Suit designs
शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में शादी का सीजन शुरू हो और हम कपड़े के खरीदारी ना करें ऐसा तो हो ही नहीं सकता जब भी शादी फ्रेंड्स या फिर रिलेटिव भी आती है तो हमें समझ में नहीं आता है क्या कपड़ा खरीदे तो आप भी इस साल शादी पार्टी में पहनने के लिए कुछ ऐसे ड्रेस ( Suit designs ) ढूंढ रहे हैं जो कि आपको ब्यूटीफुल लुक दे तो आपको कुछ ऐसे आउटफिट्स दिखाएंगे जिसे आप शादी और पार्टी में शामिल होने के लिए ले सकते हैं |
मार्केट में आपको कई सारे वैरायटी कपड़ा का देखने को मिल जाते हैं लेकिन कई बार हम अगर घर से सोच कर नहीं जाते हैं कि कैसा कपड़ा लेना है तो काफी कंफ्यूज रहते हैं और कितना भी कपड़ा देख लेते हैं लेकिन पसंद नहीं आता है तो बेहतर यह होगा कि आप पहले से ही अपने लिए कुछ ड्रेस को सेलेक्ट कर ले ताकि आप खरीदने जाए तो आपको समझ में आ सके किस टाइप का आपको कपड़े लेना है तो इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट्स आइडिया बताएंगे जिसे आप आने वाले शादी में कैरी कर सकते हैं, और आपको ब्यूटीफुल लुक देगी |
एंब्रॉयडरी वर्क सूट
घर में किसी की शादी है और आप लहंगे की बजाय एथेनिक में है चाहते हैं हैवी ड्रेस को पहनना तो आप एंब्रॉयडरी वर्क में कुछ इस तरीके के शरारा सूट पहन सकते हैं इसमें पूरे सूट में हैवी ( Suit designs ) वर्क है, साथ में दुपट्टा भी हैवी वर्क में दिया गया है और कलर की बात करें तो कलर भी काफी अच्छी है यह सूट आपको 3000 के आसपास में आसानी से मिल जाएंगे और इसके साथ आप पर्ल ज्वेलरी को कैरी कर सकते हैं और बात करें तो दुपट्टा का तो दुपट्टा भी काफी अच्छा सा दिया गया है |
हेवी वर्क पिंक सूट
शादी में पहनने के लिए चटक रंगों का ड्रेस अधिकतर महिलाएं पसंद करती है क्योंकि लाल गुलाबी सबसे ज्यादा पहना जाता है, तो पिंक सूट में हैवी ढूंढ रहे हैं तो आप यह हैवी वर्क सूट को ट्राई कर सकते हैं इसमें भी एंब्रॉयडरी का वर्क दिया गया है और प्लाजो में अच्छा खासा फ्लेयर है जो कि आपको ट्रेडिशनल लुक को सुंदर दिखाइए और दुपट्टा भी पूरे में वर्क किया गया है फूल स्लीव्स का यह सूट हर के लिए आप ले सकते हैं |
लाइटवेट लॉन्ग सूट
आप कुछ लाइट वेट आउटफिट खोज रहे हैं, जिसे आप आने वाले शादी पार्टी में कैरी कर सके तो आप ही लॉन्ग सूट को ले सकते हैं यह लाइटवेट है पहनने के बाद आप काफी कंफर्टेबल फील करेंगे और यह ( Suit designs ) डिजाइन काफी यूनिक है, आप किसी फ्रेंड की शादी या फिर रिलेटिव की शादी के लिए आप इस तरह के आउटफिट को ले सकते हैं |
Read more……….
चंदेरी स्लीवलेस सूट
जैसा कि अभी सिल्क काफी फैशन में है तो आप भी कुछ इस तरीके के लॉन्ग चंदेरी सिल्क गाउन को ले सकते हैं या फिर अगर आपके पास कोई पुरानी चंदेरी सिल्क साड़ी पड़ी है तो आप उससे भी गाउन को बनवा सकते हैं और नेट के दुपट्टा कैरी कर सकते हैं ऐसे तो यह सूट काफी महंगी मिलेगी पूरे चंदेरी सिल्क का इसमें पूरे में वर्क किया गया है और वेडिंग पार्टी में पहनने के लिए यह एक अच्छी ऑप्शन है और दुपट्टा नेट के कारण इसका लुक बेहतर लग रहा है |
पार्टी वियर सलवार सूट
अगर आपको पटियाला सूट ( Suit designs ) पहनना पसंद है और चाहते हैं पटियाला सूट में कुछ ऐसी डिजाइन हो जो कि आपको सबसे अलग और स्टाइलिश दिखाएं तो आप कुछ इस तरीके की एंब्रॉयडरी वर्क वाले सूट को बियर कर सकते हैं इसका सलवार में अच्छा खासा फ्लेयर है और सूट में भी प्लेयर अच्छी सी दी गई है फ्रंट साइज में पूरे एंब्रॉयडरी का वर्क है दुपट्टा भी काफी प्यारी सी है यह आपको 3500 के आसपास में आसानी से मिल जाएंगे |
सारांश
तो आप इनमें से कोई सभी आउटफिट को अपने लिए सिलेक्ट कर सकते हैं क्योंकि यह आउटफिट शादी और पार्टी में पहनने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है अगर आपके डिजाइन ( Suit designs ) पसंद आए तो अपने दोस्तों और फैमिली में शेयर करना बिल्कुल ना भूले और आप अपनी राय बता सकते हैं, ये पोस्ट कैसी लगी इसी तरीके से और सारे फैशन और लाइफस्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को बढ़ाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||