सांवलापन कम करने के ये 7 आसान नुस्खे
Home Remedies For Glowing Skin In Hindi: ग्लोइंग स्किन के लिए 7 घरेलू उपाय
नाइट केयर ना करें नजर अंदाज
तेज धूप और पसीना कारण खुजली जलन और फोड़े फुंसी की समस्या हो जाती है, इसके साथ ही पिंपल्स की समस्या होने का गर्मी में खतरा रहता है, तो आप नाइट स्किन केयर ( Summer skin care tips in hindi ) को बिल्कुल भी स्किप ना करें आप नाइट को स्किन केयर जरूर करें नाइट स्किन केयर में आप एलोवेरा जेल अपने चेहरे पर लगा सकते हैं, आप फेस को अच्छी तरह से ठंडे पानी से अपने चेहरे को धोकर एलोवेरा जेल या फिर एलोवेरा का पति होता है, उसे तोड़कर भी अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं, यह भी काफी फायदेमंद होती है |
दिन में दो बार करें फेसवॉश
गर्मी की मौसम में चेहरे पर पसीने की वजह से गंदगी सीधे चेहरे पर आकर चिपक जाती है, और ऐसे पिंपल और एकने की समस्या हो जाती है, ऐसे में आप दिन में दो बार फेस वॉश जरूर करें ( Summer skin care tips in hindi ) फेस वॉश करने से आपके चेहरे की गंदगी साफ हो जाएगी और पिंपल जैसी समस्या आपको नहीं होगी |
लिक्विड चीजें ज्यादा खाएं
गर्मी के मौसम में स्किन ग्लो ( Summer skin care tips in hindi ) के लिए आपको लिक्विड चीजों का सेवन ज्यादा करना चाहिए लिक्विड चीजों का सेवन करने से चेहरे की नमी बनी रहती है, और आप फ्रेश फील करते हैं, जैसे कि आप नींबू पानी या फिर ईख का जूस का सेवन कर सकते हैं, इस मौसम में आप नारियल पानी या फिर कोई सा भी फल का जूस का सेवन आप कर सकते हैं,
फलों का सेवन काफी फायदेमंद होता है, गर्मी के मौसम में प्यास भी अधिक लगती है, तो आप भरपूर मात्रा में पानी भी आवश्यक पिए है, पानी पीने से भी आपके चेहरे पर की चमक बनी रहती है, और आप चाहे तो पानी में खीर मिक्स कर रख कर आप अपनी को पी सकते हैं, यह सभी चीज काफी फायदेमंद होती है चेहरे के लिए |
Summer skin care tips in hindi: स्किन ग्लो के लिए आप इन पांच टिप्स को गर्मी में अपना सकते हैं, यह काफी फायदेमंद होती है, और आपके चेहरे की चमक बरकर रहती है,
हमें उम्मीद है, कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी पसंद है तो फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर करें और अपने फैमिली ग्रुप या फिर फेसबुक पर शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले और यह पोस्ट आपको कैसे लगी कमेंट में लिखना ना भूले धन्यवाद !!
images credit: canva