Papaya & Honey Face Pack
पपीता और शहद का फेस पैक चेहरे को चमकदार और मुलायम बनाते हैं और साथ ही इस प्राकृतिक फेस पैक से आपकी चेहरा हमेशा ही सुंदर और स्वस्थ रहती है, आपने कई तरह के फेस पैक ( Papaya & Honey Face Pack ) चेहरे पर अप्लाई किया होगा लेकिन क्या आपने पपीता और शहद का फेस पैक ( Face Pack ) बनाकर लगाया है, अगर जवाब है नहीं तो एक बार इसे जरूर लगाए यह फेस पैक साथ ही कई सारे समस्या से छुटकारा दिलाता है |
Face Pack
आजकल के इस बीजी लाइफ स्टाइल में हमारी त्वचा को निखारने के लिए समय ही नहीं मिल पाता है, लेकिन आप प्रकृतिक यानी की घरेलू नुस्खे से अपने चेहरे को ग्लोइंग बना सकते हैं, और अगर आपकी त्वचा बेजान हो गई है तो इस फेस पैक ( Face Pack ) को जरूर अप्लाई करें और साथ यह फेस पैक त्वचा की झुरिया को भी कम करने में आपकी मदद करते हैं, और साथ ही नमक और चमकदार साथ ही स्वस्थ बनाता है |
पपीता और शहद पैक के फायदे:
- पपीता में एंटी ऑक्सीडेंट और विटामिन सी पाए जाते हैं जो की त्वचा बचाते हैं, और साथ ही हमारे चेहरे को प्राकृतिक तरीके से ग्लोइंग और हेल्दी बनाते हैं |
- और शहद त्वचा को नमी बनाने में मदद करता है और जिस स्किन चमकदार और नरम दिखती है |
- स्किन की झुरिया को समस्या है, तो उसे खत्म करने का काम करता है क्योंकि इस फेस पैक में विटामिन ए मौजूद होती है जो की त्वचा की झुर्रियां को कम करने में मदद करता है और साथ ही फिर से स्वस्थ और जावा बनता है |
पपीता और शहद पैक बनाने की विधि: ( Papaya & Honey Face Pack )
सामग्री:
- 2 बड़े चम्मच पपीता का प्यूरी
- 1 बड़ा चम्मच शहद
- 1 बड़ा चम्मच दही (वैकल्पिक)
Read more…..
- Easy Hair Fall Remedies: लगातार झड़ते बालों से हैं परेशान, तो अपनाएं ये 4 कारगर नुस्खे,
Best hair care tips for girls: बालों को शाइनी और मजबूत बनाते हैं, ये 5 घरेलू नुस्खे ||
विधि:
- सबसे पहले पका हुआ पपीता ले और पपीता को मैश कर दे या फिर मिक्सी ग्राइंडर में डालकर इस पीस ले और एक सा भी कटोरा ले और कटोरी में एक बड़े चम्मच मैश किया हुआ पपीता डालें.
- अब दो चम्मच शहद को ऐड करे और दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर दे और अगर आप चाहे तो दही भी ऐड कर सकते हैं, दही वैकल्पिक है |
- इन तीनों चीजों को डालने के बाद इसे अच्छी तरह से मिक्स करके इसका पैक बना ले और अब इस पैक को चेहरे पर लगाया
- 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दे और फिर तय समय के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो ले और फिर फेस को सुख ले |
- इस फेस को आप हफ्ते कम से कम 1 से 2 बार जरूर लगाए यह त्वचा को ग्लोइंग बनाने में आपकी मदद करेंगे |
टिप्स:
- पपीता को मैश ( Papaya & Honey Face Pack ) करने के बाद सबसे पहले पपीता में जो भी बीज है,उसे निकल ले फिर पपीता को मैश करें |
- और यदि आप चाहे तो शहद की जगह गुलाब जल या फिर नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं, नींबू के रस में काफी कारगर होते हैं, स्किन के लिए |
- इस फेस पैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकते हैं अगर आप इस फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको मार्केट से फेस पैक खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी |
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है, कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपनी फैमिली और फ्रेंड में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी लाइक कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं इसी तरह के और सारे ब्यूटी से रिलेटेड जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||