New latkan design
अगर आप भी अपनी ब्लाउज में लगाने के लिए कुछ आकर्षक लुक देने वाली लटकन की लेटेस्ट डिजाइन ( New latkan design ) ढूंढ रहे हैं तो यहां पर हमको काफी सुंदर और यूनिक लटकन की डिजाइन दिखाएंगे आप लहंगे के बैकलेस ब्लाउज हो या फिर साड़ी के ब्लाउज चार चांद लगा देंगे यह खूबसूरत लटकन के डिजाइन और इसका भी काफी फैशन भी चल रहा है |
latkan design
हमेशा ही शादी पार्टी में सभी महिलाएं लहंगा पहनना ज्यादा पसंद करते हैं और ऐसे में लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का भी फॉलो करना पसंद करते हैं तो आप भी अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए ट्रेंड को फॉलो करते हैं तो वैसे तो आप लहंगा के ब्लाउज हो या फिर साड़ी के ब्लाउज में कई तरह के स्टाइल के लटकन देखने को मिल जाएंगे मार्केट में लेकिन इस तरह के लटकन लुक में चार चांद लगा दे देंगे साथी सिंपल ब्लाउज में भी यह लटकन बहुत ही ज्यादा प्यारे लगते हैं और जब भी हम लटकन का चुनाव करते हैं तो लहंगा के ब्लाउज का पैटर्न के अनुसार चुनाव करते हैं तो लिए इन लेटेस्ट लटकन डिजाइन देखते हैं |
Handmade latkan design
अगर आपके पास समय काम है और आप मार्केट से लटकन खरीद कर नहीं लाए हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि ब्लाउज या फिर लहंगे में कैसा लटकन लगाए तो आप ब्लाउज के कपड़े से इस तरीके से लटकन बना सकते हैं यह हैंडमेड लटकन काफी कम प्राइस में आप बना सकते हैं आपको पैसा खर्च करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी बहुत ही अच्छी और यूनिक लटकन है |
Potli latkan design
पोटली लटकन का अभी काफी ट्रेंड है और अगर आपको भी पसंद है तो इस तरीके से पोटली को बनाकर इसमें एक ही करके मोती को लगा सकते हैं बहुत ही सुंदर लगती है इस तरीके के लटकन अगर बनाएंगे तो लगेगा की मार्केट से खरीद को लटकन है लेकिन आप काफी कम खर्चे में इस तरीके से बना सकते हैं बहुत ही अच्छी लगती है आप इसमें दो या फिर तीन लेयर बना सकते हैं |
kauri shell latkan design
कौड़ी सेल काफी सुंदर लगती है और इसका इयरिंग्स से लेकर नेकलेस बहुत ही प्यारे लगते हैं और अगर आपको भी पसंद है तो आप इस तरीके के लटकन को अनारकली सूट में लगवा सकते हैं बहुत ही सुंदर लगती है या फिर सूट में भी काफी सुंदर लगती है यह कौड़ी सेल लटकन का भी काफी क्रेज भी चल रहा है लड़कियों के बीच में |
Read more….
- Modern blouse designs: आजकल महिलाएं काफी पसंद आ रही है ये 10 प्रीटी ब्लाउज डिजाइन
-
Modern blouse designs for saree: शादी हो या त्योहार ब्लाउज की 12+ डिजाइन रॉयल लुक देगी|
Perl latkan design
ऐसी कोई लहंगा है जो कि आप शादी पहनने के लिए खरीदे हुए हैं और अभी तक अपने लटकन को सेलेक्ट नहीं कर पाए हैं तो आप मार्केट से खरीद कर ला नहीं सकते हैं और कपड़े में इस तरीके से लगवा सकते हैं और कपड़े की या लड़का बहुत ही सुंदर है साथ ही यह आपके लहंगे से मैच भी करेंगे तो आप इसमें कुछ सुंदर सा पर्ल को लगवा सकते हैं बहुत ही फैशनेबल लगती है |
Mirror work lase latkan design
मिरर वर्क का ब्लाउज के लिए आप लहंगा को लेकर काफी कन्फ्यूज है कि ब्लाउज में क्या लगाए तो आप मिरर वर्क में इस तरीके से मिरर वर्क वाली लटकन को खरीद सकते हैं यह मिरर ब्लाउज बहुत ही सुंदर लगती है क्योंकि होता यह है की साड़ी या फिर ब्लाउज होती है उसमें कोई भी लटकन जल्दी से अच्छी नहीं लगती है तो आप उसे तरीके से आप यह लटकन को लगा सकते हैं काफी फैशनेबल और यूनिक लटकन है |
सारांश
तो यह कुछ लटकन की लेटेस्ट डिजाइन हमें उम्मीद है कि यह दीजिए और आपको पसंद आई होगी और आप इस डिजाइन को ट्राई करना चाहेंगे अगर आपके डिजाइन पसंद है तो प्लीज कमेंट में लिखकर जरूर बताइएगा साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर जरूर बताएं इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
( Image credit pinterest )