natural glow at home
टमाटर का इस्तेमाल करके चेहरे को ग्लोइंग कर सकते हैं और अपने गाल को भी गुलाबी पाएंगे टमाटर का इस्तेमाल से और आज के इस पोस्ट में जाने कैसे आप टमाटर को स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं, और इसे लगाकर अपने स्किन को हेल्दी और चमकदार बना सकते हैं और इस टिप्स से आपके गाल में गुलाबी होगी तो चलिए जानते हैं?
natural glow
टमाटर को हम चटनी या फिर सब्जी में अधिकतर इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह खाने के साथ ही चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, और अगर आप चाहते हैं अपनी स्किन को यानी की गाल को गुलाबी और चेहरे में निखार लाना तो टमाटर ( natural glow at home ) आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है इस आर्टिकल में हम जानेंगे कैसे आप टमाटर का इस्तेमाल करके नेचुरल ग्लो को पा सकते हैं |
टमाटर से चेहरा चमकाएं
यदि आप चाहते हैं कि आपका चेहरा नेचुरल ग्लो करें तो टमाटर बहुत ही फायदेमंद हो सकता है और टमाटर को आप सीधे अपने चेहरे पर लगे और इसके लिए सबसे पहले एक ताजा टमाटर को ले और टमाटर को बीच में से कट कर दे और इसे आप हल्के हाथों से अपने चेहरे पर रगड़े और इसे कम से कम 10 मिनट तक रहने दे और फिर अपने चेहरे को पानी से धो ले यह टिप्स आपको स्किन में एक नेचुरल ग्लो देगा |
टमाटर से पाएं गुलाबी गाल
गाल को गुलाबी बनाने के लिए टमाटर एक बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि टमाटर में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट पाए जाते हैं जो कि हमारे स्किन को हल्का और चमकदार बनते हैं और टमाटर के रस में आप बस थोड़ा सा शहद को मिलकर अपने चेहरे पर लगाएं और इसे कम से कम अपने चेहरे पर 15 मिनट रहने दे और फिर अपने चेहरे को धो ले इसे आप नियमित रूप से इस्तेमाल करें इससे आपकी स्किन गुलाबी और चमकदार जल्द हो जाएंगे |
Read more….
- honey skin care tips: त्वचा के लिए वरदान है शहद, जानें 3 क्या है उपयोग करने का सही तरीका ||
-
Tomato For Glowing Skin: टमाटर से स्किन करेगी ग्लो बस रोजाना करना पड़ेगा ये 3 काम ||
टमाटर से स्किन को साफ करें
टमाटर आपको स्किन को न सिर्फ चमक लाता है बल्कि अगर आपकी स्किन में डेड सेल्स है या फिर गंदगी जम गई है तो उसे भी हटाने में मदद करता है यदि आपकी स्किन में भी दाग धब्बे की समस्या है, तो आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए टमाटर के पल्प से कम कर सकते हैं टमाटर के पल्प में नींबू का रस मिलाएं और इसे आप अपने चेहरे पर लगाएं और ऐसा करने से आपके चेहरे के दाग धब्बे दूर रहेंगे और स्किन भी साफ होगा |
टमाटर का फेस पैक
टमाटर से आप फेस पैक तैयार कर सकते हैं और इसे बनाना बहुत ही आसान है सबसे पहले टमाटर के पल्प ले और उसमें थोड़ा सा बेसन को मिला ले और दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर ले और इसका एक पेस्ट को तैयार कर ले और इस फेस पैक ( natural glow at home ) को चेहरे पर लगाएं और जब चेहरे पर सुख जाए तो ठंडा पानी से चेहरे के धो लें यह फेस पैक आपकी चेहरे को टाइट करेगा साथ में चेहरा में निखार लाने का काम करेगा |
natural glow at home: हमें उम्मीद है कि यह टमाटर स्किन केयर टिप्स आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको यह टिप्स पसंद आए तो फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें और यह आर्टिकल कैसी लगी कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!