Raksha bandhan gifts ideas for sister
राखी का त्यौहार आने में बस कुछ दिन बचा है, और ऐसे में आप ही अगर कंफ्यूज है, कि इस रक्षाबंधन पर अपनी बहन को क्या गिफ्ट दे, तो हम आपको पांच बेस्ट गिफ्ट आईडियाज बताएंगे जिसे आप अपनी बहन को दे सकते हैं, और यह गिफ्ट जरूर पसंद आने वाली है, क्योंकि हर लड़कियों की यह गिफ्ट पसंद होती है, तो चलिए जानते हैं, कौन से गिफ्ट आप अपनी बहन को दे सकते हैं ?
Raksha Bandhan Gifts Ideas
इस वर्ष रक्षाबंधन का त्यौहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा और इस त्यौहार का इंतजार सभी भाई बहन करती है, क्योंकि ना यह सिर्फ त्यौहार बहन भाई की कलाई पर राखी बनती है, बल्कि भाई अपनी बहन को गिफ्ट देते हैं, और बात जब गिफ्ट की आती है तो भाई को समझ में नहीं आता है, कि कौन सा गिफ्ट अपने बहन को दे, तो इस आर्टिकल में आपको टॉप फाइव गिफ्ट आइडिया मिल जाएगी जो कि,
आप भी अपनी बहन के लिए इस गिफ्ट में सेलेक्ट कर सकते हैं, यह आपकी कंफ्यूजन को दूर कर देगी तो चलिए आपको बताते हैं, ऐसे पांच यूनिक और ट्रेंडी गिफ्ट आइडिया जो कि आप अपनी बहन को रक्षाबंधन के खास मौके पर दे सकते हैं, और यह गिफ्ट देखकर आपकी बहन खुश हो जाएगी |
मेकअप किट
आजकल हर लड़की को मेकअप करना पसंद होता है,, और ऐसे में आप भी अपनी बहन को रक्षाबंधन के खास मौके पर एक अच्छी ब्रांड की मेकअप किट को दे सकते हैं, और अगर आप पूरी किट गिफ्ट नहीं चाहते तो आप उसमें कुछ सिर्फ जैसे की लिपस्टिक नेल पॉलिश और आई लाइनर भी दे सकते हैं | या फिर एसेसरी में भी दे सकते हैं|
स्मार्ट वॉच या घड़ी
आज के मॉडर्न जमाने में हर लड़कियां वॉच पहनना पसंद करती है, तो इस रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन को कुछ अच्छी सी गिफ्ट करना चाहते हैं, तो आप ट्रेंडी स्मार्ट वॉच को गिफ्ट कर सकते हैं, जो कि आजकल काफी ट्रेंड में है, और यह काफी स्टाइलिश भी लगती है, तो रक्षाबंधन पर देने के लिए स्मार्ट वॉच भी एक बेस्ट ऑप्शन है, स्मार्ट वॉच बजाए आप सिर्फ वॉच होते हैं, वह उससे भी आप दे सकते हैं, वह भी काफी प्यारी लगती है |
Read also..
- Birthday gift ideas for kids: 5 साल की लड़कियों के लिए 15 बेस्ट गिफ्ट आइडियाज
-
Gift Ideas For Wedding: शादी में गिफ्ट देने के लिए ये हैं, बेस्ट आप्शन ||
ईयरबड्स
अगर आपकी बहन गाना सुना बेहद पसंद करते हैं, तो आप इयरबड्स को दे सकते हैं, रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट एक बेहतरीन ऑप्शन है, और आजकल तो मोबाइल के साथ एयरफोन नहीं मिलते हैं, ऐसे में इस गिफ्ट को दे सकते हैं, यह गिफ्ट देखकर आपकी बहन खुश हो जाएगी और उसे यह गिफ्ट भी जरूर पसंद आएगी |
आउटफिट
कपड़े पहनने का शौक सभी महिलाएं होती है, चाहे महिलाएं के पास कितना कपड़े हो फिर भी उसे शॉपिंग करना बेहद पसंद होती है, तो आप भी कोई सा भी ट्रेडिशनल आउटफिट को अपने बहन को दे सकते हैं, या फिर वह जिस तरह कपड़े पहने पसंद करती है, उसी में आप अच्छी ब्रांड का आउटफिट को गिफ्ट कर सकते हैं, क्योंकि कपड़ा भी हर लड़की की पहली पसंद होती है, क्योंकि महिलाएं चाहती है, हर ओकेजन पर अलग-अलग तरह के आउटफिट पहने|
कस्टमाइज गिफ्ट
अगर आप यह सभी गिफ्ट अपनी बहन को दे चुके हैं, तो आप कस्टमाइज्ड गिफ्ट को बनवा सकते हैं, आप भाई-बहन वाला टी शर्ट या फिर फोटो फ्रेम अच्छी सी बनवा सकते हैं, या आजकल प्रिंटेड मग देना भी लोग पसंद करते हैं, तो आप मग पर कस्टमाइज करवा सकते है, जैसे की फोटो या फिर नाम भी कस्टमाइज करवा सकते हैं, और यह कस्टमाइज्ड गिफ्ट बजट फ्रेंडली होते हैं, और बहन को भी पसंद आएंगे |
हमें उम्मीद है, कि यह रक्षाबंधन गिफ्ट आइडिया आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह गिफ्ट आइडिया पसंद आए तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें और अपनी फैमिली में शेयर करना बिल्कुल ना भूले, यह गिफ्ट आइडिया आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट सेक्शन बता सकते हैं, और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
image credit: freepik