Stylish jhumka design
लड़कियां झुमका की अलग-अलग डिजाइन पहनने की शौक रखती है सजना सवरना हर लड़की को पसंद होता है और साथ-साथ में अगर ज्वैलरी की बात करें तो झुमका सबसे अहम भूमिका निभाता है और हर महिला के पास अलग-अलग तरह के झुमका होती है और अलग-अलग ओकेजन के हिसाब से पहनते हैं तो अगर आप भी अपने वॉर्डरोब में कुछ ट्रेंडी और फैशनेबल झुमका का डिजाइन ऐड करना चाहते हैं और चाहते हैं कुछ डिजाइन देखना तो यहां पर हम आपको काफी ट्रेंडी डिजाइन दिखाएंगे |
Stylish jhumka
फेस्टिवल का सीजन चल ही रहा है और अभी शादी का सीजन भी शुरू हो गया है और ऐसे में हम सभी के घर पर शादी का निमंत्रण भी आया है और लड़कियां सबसे पहले कपड़े को लेकर कन्फ्यूज हो जाती है कि हम शादी में कपड़े क्या पहने और कपड़े के साथ ही इयरिंग्स भी को लेकर भी हम काफी कंफ्यूजन रहते हैं कि कैसा इयररिंग खरीदे तो अब आपको कन्फ्यूजन होने की जरूरत नहीं है यहां पर पांच ऐसे झुमका डिजाइन बताएंगे अगर आप इस झुमका को खरीद लेंगे तो कोई सा भी आउटफिट के साथ आसानी से मैच करके आप पहन सकते हैं |
Pearl Jhumka earrings
गोल्डन पर्ल कलर में आने वाला यह झुमका ( Stylish jhumka design ) अगर आप अपने लिए लेते हैं तो आपको ज्यादा कंफ्यूज होने का इस शादी सीजन में जरूरत नहीं पड़ेगी आपको कुछ भी समझ में नहीं आया तो आप इस झुमका को पहन सकते हैं यह काफी फैंसी झुमका है आपके लुक को चार चांद लगा देगी |
Multicolour jhumka design
देखिए झुमका तो हम अपने पास कई तरह के रखते हैं और झुमका की ढेर सारी वैरायटी होने के बाद भी कंफ्यूजन तो हमेशा हमें बने ही रहती है कि कौन सा झुमका किसके साथ पहने लेकिन हर लड़कियों के पास एक मल्टी कलर कि झुमका होनी चाहिए ताकि कोई सा भी आउटफिट पर आसानी से पहन सके मल्टी कलर के झुमका भी काफी अच्छी लगती है और किसी भी आउटफिट आसानी से मैच हो जाती है इसके खास बात यही है तो आप भी अपने वार्डरोब में आज ही शामिल करें मल्टी कलर कि झुमका डिजाइन|
Victorian American diamond Jhumki
विक्कीटोरियन अमेरिका डिमांड वर्क में आने वाली यह झुमका को आप अपने लिए ले सकते हैं, यह काफी यूनिक और फैशनेबल है इस तरह का झुमका बनाने के बाद ज्यादा सुंदर लगती है और ऐसे में आप किसी भी शादी या त्योहार के पर कानों को खूबसूरत बनाने के लिए आप इस झुमका को पहन सकते हैं यह लेटेस्ट झुमका कर पहनेगी तो हर कोई आपकी तारीफ करेंगे क्योंकि यह स्टाइलिश लुक देने के साथ ही काफी ट्रेंडी भी है |
Read more….
- Potli bags design latest: साड़ी और सूट पर फबने वाले 14 पोटली बैग्स का डिजाइन
-
Saree Tips for short height women: अगर आपकी हाइट है छोटी तो साड़ी पहनते समय रखें 7 बातों का खयाल
Pink colour jhumka design
पिंक कलर की फैन तो हर लड़कियां होती है काफी लड़कियां है जो की कई सारे कपड़े पिंक कलर के ही खरीदती है क्योंकि उन्हें पिंक कलर काफी पसंद होता है और अगर आपको भी पिंक कलर पसंद है या फिर आपके पास कई तरह के पिंक कलर में हैवी आउटफिट हो गई फिर प्लान आउटफिट भी होगी तो आप उनके लिए इस तरीके से पिंक कलर को झुमका ले सकते हैं यह आपको एक अलग और फ्रेश लुक देगी और काफी सुंदर सा झुमका है |
Flower jhumka design
इंस्टाग्राम से लेकर हर सोशल मीडिया पर अभी रीजन इयरिंग्स से तैयार किया हुआ फ्लावर झुमका काफी ट्रेंड में चल रहे हैं और अपने इंस्टाग्राम में कई ऐसे वीडियो देखा होगा इन्हें तैयार करते हुए तो आप ही अपने मन चाहे फ्लावर को ऐड करवा कर झुमका को बनवा सकते हैं और काफी लोग हैं जो की गुलाब के फूल को इसमें अटैच करवा कर बनवा रही है तो आप इस तरह के झुमका को ऑर्डर देकर बनवा सकते हैं या फिर यह आपको ऑनलाइन कई सारी साइट पर आसानी से मिल जाएंगे और थोड़ा आपको कॉस्टली पड़ेगा लेकिन आप अपने मुताबिक बनवा सकते हैं |
सारांश
तो हमने आपके साथ कुछ झुमका का डिजाइन ( Stylish jhumka design ) शेयर किए हैं और अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो आप प्लीज हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताइएगा इसी तरीके के और सारे झुमका और फैशन से रिलेटेड टिप्स एंड ट्रिक्स जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और इस पोस्ट को अपनी फैमिली और फ्रेंड में जरूर शेयर कर दे ताकि वह भी इस डिजाइन को देख सके इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||