Punjabi jutti design for girls
किसी भी लुक को चार चांद लगाने के लिए स्टाइलिंग का रोल बहुत ही अहम होता है और साथ ही इसके लिए सही डिजाइन के फुटवियर ( Punjabi jutti design for girls ) चुनाव भी बेहद जरूरी होता है अगर आप भी अपने पंजाबी लुक हो या फिर किसी फंक्शन के लिए तैयार हो रहे हैं और चाहते हैं कुछ सुंदर जूती को वेयर करना तो यहां पर हम आपको कुछ ऐसे जूते कलेक्शन दिखाएंगे जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे क्योंकि यह काफी फैशनेबल और यूनिक डिजाइन है |
jutti design for girls
लुक स्टाइलिश बनाने के लिए आजकल आपको मार्केट में स्टाइलिंग करने के लिए कई सारी चीज आसानी से मिल जाएंगे और चाहे वह कस्टमाइज हो या फिर रेडीमेड लुक को कंप्लीट करने के लिए कपड़े, ज्वेलरी के अलावा एक सही फुटवियर होना बेहद जरूरी होता है अगर आप सही फुटवियर चुनाव नहीं करते तो लुक कहीं ना कहीं खराब सा लगता है तो आप ही अपने लूक को चाहते हैं बेहतर बना तो कुछ इस तरह का फुटवियर को अपने लिए सिलेक्ट कर सकते हैं |
Pearl jutti design
यह डिजाइन अक्सर यह महिलाएं पहनना काफी पसंद करती है और इस ने पर्ल को हाथों से लगाया गया है जिसके साथ व्हाइट और गोल्डन कलर और पर्ल लगाया गया है ऐसे जूते आपको मार्केट में ₹500 के आसपास में आसानी से मिल जाएंगे आप इसे किसी भी फंक्शन के लिए ट्राई कर सकते हैं और इसे पटियाला सूट के साथ ही आप अनारकली सूट के साथ भी से स्टाइल कर सकते हैं |
Multicolour jutti design
अभी हाफ जूते काफी फैशन में चल रहे हैं और अगर अभी अपने लिए कुछ ट्रेंडी डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो ट्राई कर सकते हैं मल्टी कलर की जूती को एक काफी प्यारी और यूनिक डिजाइन है साथ ही इस पर एंब्रॉयडरी का काम किया गया है और इसके लिए कलर काफी अच्छा चुना गया है और ऐसे जूते आपको मार्केट में 300 से लेकर 600 के बीच में आसानी से मिल जाएंगे और इस तरह के जूती को आप जींस से लेकर सूट के साथ ही पहन सकती है और मल्टी कलर जूती में आपको कई सारे वैरायटी मार्केट में देखने को मिल जाएंगे |
Embroidery jutti design
एंब्रॉयडरी वर्क देखने में हैवी जरूर लगता है लेकिन यह सबसे सिंपल लुक देने वाला डिजाइन है अगर आप भी अपने लुक को मिनिमल और सिंपल दिखाना चाहते हैं तो ट्राई कर सकते हैं यह कढ़ाई वर्क एंब्रॉयडरी एलिगेंट लुक देने वाली जूती|
Flower jutti design
ज्यादा अगर चटक वाले जूतियां आपको पहनना पसंद नहीं है तो आप अपने लिए इस का ले सकते हैं यह फ्लावर वाले जूती को आजकल यह भी काफी चलन में है और इसमें आपको कई सारे फूल वाले डिजाइन और कलर देखने को आसानी से मिल जाएंगे और आप इसे अलग-अलग पैटर्न वाले डिजाइन को ले सकते हैं यह आपको 500 के आसपास में मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे या फिर इसे आप ऑनलाइन से भी खरीद सकते हैं |
Read more….
- Potli bags design latest: साड़ी और सूट पर फबने वाले 14 पोटली बैग्स का डिजाइन
-
Saree Tips for short height women: अगर आपकी हाइट है छोटी तो साड़ी पहनते समय रखें 7 बातों का खयाल
Fancy panjabi jutti design
इस तरह का डिजाइन देखने में काफी स्टाइलिश और एलिगेंट लगते हैं साथ ही आप शादी पार्टी के लिए लाल या फिर मेहरून आउटफिट को स्टाइल कर रहे हैं तो आप उसके साथ यह कलर को स्टाइल कर सकते हैं इसमें काफी प्यारा सा वर्क किया गया है और यह जो की स्पेशल शादी पार्टी के लिए महिलाएं खूब पसंद करती है और साथ ही से स्टाइल भी करती है |
Kundan jutti design
अगर आप चाहते हैं सबसे अलग और कुछ नहीं न्यू जूती को ट्राई करना तो आप अपने लिए कुंदन वर्क वाले जूते को ले सकते हैं यह काफी फैशनेबल डिजाइन है और आप इस कलर के जूते को लेते हैं तो लगभग हर कलर के आउटफिट के साथ आसानी से पहन सकते हैं खासकर दुल्हन अपने लिए इस तरह की जूती को आसानी से ले सकते हैं दुल्हन पर काफी अच्छी लगेगी|
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह जूती डिजाइन आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपने दोस्तों और फैमिली में शेयर करें साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर जरूर बताएं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||