Party wear handbags
जैसा कि अभी शादी का सीजन शुरू हो चुका है और सभी के घर में शादी का निमंत्रण लगभग आया ही है और अगर आप ही किसी शादी में जाने के बारे में सोच रहे हैं और चाहते हैं कुछ स्टाइलिश सा बैग और क्लच को कैरी करना जो कि आपको फैंसी लुक दे साथ ही जो भी देखे उसकी नजर टिकी रह जाए तो यहां पर कुछ ऐसे क्लच की डिजाइन ( Party wear handbags ) दिखाएंगे जो की देखने वाली देखते ही रह जाएंगे क्योंकि काफी स्टाइलिश हैंडबैग है |
handbags
लड़कियां एवं महिलाओं को हैंडबैग्स काफी पसंद होते हैं और महिलाएं के पास अच्छा खासा इसका कलेक्शन भी होता है और महिलाएं रोजाना इस्तेमाल के साथ ही पार्टी में कुछ अलग सा स्टाइल करती है जो की बढ़िया स्टाइलिश हो अगर आप ही लेने के बारे में सोच रहे हैं जो स्टाइलिश बैग आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा दे तो यहां पर आपको बेहद अट्रैक्टिव डिजाइन देखने को मिल जाएगी बहुत ही कुल और सुंदर लगते हैं और सभी हैंडबैग्स आपको 1500 के अंदर में मिल जाएंगे यहां पर दिए गए सभी बैंक्स पार्टी वियर है जो की क्वालिटी भी काफी बढ़िया है |
Mini Korean handbags
लड़कियों के बीच में कोरियन मिनी हैंडबैग अभी काफी पॉप्युलर हो रहे हैं अगर आपको भी मिनी हैंडबैग पसंद है तो आपने इसके लिए इस तरह के हैंडबैग ले सकते हैं और इसे आप दो तरह से स्टाइल कर सकते हैं काफी अच्छी है |
Beautiful clutch design
अगर आपकी रिसेप्शन है या फिर कोई आने पार्टी में आप जा रहे हैं और चाहते हैं सबसे अलग और यूनिक दिखाना तो आप ट्राई कर सकते हैं यह ब्यूटीफुल क्लच यह काफी फैशनेबल डिजाइन है और देखने वाले की आंखें फटी की फटी रह जाएगी क्योंकि यह क्लच है जो बहुत ही प्यारा है आपको ऑनलाइन मार्केट में भी मिल जाएंगे इसमें काफी प्यारा सा फ्लावर को अटैच किया गया है आप किसी पार्टी साड़ी साथ इस स्टाइल कर सकते हैं और यह आपके लुक में चार चांद लगा देंगे |
Transparent handbags
काफी लड़कियों को कोरियन हैंडबैग्स काफी पसंद है और कोरियन बाग में अभी ट्रांसपेरेंट हैंडबैग का चलन है, तो ट्राई करे ये कोरियन ट्रांसपेरेंट हैंडबैग जो कि कुल लुक देगी
Read more….
- Potli bags design latest: साड़ी और सूट पर फबने वाले 14 पोटली बैग्स का डिजाइन
-
Saree Tips for short height women: अगर आपकी हाइट है छोटी तो साड़ी पहनते समय रखें 7 बातों का खयाल
Beautiful Perl handbags
आप यह ब्यूटीफुल सा पर्ल बैग्स को स्टाइल कर सकते हैं और यह पूरे पर्ल से बनाया जाता है क्योंकि काफी सुंदर लगती है और यह हैंडबैग वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट सभी पर खूबसूरत लगते हैं अगर आपको यह पसंद है तो यह एक बेहतरीन भी है और यह हैंडबैग्स शादी में आकर्षक लगते है और इसे किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से पहना जा सकती है चाहे अब कोई पार्टी में जा रहे हैं या फिर इवेंट में हमेशा ही आपको एक खूबसूरत लुक देगा और इसकी साइन जो होती है वह की लुक को बेमिसाल दिखती है |
Pearl handbags for girls
लड़कियां अपने लिए पिंक कलर में कुछ ऐसी हैंड बैग्स ढूंढ रही है जिसमें थोड़ा बहुत पर्ल भी अटैच हो तो आपके लिए इस तरह का बैग एकदम परफेक्ट हो सकती है यह काफी सुंदर है और यह फैंसी लुक के साथ ही आकर्षक बनाएगी यह वाइट पर्ल को अटैच किया गया है और यह आपको रॉयल लुक देती है आप शादी पार्टी किसी भी खास मौके पर स्टाइल कर सकते हैं और खासकर कोई आप नाइट पार्टी में जाए तो उनके लिए भी है आपके लुक में चार चांद लगा देगी |
Potli Perl handbags
इंगेजमेंट पार्टी हो या फिर वेडिंग पार्टी अभी पोटली में का काफी डिमांड में चल रहा है और आप भी अपने लिए पोटली बैग्स खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ले सकते हैं पर्ल वाले पोटली बैग काफी फैशनेबल लगते हैं साथ ही अभी यह सोशल मीडिया पर भी काफी पॉप्युलर हो रही है तो ट्राई कर सकते हैं |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह पार्टी वियर हैंडबैग्स ( Party wear handbags ) आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपनी फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर जरूर बताएं इसी तरीके से और सारे फैशन और लाइफ स्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||
( Image credit pinterest )