Rangoli Designs
दीपावली का त्योहार रंगोली के बिना अधूरी बनी जाती है और रंगोली को बेहद शुभ माने जाते हैं और ऐसे में आप भी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इस दीपावली पर घर के दरवाजे पर यह रंगोली के डिजाइन ( Rangoli Designs ) बना सकते हैं और ऐसे दीपावली के त्योहार पर कई तरह के रंगोली के डिजाइन बनाए जाते हैं जिसमें फूल वाली होती है और रंगोली वाली सबसे खास लगती है और देखने में भी काफी आकर्षक करते हैं तो आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहते हैं तो देखिए इन डिजाइन को यह काफी ट्रेंडिंग और खूबसूरत है |
दिवाली रंगोली डिजाइन
दिवाली या फिर दीपावली और रोशनी का त्यौहार है और इस दिन घर की चारों तरफ दिया और रोशनी से घर को सजाते हैं और साथ ही घर को सुंदर लड़ी फूल पत्तियों से घर को सजाते हैं और साथ ही दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी को पूजा की जाती है और वह हमारे घर में आते हैं और उन्हीं के स्वागत के लिए हम घर के दरवाजे पर रंगोली बनाते हैं और सारे सजावट करते हैं और रंगोली के बिना सारी सजावट अधूरी सी लगती है तो आप ही रंगोली के शुभ डिजाइन बना सकते हैं
और इसे आप घर के चौखट बनाते हैं तो देखने वाले देखते रह जाएंगे और ऐसा भी माना जाता है की रंगोली बनाने से घर में पॉजिटिविटी आती है और इसलिए घर के बाहर सुंदर फूल और अन्य डिजाइन वाले रंगोली को बनाते हैं और इनमें से फूल वाली से रंगोली पसंद किया जाता है रंगोली वाले तरह-तरह के रंगों रंगोली आपके त्यौहार की फीलिंग को और भी अधिक बढ़ा देती है और इसलिए हम आपके लिए कुछ खास रंगोली के डिजाइन लेकर आए हैं जो कि आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी |
दिवाली स्पेशल दीप रंगोली डिजाइन
शुभ दीपावली स्पेशल रंगोली की डिजाइन है और इसे पूरे कैंडल सजाया गया है और आप चाहे तो दिया से सजा सकते हैं | बनाए आसान और इजी रंगोली की सुंदर डिजाइन यह भी काफी यूनिक और प्यार डिजाइन है और इसमें फूल और बीच में लक्ष्मी जी का पैर बनाया गया है |
ईजी रंगोली की डिजाइन
बनाए आसान और इजी रंगोली की सुंदर डिजाइन यह भी काफी यूनिक और प्यार डिजाइन है और इसमें फूल और बीच में लक्ष्मी जी का पैर बनाया गया है |
सिंपल रंगोली के डिजाइन
रंगोली बिल्कुल ही बनाने नहीं आती और आपके पास समय भी ज्यादा नहीं है तो ट्राई करें इस तरह के लिए इसमें दोनों तरफ से फूल बनाया गया है और बीच में अच्छी से दिए के साथ इसका लुक कंप्लीट किया गया है |
कलश वाले रंगोली बनाए
दिवाली की मौके पर यह कलश वाले रंगोली बनाना काफी शुभ माना जाता है तो आप भी इस दिवाली पर ट्राई करें |
महालक्ष्मी डिजाइन रंगोली
पूजा घर के चौखट के पास महालक्ष्मी रंगोली डिजाइन इसमें श्री महालक्ष्मी लिखा गया है और ऊपर नीचे से फूल से सजाकर डिजाइन को कंप्लीट किया गया है और काफी प्यार से फ्लावर वाली डिजाइन है|
लेडी रंगोली डिजाइन
दिवाली के मौके पर अगर आप इस तरीके से रंगोली को बनाते हैं तो हर कोई देखने वाला देखते रह जाएगा और सब की नजर इसी पर टिकी रहेंगी क्योंकि है ही इतनी यूनिक डिजाइन और काफी सुंदर है |
मोर के साथ कलश बनाए
मोर वाले पैटर्न भी काफी अच्छे लगते हैं और इसमें कलश और मोर का पैटर्न बनाया गया जो की यूनिक है |
सुंदर रंगोली मोर वाली
कलरफुल रंग-बिरंगे रंगोली की यह डिजाइन हर किसी की नजर टिकी रहेगी और इसमें कैंडल को जलाकर दिवाली स्पेशल बनाया गया है|
सारांश
तो यदि कुछ दिवाली स्पेशल रंगोली की ट्रेनिंग और यूनिक डिजाइन जो कि हर किसी की नजरे इसी पर रहेगी अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपने फैमिली और फ्रेंड में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में लिखकर अवश्य बताएं इसी तरह के और सारी रंगोली की डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
( Pic credit Rangoli by Jyoti Rathod / insta)